बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ एवं जदयू के संयुक्त तत्वाधान में किसानों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा
बाँदा,26 दिसंबर 2022।बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ ने किसानों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल को सौंपा।किसानों की 7 सूत्रीय मांगे निम्न प्रकार से हैं- 1-निजी नलकूपों का विद्युत बिल माफ किया जाए व तत्काल प्रभाव से नोटिस व आर०सी० वापस की जाए। 2-खाद बीज की बकाया धनराशि सोसाइटी का ऋण माफ किया जाए एवं वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए। 3-जनपद बांदा के सभी ब्लॉकों में किसान भाइयों को जल्द से जल्द उचित मात्रा में खाद की व्यवस्था कराई जाए। 4-लागत श्रम के मुताबिक समर्थन मूल्य जारी किए जाए व एमएसपी पर गारंटी का कानून बनाया जाए। 5-धान विक्रय केंद्रों में रोस्टर लगाए जाएं व रोस्टर के हिसाब से समस्त किसानों की खरीदी की जाए तथा किसानों की फसलों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। 6-किसानों की निजी नलकूपों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए व निजी नलकूपों में विद्युत मीटर लगाने से रोका जाए। 7-बुंदेलखंड क्षेत्र में किसानों की जलभराव के कारण जो खेती की बुवाई नहीं हो पाई है इसका अपने प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से जल्द से जल्द सर्वे करा कर उनको उचित मुआवजा दिया जाए।ज्ञापन सौंपते हुए किसान नेता प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश सिंह पटेल ने कहा,कि जमीनी स्तर पर किसान मर रहा है एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार निरंजन ने कहा है,कि शासन प्रशासन की जो योजनाएं चल रही हैं वह जमीनी स्तर पर शून्य है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद करवरिया ने कहा है, कि यदि 15 दिन के अंदर किसानों की मांगे पूरी नहीं होती है,तो बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान रोड चक्का जाम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद करवरिया, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार निरंजन, राष्ट्रीय सचिव तीरथ पटेल, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर उमा सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनीष यादव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट सत्येंद्र प्रकाश खरे, राष्ट्रीय सचिव अवधेश शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश सिंह पटेल, प्रदेश महामंत्री दयाराम निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार दिवाकर, प्रदेश सचिव बृजेश शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र तिवारी, जिला प्रभारी वरदानी प्रजापति, जिला अध्यक्ष अमित सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू वाला, जिला सचिव सुमन तिवारी जिला महासचिव जीतू सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद प्रजापति,वरिष्ठ समाज सेविका शालिनी सिंह पटेल वरिष्ठ समाजसेवी बोधगया पूर्व प्रधान मिलाथू अशोक पटेल, विनय सिंह पटेल, राजू तिवारी, एडवोकेट सुरेश कुमार निषाद, चंद्रशेखर प्रधान, वरिष्ठ समाजसेवीका जानकी देवी, शिव बाबू गोस्वामी, राम सजीवन, राम रतन, मानसिंह, पंकज पटेल मुख्य रूप से एवं भारी संख्या में बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान भाई उपस्थित रहे।
ब्रिटिश काल से चल रही पैसेंजर ट्रेन का फूल मालाओं से हुआ स्वागत
बाँदा/अतर्रा।ब्रिटिश काल से चल रही इलाहाबाद झांसी पैसेंजर ट्रेन व ड्राइवर,परिचालक व गार्ड को अतर्रा रेलवे स्टेशन में फूल मालाओं से स्वागत कर मुंह मीठा कराया। ब्रिटिश शासन काल से चल रही कस्बे में यह अनूठी परंपरा। उक्त ट्रेन जब पहली बार रेलवे स्टेशन पर कस्बे के प्लेटफार्म पर रुकी जिसपर बिंदा प्रसाद ने माला पहनाई थी तब से चल रही है यह अनोखी परंपरा,कस्बे के किस्मस दिवस बड़े दिन पर विविध कार्यक्रम होते रहते हैं लेकिन आज का दिन कस्बे में बने रेलवे स्टेशन के लिए खास होता है,आज के दिन यहां का नजारा ही कुछ बदला होता है हाथों में सैकड़ों लोग फूल माला व मिठाइयां लेकर प्लेटफॉर्म इलाहाबाद झांसी पैसेंजर का इंतजार कर रहे होते है जैसे ही पैसेंजर ट्रेन नजर आती है सैकड़ों लोग यहां फूल माला लेकर इंजन को दुल्हन की तरह सजा देते हैं इसी क्रम को जारी रखते हुए विगत वर्षों की भांति बिंदा बाबा के नाती राम जी खेंगर के नेतृत्व में लोगों ने रेलवे स्टेशन पर इलाहाबाद झांसी पैसेंजर जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुंची फूल मालाओं से इंजन का डिब्बा को सजा दिया साथ ही पूजा पाठ कर आरती कर प्रसाद व मिठाई बाट नारियल तोड़ गाड़ी चालक मुरली मनोहर सिंह व सहायक चालक देव कुमार को माला पहनाकर स्वागत कर मुंह मीठा कराया साथ ही गार्ड डाल चन्द्र व रेलवे स्टेशन प्रबंधक आरपी मिश्रा को भी माला पहनाई। माला के साथ गुलाब का फूल देकर लोगों को रिझाया अतर्रा स्टेशन गाड़ियों में लोगों के साथ छात्रों के व्यवहार को लेकर तरह-तरह की चर्चा पर रहता रहा है लेकिन आज के दिन जब लोग इस स्टेशन से निकलते हैं तो आश्चर्यचकित हो जाते हैं क्योंकि पिछले कुछ वर्षों को छोड़ दे तो यहां का स्टेशन छात्रों के कारण चर्चा में रहा है। बताया जाता है कि जब ब्रिटिश शासन के समय अतर्रा स्टेशन से पहली गुजरने वाली ट्रेन झांसी इलाहाबाद पैसेंजर ही गुजरी जिसका स्वागत सुदामापुरी के बिंदा प्रसाद उर्फ भोले बाबा ने स्वागत किया जिसको लेकर तब से इसे खेगर समुदाय के लोग कार्यक्रम करते चले आ रहे हैं और आज बिंदा प्रसाद की तीसरी पीढ़ी के राम जी खेंगार कार्यक्रम को लगातार आयोजित कर रहे हैं कार्यक्रम के दौरान सहयोगी नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश गुप्ता कांग्रेस जिला महासचिव सूरज बाजपेई पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अर्जुन मिश्रा पूर्व नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता(बाबा) कैलाश बाजपेई सोम चन्द जाटव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ठंड से किसान की हुई मौत
बाँदा।रात्रि में खेत में पानी लगाने गए किसान की सर्दी से हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचे।वहाँ इलाज से आराम न मिलने पर वह उसे लेकर ग्वालियर चले गए।जहाँ रविवार को उसकी मौत हो गई। गिरवां थाना क्षेत्र मलेहरा निवादा गांव निवासी मुन्ना (52) अपने खेत में मटर बोए थे।
शुक्रवार की रात वह खेत में पानी लगाने गए थे।यहाँ उनकी हालत बिगड़ गई।शनिवार को सुबह परिजन उसे लेकर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचे।वहाँ उसका इलाज किया गया, लेकिन आराम न मिलने पर परिजन उसे लेकर झांसी गए,वहाँ से ग्वालियर में भी दिखाया।इस दौरान उसकी मौत हो गई।परिजन एबुंलेंस से शव लेकर गांव गए हैं।मृतक के पुत्र नवल किशोर ने बताया,कि उनके 12 बीघा जमीन है।उसने सर्दी लगने से मौत होने की आशंका जताई है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय ने सुशासन दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया आयोजन
बाँदा।सुशासन दिवस के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, की चित्र प्रदर्शनी का आज इंटर मिडिएट कॉलेज तिन्दवारा में राजकीय एलोपेथिक मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने उद्घाटन किया।बच्चों और स्थानीय लोगों को सुशासन दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस चित्र प्रदर्शनी व जागरूकता कार्यक्रम में अमर बलिदानियों व आजादी के गुमनाम नायकों के बारे में चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से विस्तार से बताया जा रहा है।बच्चों के सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत विषय आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर सही जवाब देने वाले 15 मेधावियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा फीता काट कर किया गया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे जीवन में जो चाहे बन सकते हैं। जरूरत सिर्फ कठोर परिश्रम की होती है। जीवन में जो हार नहीं मानता वो महान बनता है। हमसब को अपने आजादी के आंदोलन के बारे में अवश्य जानना चाहिए और आज का दिन विशेष है क्योंकि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिवस है। हम सबको उनके आदर्शों पर चल एक महान देश का निर्माण करना है। चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए उन्होने कहा कि इस चित्र प्रदर्शनी को प्रत्येक बच्चे को ध्यान से पढ़ना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती विनोद जैन,पूर्व चेयरमैन, बांदा नगर पालिका, ने कहा कि हमारा महान स्वतंत्रता आंदोलन जो 1857 में शुरू हुआ था। उसमें बांदा स्थित ऐतिहासिक भूरागढ़ किले का बहुत ही अहम किरदार था। आज अटल जी का जन्मदिवस है। हमें उनके दिखाए पथ पर चलकर देश को आगे बढ़ाना है।अपने संबोधन में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि हार न मानना ही पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई का जीवन दर्शन है।आजादी के इस अमृत महोत्सव वर्ष में हम सब को मिलकर अपने देश को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।इस अवसर पर संत राम राजपूत, ग्राम प्रधान, तिन्दवारा, ने कहा कि हम इस पुण्य अवसर पर देश के महान स्वाधीनता संग्राम में अपने आपको आहूत करने वाले, देश को नेतृत्व देने वाले सभी महान विभूतियों को कोटि कोटि नमन व वंदन करते हैं।कार्यक्रम में जादूगर आरसी योगा एंड पार्टी व जादूगर बुद्ध विलास एंड पार्टी द्वारा जादू के माध्यम से बच्चों व स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया।साथ ही ग्रामीणों के लिए चित्र प्रदर्शनी स्थल पर स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया। जिससे लोगों को मुफ्त में दवा बांटी गई व स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक किया गया। इसी कार्यक्रम में स्वतंत्रता के 75 वर्षों के उत्सव के अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर 15 प्रतिभागियों को सही जवाब देने पर विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में पूछे गए सभी सवाल देश के स्वतंत्रता संग्राम व आजाद भारत के महत्व से जुड़े हुए थे।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता थे इरफान, आकांक्षा नामदेव, सर्वेश कुमार,आर्शी,अंशु,रामा,शिवांश, प्रतीक्षा, बलराम, उमेश, हितांशु, बृजेश, निधि मिश्रा, रागिनी शुक्ल व महेंद्र सिंह वर्मा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे विभाग के तकनीकी सहायक अशोक कुमार विश्वकर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य धनराज,धनीराम राजपूत, योगेंद्र प्रताप सिंह,शैलेंद्र सिंह,राम रूप पाल व अन्य।
विहिप द्वारा हिन्दू रक्षा दिवस पर किया गया महाआरती का आयोजन
बाँदा।विश्व हिन्दू परिषद जिला बाँदा के तत्वावधान नगर के महेश्वरी देवी मन्दिर में हिन्दू रक्षा दिवस के रूप में महाआरती का आयोजन किया गया।वि०हि०प० जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी ने बताया,कि विहिप द्वारा 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक देशव्यापी आंदोलन चलाकर हिन्दू रक्षा दिवस के रूप में धर्मांतरण रोकने हेतु अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में आज महेश्वरी देवी मन्दिर चौक में महाआरती का आयोजन किया गया है यह क्रम निरन्तर 31 दिसम्बर तक चलता रहेगा।जिला उपाध्यक्ष प्रकाश त्रिपाठी ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिन्दू समाज को जागरूक करने का है।इस दौरान प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गावाहनी जिला बाँदा के प्रमुख पदाधिकारी करुणा रैकवार,रंजना श्रीवास्तव,ऋतंभरा तिवारी,सरोजनी सोनी,रेखा भटनागर,निधि धुरिया,राकेश चौरसिया,विश्राम कुमार धुरिया,महेन्द्र चौहान,सनी धुरिया,मनीष मंगल,देवराज राजूपत,विवेक खरे,शिवांश ठाकुर,सचिन सोनकर,अक्षत रूपोलिहा,विमल निगम,कृष्णा जी,सुमित सोनी सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गौरक्षा समिति द्वारा शंखनाद और उद्घोष
के साथ की गई माँ केन की महाआरती
बाँदा,21 दिसंबर 2022।विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया,कि नदियों में गंगा माँ को सबसे पवित्र और पूजनीय माना जाता है और यही कारण है कि लोग दूर-दूर से गंगा नदी में स्नान करने हैं जाते हैं,माना जाता है कि गंगा नदी में स्नान करने से अपनों के सहारे पाप भी धुल जाते हैं,गंगा नदी में स्नान करने के अलावा जिस चीज को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है वह है आरती, आरती चाहे जिस नदी की हो आरती उसे देखने से मन भक्ति के रस में सराबोर हो जाता है,माँ की जल आरती को देखने के लिए शहर से नहीं बल्कि जनपद से लगे गाँव से भी भक्त आते हैं,इसी कड़ी में मंगलवार संध्या को केन नदी के सेंटर पर प्रत्येक सप्ताह की भांति घाट में माँ केन जल की आरती का भव्य आयोजन किया गया आस्था वालों ने शंखनाद डमरु झांझ मंजीरा और ताली बजा कर आरती की आरती के पश्चात हर हर महादेव के साथ हर हर गंगे जय श्री राम का उद्घोष कर सब के स्वास्थ्य की मंगल की कामना की गई के जल भक्त माँ केन की आरती उतारकर माँ केन के जल से आशीर्वाद प्राप्त किया अंत में भक्तों से प्रस्थान करते वक्त जिला अध्यक्ष ने अनुरोध किया,कि प्लास्टिक कचरा लोगों की सेहत के साथ-साथ पर्यावरण बिगाड़ रहा है आज बड़ी बड़ी समस्याएं बनकर उभरी है शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र बचा है जो इसे प्रभावित न हुआ हो आप लोग भी अपने अपने क्षेत्रों में प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु लोगों को जागरूक करें,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राम गोपाल साहू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मछंदर सिंह कहार उपस्थित कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला कोषाध्यक्ष प्रेम गुप्ता जिला मंत्री महेश प्रसाद गुप्ता मौजूद रहे।
कोहरा देख किसानों को फसलों की सताने लगी चिंता
बाँदा/अतर्रा। बदलते मौसम वह कोहरे की पहली शुरुआत से तिलहन एवं दलहन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। अबकी बार खेतों में सरसों की फसल देख फूले नहीं समा रहे किसान मौसम के बदलाव से चिंतित नजर आ रहे हैं। सोमवार को मौसम का पहला कोहरा देख तिलहन एवं दलहन उत्पादक किसानों को पैदावार पर प्रतिकूल प्रभाव का डर सताने लगा है।वर्तमान सत्र मैं अतर्रा व नरैनी तहसील क्षेत्र के फतेहगंज एरिया व अतर्रा ग्रामीण क्षेत्र में सरसों की बुवाई समय से हो जाने की वजह से खेतों में अच्छी फसल दिख रही थी किसान भी अच्छी फसल देख उत्साहित नजर आ रहे थे लेकिन सोमवार के दिन प्रातः काल से कोहरा होने से अब उन्हें जहां पैदावार पर प्रतिकूल प्रभाव के साथ फसल पर रोग का डर भी सता रहा है। फतेहगंज क्षेत्र के युवा किसान पीएन त्रिपाठी का कहना है कि गत वर्ष सरसों के मूल्य से आकर्षित होकर किसानों ने सरसों की बुवाई गत वर्षो की अपेक्षा अबकी बार कुछ ज्यादा रकबे में की थी सोचा था कि वर्तमान सत्र में शुष्क और गर्म मौसम सरसों फसल के अनुकूल रहा और कोई रोग भी न लगा तो अच्छा उत्पादन होगा और उसका अच्छा मूल्य भी मिलेगा। ग्राम पचोखर के पूर्व प्रधान व किसान लव कुश त्रिपाठी का कहना है कि वर्तमान सत्र के अक्टूबर माह में हुई बारिश के कारण किसानों को पलेवा करने की आवश्यकता नहीं हुई जिसके कारण समय से जुताई बुवाई किया था फसल भी बेहतर दिख रही है अगर मौसम ने साथ दिया तो सरसों के साथ गेहूं की फसल का भी उत्पादन व दलहन की पैदावार भी अच्छी होने के आसार हैं लेकिन सोमवार के दिन बदलते मौसम व पहली बार कोहरा पड़ने से सरसों की फसल का नुकसान होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। किसान शाकिर अली उर्फ बच्चा खान का कहना है कि कोहरे की वजह से तिलहन व दलहन की फसल में प्रतिकूल प्रभाव तो पड़ता ही है परागण प्रक्रिया बाधित होती है तथा सफेद फफूंदी का प्रकोप भी संभव है। युवा किसान राजेंद्र सिंह ने कहा है कि ऐसी हालात में फजीसाइट का प्रयोग करना चाहिए कृषि रक्षा इकाई पर अनुदान पर मिलता है।
सपा नेताओं ने किया अलाव जलाने व कंबल वितरण की मांग
बाँदा/अतर्रा। बीते 5 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से राहगीरों व आम आवाम को राहत दिलाने की दिशा में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौप सार्वजनिक स्थानों में अलाव लगवाने तथा कंबल वितरण किए जाने की मांग की है।सपा नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार दादू वरिष्ठ सपा नेता विवेक बिंदु तिवारी वाह छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय साहू सहित एक दर्जन पार्टी कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पहुंच उप जिला अधिकारी अतर्रा विकास यादव को ज्ञापन देते हुए नगर के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव लगवाए जाने एवं असहाय गरीबों को कंबल वितरण कर ठंड के मौसम में राहत प्रदान करने की मांग की है।
बांदा,राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती बीना गुप्ता को वेस्ट मटेरियल लकड़ी के स्वनिर्मित पेपर वेट भेंट करते हुए शोभाराम कश्यप बांदा।
तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामशरण प्रजापति व महासचिव रामचंद्र यादव के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन
बाँदा/बबेरू। उप जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया गया,कि जिलाधिकारी द्वारा 1 अगस्त 2022 को आदेशित किया गया कि तहसील मुख्यालय बबेरू में चकबंदी अधिकारी को न्यायालय संचालित हेतु आदेशित किया गया था।लेकिन चकबंदी अधिकारी बबेरू क्षेत्र के मुकदमों की पत्रावली 3 नवंबर 2022 को बांदा लेकर चले गए।जिस पर कार्रवाई हेतु 30/9/2022व 18/11/20 22 को उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन आज तक बबेरू में चकबंदी न्यायालय संचालित न करके चकबंदी अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना जानबूझकर करने से अधिवक्ताओं में आक्रोश हैं।राजस्व न्यायालय का बहिष्कार सांकेतिक रूप से 14/12/2022को अधिवक्ता संघ बबेरू द्वारा की गई इसके बावजूद भी चकबंदी अधिकारी की हठ धर्मिता के कारण एंव प्रशासन द्वारा अनसुनी करने से तहसील बार एशोसिएशन चकबंदी न्यायालय स्थापित कर वाद सुनवाई नही करते तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल राजस्व न्यायालयो की रहेगी।समय समय पर अधिवक्ता संघ लोकतांत्रिक तरीके से इस मांग को बुलंद करते रहेंगे।
कटिया मशीन चलाने से मना करने पर लाठी-डंडों से पीटकर कर दिया घायल
बाँदा/अतर्रा।मकान की दीवार से सटाकर कटिया मशीन चलाने से मना करने पर गांव के कई लोगों द्वारा लाठी-डंडों से पीटकर घायल करने की तहरीर थाना पुलिस में देने पर सात लोगों के खिलाफ धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया हैlथाना क्षेत्र पिण्डखर निवासी पीड़िता शांति पत्नी रामनरेश ने थाना पुलिस में दिए शिकायती पत्र मैं बताया कि पडोस के ही रहने वाले बृजभूषण, वासुदेव, सहित अन्य कटिया मशीन उनकी मकान की दीवार से सटाकर चला रहे थे,ऐसा करने से मना किया तो उक्त लोगों ने एकजुट होकर लाठी-डंडों से मारने लगे और जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़े हुए lपीड़िता शांति की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त बृजभूषण, बासुदेव, रामकेश, शिवबली, नरेश,अवधेश, महेश, के खिलाफ धारा 323, 147, में मुकदमा पंजीकृत किया हैl
ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज में छात्रों को ठंडे के प्रति किया गया जागरूक
योगासन करने पर दिया गया विशेष बल
बाँदा।ब्रह्म विज्ञान इ का अतर्रा बांदा में प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने शासन के पत्र का हवाला देकर ठण्ड से बचने के लिए बच्चों को जागरूक किया कि बढते हुए ठण्ड एवम् कोहरा को देखते हुए गर्म कपड़े पहने,सिर और कान भी ढके,जूते मोजे का प्रयोग करें, गर्म पेय पियें ठण्ड अधिक होने पर बाहर कम निकले, धूप और आग का सहारा ले, गुड,अदरक आजवाइन आदि का प्रयोग करें,अपने पशुओं को खुले स्थान पर न बांधे,प्रातः एवम् रात्रि में गर्म पानी पियें,मास्क का प्रयोग भी करें तथा प्रतिदिन व्यायाम करें जिससे आप सभी का जीवन सुरक्षित रहे इस तरह बच्चों को पीटी योगा कराते हुए जनमानस को संदेश दिया,अरुण कुमार, चेतराम,शान्तिभूषण यादव, गिरिजेश मिश्रा,कमलेश कुमार,राजेन्द्र कुमार,राजेश कुमार,मधु सविता,राममिलन यादव,संजीव मिश्रा,सुरेन्द्र शर्मा,सुरेश चंन्द्र, सुशील कुमार प्रेमलता आदि उपस्थित रहे।
भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाँदा आगमन पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत
बाँदा,20 दिसम्बर 2022।भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव का बीते दिवस बाँदा आगमन हुआ।उनके आगमन पर भाजपा समर्थक मंच के मंडल अध्यक्ष मुकेश शिवहरे,युवा मंच के मंडल अध्यक्ष नीरज निगम एवं जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य रूप से,फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष का भूरागढ़ रोड पर जोरदार स्वागत किया गया एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्री राम के जोर शोर के साथ नारे भी लगाए गए।स्वागत कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को केन पथ रोड स्थित भाजपा समर्थक मंच के जिला कार्यालय में लाया गया,जहाँ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान भाजपा समर्थक मंच के द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को सदस्यता पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव द्वारा बताया गया,कि आसन्न निकाय चुनावों के अंतर्गत हम लोगो द्वारा भ्रमण कार्यक्रम किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज बाँदा में आगमन हुआ है तथा भाजपा समर्थन मंच द्वारा आगामी चुनावों के अंतर्गत भावी रणनीति तैयारकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया जायेगा,ताकि प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो सके।
समाचार पत्र विक्रेता संघ के द्वारा क्रिकेट लीग मैच का किया गया आयोजन
प्रिंट मीडिया टीम को हराकर,विजेता टीम रही अखबार विक्रेता टीम
बाँदा।समाचार पत्र विक्रेता संघ के द्वारा प्रिंट मीडिया एवं अखबार वितरक के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया।जिसमें अखबार वितरक टीम विजेता रही तथा प्रिंट मीडिया 104 रन ही बना सकी और अखबार विक्रेता टीम 120 रनों का लक्ष्य दिया अखबार विक्रेता टीम 16 रनों से जीत गई।कार्यक्रम आयोजक समाचार पत्र विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजन हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम गोपाल साहू उपस्थित होकर कार्यक्रम की शुरुआत की और राम गोपाल साहू जी के द्वारा विजेता टीम और उप विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा सभी अखबार वरिष्ठ वितरक साथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उन्होंने बताया कि मैं हमेशा वितरक साथियों के लिए आगे आकर उनका सहयोग करूंगा और यह वितरक साथी सुबह 4 बजे उठकर सभी नगर वासियों के घरों में अखबार पहुंचाने काम करते हैं यह देश का चौथा स्तंभ है जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया,कि यह कार्यक्रम वितरक साथियों के बीच में हुए मतभेदों को दूर करने हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा और उन्होंने आगे बताया,कि सभी वितरक भाई एक दूसरे को सहयोग करें और आगे आकर संगठन को और मजबूत करें कार्यक्रम के दौरान उपस्थित संरक्षक राजकुमार गुप्ता जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता जिला महामंत्री अनिल राजपूत जिला कोषाध्यक्ष हबीब अहमद नंदकिशोर शिवहरे जी जिला मंत्री जयप्रकाश कबीर जिला मंत्री जफर जिला मीडिया प्रभारी मयंक शुक्ला आलोक प्रजापति रजनीश प्रजापति घासीराम निषाद विकास गुप्ता आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रोटी बैंक सोसाइटी द्वारा किया गया वस्त्र वितरण कार्यक्रम
बाँदा।रोटी बैंक सोसाइटी की टीम के संरक्षक शेख़ सादी जमा के संरक्षण में रिज़वान अली की मौजूदगी में राहुल अवस्थी जैविक किसान के नेतृत्व में पूर्व प्रधान ग्राम करछा छोटू गुप्ता के सहयोग से ग्राम प्रधान श्रीमती भूरी देवी की उपस्थिति में रोटी बैंक के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा ग्राम करछा के ग्रामीणों को गरम कपड़ों का वितरण किया गया।साथ ही ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों के लिए जागरूक किया गया।उक्त सामान पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।ग्रामीणों ने रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद से नवाज़ा।इस कार्यक्रम में हसमत अली उपाध्यक्ष,इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष,आरिफ़ निज़ामी शाखा प्रमुख आज़ाद नगर,ख़ुर्शीद खान सदस्य,अलीमुद्दीन सदस्य, शाहान अली सदस्य, नसीम मंसूरी ,रऊफ खान,अब्दुल रहमान, छोटे भईया, राज गुप्ता, बिलाल अहमद मंसूरी, राजकरन प्रधान पति आदि मौजूद रहें।
आत्महत्या की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन
बाँदा।आर0से0टी0 इलाहाबाद बैंक शाखा पंडित जे0एन0 डिग्री कॉलेज में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा आत्महत्या की रोकथाम पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 संपूर्णानंद मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।डॉ0 संपूर्णानंद मिश्रा द्वारा बताया गया,कि आत्महत्या का विचार आना अथवा आत्महत्या करने का प्रयास करना यह भी एक तरह से मानसिक रोग का लक्षण है।क्रोध, भय, चिता, अपराध बोध, उदासी या खुशी की लगातार अनुभूति,बार-बार गलत व नकारात्मक विचारों का आना भी इस बीमारी की ओर इशारा करता है।इसके लिए काउंसलिंग करवाएं साथ ही लगातार ऐसे विचार आने पर मनोरोग चिकित्सक या विशेषज्ञ से इलाज करवाएं।मनोरोग चिकित्सक डॉ0 हर दयाल ने बताया कि आत्महत्या के पीछे डिप्रेशन, बाइपोलर डिसऑर्डर, पर्सनालिटी डिसऑर्डर,अचानक किसी घटना का मानसिक असर और तनाव जैसी कई वजहें हैं, इस समस्या से जूझने वाले लोग अक्सर उदास रहते हैं और उसके मन में हर समय नकारात्मक ख्याल आते रहते हैं,कई बार ये अपने आप को परिस्थितियों के सामने इतना असहाय महसूस करते हैं कि उनके मन में आत्महत्या का ख्याल आने लगता है। उसके लिए मनोरोग चिकित्सक व विशेषज्ञ की सलाह अवश्य ले,क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ0 रिजवाना हाशमी ने बताया कि डिप्रेशन के शिकार व्यक्ति को अकेले नहीं रहना चाहिए. अपने दोस्तों और परिवार के लगातार संपर्क में रहें,अपनी समस्याओं पर चर्चा करें और खुलकर उनसे मदद मांगे,अकेलेपन से बचने के लिए, किताबें पढ़ें, योग करें, अच्छी नींद लें, शराब और ड्रग्स के सेवन से बचें. अगर आप किसी ऐसी मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं जिसके बारे में आप किसी से बात नहीं कर सकते तो,टॉक थेरेपी का सहारा लें और किसी मनोचिकित्सक से संपर्क करें। अनुश्रवण मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि ज्यादातर लोग किसी भी मानसिक समस्या को बीमारी नहीं मानते हैं और डॉक्टर से संपर्क करने से बचते हैं,यही वजह है कि डिप्रेशन की समस्या बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में तेजी से फैल रही है,जब मन में लगातार नकारात्मक और खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हों तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए,इसके अलावा अपने करीबी दोस्त या परिवार के सदस्यों से अपनी दिक्कतों के बारे में बात करनी चाहिए। कार्यशाला में दीपक कुमार शुक्ला ने उद्घोषक का कार्य किया साथ ही प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आरसेटी डायरेक्टर प्रकाश वीर ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में साइकाइट्रिक त्रिभुवन नाथ अनुपम त्रिपाठी अशोक कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।प्रशिक्षुओं से प्रश्नोत्तरी कर उन्हें पुरस्कृत किया गया।
किसान खाद लेने के लिए कड़कड़ाती ठंड में 3 बजे रात से लाइन में लगने को मजबूर
बाँदा समय से खराब ना मिलने के कारण किसान दर-दर भटक रहे हैं और उन्हें खाद लेने के लिए कड़कड़ाती ठंड में 3 बजे रात से ही लाइन में लगना पड़ रहा है।कालुकुआ चौंकी अंतर्गत,तिंदवारी रोड स्थित मंडी समिति में खाद लेंने के लिए किसान भीषण कड़ाके की सर्दी गलन,में 3 बजे रात से लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतज़ार कर रहे हैं,मगर लापरवाही बरत रहे हैं मंडी समिति के खाद वितरित करने वाले कर्मचारी, किसानों ने बताया,कि किसान यूरिया खाद के लिए परेशान हैं, 3 बजे रात्रि से इस तरह की गलन सर्दी में लाइन लगाए हुए हैं मगर अभी तक खाद नहीं मिल पा रही है।मामला तहसील सदर के तिंदवारी रोड मंडी समिति बांदा का है।
पक्षी बचाओ अभियान में बारावफात कमेटी के अध्यक्ष शोएब खान ने की शिरकत
बाँदा। पक्षी बचाव अभियान का कारवां बढ़ता ही जा रहा है,सामाजिक सौहार्द के प्रमुख कार्यकर्ता एवं बाराबफात कमेटी के अध्यक्ष डाक्टर शोयब खान एवं उनके छोटे भाई मोहम्मद हसीब खान ने अपने आवास परिसर की छत पर लकड़ी के घोंसले में दाना तथा मिट्टी के बर्तनों में पानी भरकर बांधा।डाक्टर शोयब ने लोगों से पक्षियों को बचाने की अपील की है।इस आयोजन में अभियान संयोजक एवं प्रमुख समाजसेवी शोभा राम कश्यप भी सहभागी रहे।
बुंदेलखण्ड में सर्दी का सितम
सड़कों पर कोहरे के कारण छाया सन्नाटा
अलाव का सहारा लेकर बैठे रहे लोग
बाँदा।उत्तरी हवाओं के चलते बुंदेलखंड में मंगलवार को फिर से घना कोहरा छाया रहा।कड़ाके के सर्दी गलन से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।रोड में आने जाने वाले वाहन अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर धीमी गति से चलते नजर आए। लोग आग का सहारा लेकर आग सेंकते हुए नजर आए।घना कोहरा होने की वजह से लोग भी अपने घरों से कम ही बाहर निकले हैं, लोगों ने बताया कि अब सर्दी गलन और बढ़ जायेगी। सर्दी को देखते हुए रैन बसेरा दुरुस्त करने,शहर सहित अन्य जगहों पर अलाव जलाने के भी निर्देशित किया गया है।अचानक बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को सिकुड़ने में मजबूर कर दिया है। लोग घरों में दुबके हैं। दोपहर करीब 12 बजे तक कोहरा छाया रहा। सड़कों पर लोग सड़कों पर लोग आग जलाकर ताप्ती नजर आ रहे हैं।घना कोहरा अभी तक छाया हुआ है, जिससे लोग विजीविलिटी सही न होने के कारण आमने-सामने की चीज को भी साफ नहीं देख पा रहे हैं।
चैतन्य रथ के आगमन पर दिया समाज को योग व ध्यान का संदेश
बाँदा,19 दिसम्बर 2022।सहजयोग संस्थापिका माता निर्मलादेवी के जन्म शताब्दी वर्ष को मनाते हुए चैतन्य रथ का शुभागमन बाँदा जिले में हुआ।चैतन्य रथ माताजी की जन्मस्थली छिंदवाड़ा से चलकर सम्पूर्ण भारत वर्ष में भ्रमण कर परम चैतन्य की वर्षा कर रहा है।रथ का स्वागत सभी सहजयोगियों द्वारा प्रातः 9 बजे से विश्राम स्थल रेलवे कालोनी से बुंदेलखण्ड टीवी चौराहा, जी०जी०आई०सी के सामने से पद्माकर चौराहा,बलखण्डीनाका चौराहा,कैलाशपुरी-झण्डा चौराहा, डा० शरद चतुर्वेदी क्लीनिक,खाईपार तक भ्रमर किया तथा जिला परिषद प्राचार्य,राजीव गांधी डिग्री कालेज प्राचार्य के निवास पर साक्षात्कार भी दिया गया,एवं खूँटी चौराहा,काली मंदिर-गायत्री नगर चौराहा,कालकुंआ बाईपास,महाराणा प्रताप चौक,बाबा तालाब,बाबूलाल चौराहा,गणेश भवन लोहिया पुल के नीचे से तिंदवारी रोड़ से मंडी समिति महादेव पेट्रोल पंप से छोटा बाईपास इंद्रानगर आवास विकास जी०आई०सी० ग्राउंड पर पन्ना से आए संतोष सोनी द्वारा आत्मसाक्षात्कार दिया गया,दिल्ली से आए दुष्यंत सिंह ने तीनों नाड़ी एवं सात चक्र के बारे में विस्तृत बताया कार्यक्रम होने के पश्चात् रथयात्रा जिला चिकित्सालय रोड से ओवरब्रिज होते हुए रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म की ओर से विश्राम स्थल रेलवे कॉलोनी में पूर्ण हो जाएगी।प्रात 8 बजे उत्तरी होते हुए रथयात्रा चित्रकूट धाम कर्वी को प्रस्थान किया।डॉ0बी०पी० वर्मा,जिला समन्वय सहजयोग समेत सभी ने क्षेत्र का भ्रमण किया,यात्रा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर आत्मसाक्षात्कार अनुभव कराया गया। रथयात्रा का उद्देश्य समाज को योग व ध्यान की ओर जागरूक करना है।
सहजयोग में कुण्डलिनी शक्ति के जागरण से आत्मसाक्षात्कार पाकर स्वस्थ व संतुलित जीवन सहज में ही प्राप्त होता है।सहजयोग विश्व के 140 से अधिक देशों में कार्यान्वित है व जनमानस के लिए पूर्णत: निशुल्क है। माताजी निर्मला देवी की संपूर्ण मानवता को यह अनुपम भेट है। इस अवसर पर डॉ0 बी0पी0वर्मा,डॉ0 आर बी एस तोमर,आशा सिंह,रागिनी सिंह, सुनीता,रवि सिंह, मैया दीन, पन्ना,सतना,लखनऊ,झांसी से आए हुए लोग भी उपस्थित रहे।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मंडलायुक्त को दिया ज्ञापन
बाँदा।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की अतर्रा एवं बाँदा इकाई ने संयुक्त रूप से ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को लेकर मंडलायुक्त आरपी सिंह को ज्ञापन दिया।जिसमे कहा गया,कि प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के समस्त विभागों की सूचना एवं कार्यक्रमों की जानकारी समुचित तरीके से स्थानीय स्तर पर ग्रामीण पत्रकारों को भी दी जानी चाहिए,ताकि उसका कवरेज अखबारों एवं चैनलों में समुचित तरीकों से किया जा सके।
पत्र में मांग की गई है, कि पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक,उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी निरीक्षक,पुलिस चौकी इंचार्ज के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ग्रामीण स्तरीय पत्रकारों को भी आमंत्रित किया जाए व थाना स्तर पर पत्रकारों के लिए व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाए जाने की भी मांग की है,ताकि संबंधित थाना चौकियों में आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी व् ग्रामीण पत्रकारों को समय से समुचित तरीके से प्राप्त हो जाए।ज्ञापन दिए जाने मैं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बांदा सदर अध्यक्ष राजेश राज गुप्ता,अतर्रा तहसील अध्यक्ष अवधेश कुमार शिवहरे सहित दिनेश कुमार गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता एवं गुड्डन खान मौजूद रहे।
कार खंती में पलटी
चार लोग हुए गंभीर घायल
बाँदा।तेज रफ्तार कार आगे जा रही बोलेरो से भिड़ने के बाद खंती में पलट गई।इसमें सवार चार लोग घायल हो गए।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने सभी घायलों को बाहर निकालकर,उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।वहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।शहर के डीएम कालोनी मुहल्ला निवासी राहुल गौतम (25) पुत्र रामकुमार गौतम अपने चचेरे भाई प्रकाश राव (24) एवं भतीजी प्रियांशी (18) पुत्री प्रकाश नारायण परसौड़ा को गाड़ी में बैठाकर अपने गाँव अतर्रा थाना क्षेत्र के नगनेधी बान बाबा का पुरवा चावल लेने जा रहे थे। तभी खुरहंड गाँव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो को बचाने के चक्कर में कार आगे जा रही बोलेरो से भिड़ने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई।
इससे सभी लोग घायल हो गए।चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खुरहंड चौकी इंचार्ज वीरेंद्र त्रिपाठी ने सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवा दिया।
आपसी मारपीट पर सास समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट हुई दर्ज
बाँदा।कमरे में सो रही महिला को सास,देवर,देवरानी ने दबोच लिया।उसे मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की।पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।अतर्रा कस्बा के आजाद नगर डिग्री कालेज निवासी कांति द्विवेदी अपने बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी।तभी उसका पति,सास,देवर और देवरानी कमरे में दाखिल हुए,उसे जान से मारने की नीयत से दबोच लिया।
उसके साथ मारपीट की।इतना ही नहीं वह कमरे से बाहर भागकर दरवाजे की कुंडी लगाई, तब उसकी जान बची।चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।बच्चों की भी नींद खुल गई। पीड़िता ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की माँग की।लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।बाद में पीड़िता समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने पति मंजुल द्विवेदी, देवर संजुल द्विवेदी,देवरानी वंदना व सास रंची के खिलाफ गाली-गलौज कर मारपीट व जान से मारने के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।थानाध्यक्ष अनूप दुबे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
नशे में धुत युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान
- मरका गांव में सड़क किनारे अचेत मिला था युवक
- छह माह पहले पत्नी गई थी मायके
बाँदा।नशे के आदी युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया।अचेत अवस्था में ग्रामीणों ने सड़क किनारे पड़ा देखा तो घरवालों को जानकारी दी।मौके पर पहुंचे घरवालों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।वहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।वहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मरका थाना क्षेत्र के मरका गाँव निवासी सुरेश सोनी (35) पुत्र रामआसरे सोनी बीते दिवस शाम को सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।
वहाँ से गुजर रहे ग्रामीणों ने उसे देखा तो घरवालों को जानकारी दी।मौके पर पहुंचे घरवालों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।इलाज के दौरान होश आने पर उसने परिजनों को बताया कि सल्फास की गोली खा ली है।
डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे यहाँ लाकर भर्ती कराया।वहाँ उपचार के दौरान रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया।मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया।सूचना पाकर परिवार के अन्य लोग भी मौके पर आ गए।मृतक के बड़े भाई ज्ञानेंद्र सोनी ने बताया,कि सुरेश नशे का आदी है।वह कोई काम भी नहीं करता था।
इसी के चलते पत्नी ममता अपने बच्चों के साथ करीब छह माह से मायके भभुवा में रह रही है।नशे के चलते उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।
जन साहस संस्था ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी मजदूर दिवस
बाँदा,18 दिसम्बर 2022।जन साहस संस्था द्वारा संचालित माइग्रेंट रेशिलियेंश कोलाबोरेटिव कार्यक्रम के तहत व धीरेंद्र कुमार भारती (जिला समन्वयक) बांदा के मार्गदर्शन में रामलीला मैदान लेबर चौक (बांदा) में धीरेंद्र कुमार भारती के द्वारा बताया गया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस हर साल 18 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को इस बात के लिए शिक्षित करना है,कि हर प्रवासी का सम्मान के साथ व्यवहार करना मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है।यह दिन अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों के सामने आने वाली चुनौतियों और कठिनाइयों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य रखता है इसके बाद बताया कि किस प्रकार कोविड -19 के कारण सबसे अधिक प्रवासी मजदूरों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है तथा बहुत से परिवारों को लाकडाउन के समय पैदल चलकर अपने गांव आना पड़ा तथा बहुत से मजदूरों की नौकरियां चली गई एवम ऐसे ही बहुत से मजदूरों के साथ जन साहस संस्था माइग्रेंट रेशिलियेंश कोलाबोरेटिव के प्रोग्राम के साथ कार्य कर रही है जिसमे सुरक्षित पलायन व श्रमिकों के अधिकारों के बारे में श्रमिकों को विस्तार से जानकारी दी जाती है और इसके बाद जन साहस से प्रीति साहू जी (फील्ड ऑफिसर कम्युनिटी इंगेजमेंट) के द्वारा श्रमिकों के लिए चल रही जन कल्याणकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया इस कार्यक्रम में लगभग 70 से अधिक प्रवासी मजदूरों ने प्रतिभाग किया गया जिसमे लगभग 50 पुरुष मजदूर तथा लगभग 20 महिला मजदूर ने प्रतिभाग किया है। जिसमें बताया गया कि जन साहस संस्था देश के उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में व अन्य 12 राज्यों के में प्रवासी मजदूरों के सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रही है जिसके तहत प्रवासी मजदूर तथा उनके परिवार के सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभ में सहायता करती है एवं यह सुविधा जन साहस संस्था द्वारा निशुल्क कराई जाती है तथा प्रवासी मजदूरों की मजदूरी का भुगतान न होने पर संस्था के मजदूर हेल्पलाइन नंबर का उपयोग मजदूर सहायता के लिए कर सकते है 18002000211 जिसमें मजदूर कॉल करके निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम में उपस्थित मजदूरों को बंधुआ मजदूरी,न्यूनतम मजदूरी,फोर्स लेबर एवं जन साहस संस्था द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया तथा जिसमे मुख्य रूप से श्रमिक कार्ड के माध्यम से 13 तरह की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया जिसमे कन्या विवाह सहायता योजना , मातृत्व शिशु हित लाभ,संत रविदास योजना योजना,निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना आदि प्रमुख हैं इसके साथ ही निराश्रित पेंशन,दिव्यांग पेंशन,वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड,आयुष्मान भारत योजना,वन नेशन वन राशन कार्ड,ई श्रम कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
राष्ट्रीय तिरंगा वितरण समिति के संयोजक शोभाराम कश्यप editor-in-chief राजेश राज गुप्ता को स्वनिर्मित पेपरवेट भेंट करते हुए
पुलिस टीम ने 4 जुआरियों को धर दबोचा
बाँदा/पैलानी।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सदर व उप जिलाधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ने हमराही फोर्स के साथ मुकदमा अपराध संख्या 352 / 22 धारा 13 जुआ एक्ट में ग्राम पडेरी से चार अभियुक्त जगराम पुत्र राजबहादुर सिंह उम्र 40 वर्ष,महेश पुत्र बृजलाल 44 वर्ष,रामबरन पुत्र राजेश कुमार विश्वकर्मा 40 वर्ष,संदीप सिंह पुत्र मनमोहन सिंह 25 वर्ष को गिरफ्तार किया है,यह लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे,जिनके पास से 52 अदद ताश के पत्ते फड़ में 16 सौ रुपए जमा तलाशी से 5 सौ रुपए प्राप्त हुए,गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव,कांस्टेबल विजय कुमार,कांस्टेबल राहुल यादव व कांस्टेबल प्रांजल कुमार ने गिरफ्तारी की।
मृतक रेप पीड़िता के आरोपियों पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा हुआ दर्ज
बाँदा/पैलानी।जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गाँव में अपने ससुराल में रह रहे 42 वर्षीय अधेड़ ने बताया,कि वह मूलरूप से चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गाँव का रहने वाला है,जो कि जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गाँव जो,कि उसका ससुराल हैं वहाँ पर अपनी पत्नी,15 वर्षीय बेटी तथा बेटे के साथ में पिछले दो साल से रह रहा है।मृतका के पिता ने बताया,कि उसके ससुराल वाले घर के पास में ही रूबी पत्नी बाऊ का मकान हैं जहाँ पर पड़ोसी होने के कारण उसकी बेटी का आना जाना था।जिस पर उक्त महिला उसकी बेटी को अपने भांजे बीनू पुत्र नत्थू निवासी डिघवट थाना चिल्ला उम्र 20 साल से मिलवाने लगी तथा शादी के लिए राजी कर लिया।जून के महीना में बीनू आया तो उक्त महिला ने उसकी बेटी से मिलवाया तथा उसके साथ मे सम्बन्ध भी बनावाया।जब बेटी के साथ में बलात्कार हुआ तो उसने पूरे मामले की जानकारी घर में दिया।तब उसने उक्त महिला रूबी उसके पति बाऊ तथा मुख्य आरोपी बीनू से विरोध किया व रपट के लिए कहा,तो बीनू ने कहा कि वह उसकी लड़की से शादी करेगा।तथा यही बात रूबी तथा उसके पति बाऊ ने भी कही और कहा कि जब शादी करना है,तो बात को आगे न बढ़ाओ।यही बात उसके साले बीनू के सामने भी हुई।जिस पर उसने यह विचार किया कि जब शादी होना ही है तो रिपोर्ट क्यो दर्ज करवाई जाए।इसके बाद बीनू पुनः रक्षाबन्धन में आया तो रूबी ने उसकी बेटी को बुलवाकर उसे बीनू से मिलवाया।इस बार बीनू चार छः दिन गाँव में रुका तो उसकी बेटी को रोज बुलवाकर शादी का झांसा देकर बलात्कार करता रहा।यह बात मृतका ने अपनी माँ को बताया।इस पर उसकी पत्नी तथा साले ने रूबी,बाऊ तथा बीनू से शिकायत की जिस पर तीनों ने कहा कि शादी विचराइये हम शादी करेंगे।यह कह कर बीनू चला गया।इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ में काम करने बाहर चला गया।इसी बीच रूबी ने अपने फोन से उसकी बेटी को बुलवाकर लगातार बीनू से बात करवाती रही।इसी दौरान बीनू ने शादी से इंकार करना शुरू कर दिया।इसके बाद 9 नवम्बर को उसकी बेटी ने बीनू को अपनी सहेली के फोन से बात किया,जिस पर बीनू ने शादी से साफ मना कर दिया और कहा,कि मैं तुम्हारे जैसी लड़की से शादी नही करूँगा जो करना हो करो या जाकर कहीं मर जाओ।यह बात सुनकर उसकी बेटी ने तुंरत ही रूबी तथा बाऊ को बताया तो उन्होंने भी कहा तुम्हें मर जाना चाहिए,इस पर उसकी बेटी रोती रही और यह बात उसने अपने भाई तथा मामा को बताते हुए फोन से माँ को बताया तथा अत्यधिक दुःखी होकर उसी दिन शाम को बीनू,रूबी तथा बाऊ के धमकाने व मरने के लिए उकसाने के कारण उसने आत्महत्या कर लिया।उक्त घटना की जानकारी होने पर वह घर आया व रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गया।जहाँ पर उसका प्रार्थना पत्र तो पुलिस ने ले लिया।परन्तु अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही की।मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि वह कई बार थाना गया लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गई जिस पर वह पुलिस अधीक्षक के यहाँ पर भी गया लेकिन वहाँ पर भी कोई कार्यवाही न होने पर न्यायालय की शरण पर गया तो न्यायालय के आदेश पर जसपुरा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया जिस पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हेल्पिंग द मैनकाइंड ग्रुप द्वारा स्वच्छता जागरूकता एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बाँदा।हेल्पिंग द मैनकाइंड कोविड 19 ग्रुप के मुख्य अतिथि व संरक्षक हसन उद्दीन सिद्दीकी के संरक्षण में ग्रुप के अध्यक्ष नदीम उल्ला खान की अध्यक्षता में जावेद भाई ग्रुप उपाध्यक्ष के सहयोग से जावेद भाई गजंफर पूर्व सभासद के नेतृत्व से मोहल्ला मर्दननाका में हेल्पिंग द मैनकाइंड कोविड 19 ग्रुप के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा ज़रूरत मंद लोगो को कंबल वितरण किया गया साथ ही मोहल्ला वासियों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीना गुप्ता प्राचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बाबूलाल गुप्ता पूर्व प्राचार्य डीएवी इंटर कॉलेज,सुनील सक्सेना,डॉ दीपक मिश्रा, डॉ शरीफ,अंसार सिद्दीकी, शब्बीर खान सभासद,आसिफ अली आदि शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन ग्रुप के पदाधिकारी समीर कुरैशी ने किया।हर साल की तरह इस साल दिसंबर माह में दूसरी बार मैनकाइंड ग्रुप कोविड-19 बांदा की ओर से सर्दी के मौसम में ज़रूरत मंद लोगों को कंबल उपलब्ध कराने का कार्य किया गया ताकि ठंड से उनको कुछ राहत मिल सके इसके साथ साथ इस कंबल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित गरीबों एवं लाभार्थियों को स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत अपने घरों में साफ-सफाई खाने-पीने के के तरीके एवं स्वच्छ भोजन बनाने और ताजा भोजन खाने की जानकारी भी उपस्थित अतिथियों के द्वारा लोगों को दी गई ताकि हर कोई स्वच्छता के माध्यम से स्वस्थ रहना सीखें,कंबल वितरण कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हसन उद्दीन सिद्दीकी समाजसेवी बाबूलाल गुप्ता,बीना गुप्ता प्रधानाचार्य सुनील सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार ,डॉक्टर शरीफ, डॉक्टर दीपक मिश्रा,अंसार अली आदि लोगों ने इस कार्यक्रम में अपने अपने विचार व्यक्त किए सभी मुख्य अतिथियों को उनके द्वारा समाज हित में किए जा रहे उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए ग्रुप द्वारा माल्यार्पण और बेच लगाकर सम्मानित किया गया एवम् ग्रुप द्वारा मुख्य अतिथियों के हाथो से कंबल वितरण का कार्य प्रारंभ कराया गया संस्था के अध्यक्ष नदीम उल्ला खान ने अवगत कराया की इसके अलावा हेल्पिंग द मैनकाइंड ग्रुप की पूरी टीम सर्दियों की रातों में निकल कर स्टेशन,बस स्टैंड, सड़को के किनारे सो रहे ज़रूरत मंद लोगों की पूरी सर्दियों भर तलाश कर कर के असल ज़रूरतमंद तक कंबल पहुंचाने का कार्य पिछले कई सालों से बराबर करती चली आ रही है और ये सिलसिला इस बार भी जारी रहेगा।इस अवसर हसन उद्दीन सिद्दीकी जी ने ग्रुप कोविड-19 द्वारा किए जा रहे ज़रूरत मंदो की मदद के कार्यों की सराहना करते एवं स्वच्छता के प्रति जानकारी दी।इस ग्रुप के अध्यक्ष नदीम उल्ला खान के साथ ग्रुप के समस्त पदाधिकारी उक्त कार्यक्रम में हेल्पिंग द मैन आसिफ मसूदी, इमरान,अनस,गफ्फार भाई, उमर अली, फरहान, कलीम उल्ला, तबरेज, हनी खान, नफीस, अफजल, अंजुम का सहयोग रहा।
भारी जन सैलाब के साथ पठान मूवी का फूंका गया पुतला
बाँदा।विश्व हिंदू महासंघ के तत्वाधान में भारी जन सैलाब के साथ शहर के महेश्वरी देवी चौक में पठान मूवी के विरोध स्वरूप सांकेतिक पुतला फूंका गया।पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी नगर पालिका परिषद श्याम मोहन धुरिया के नेतृत्व में विश्व हिंदू महासंघ के तत्वाधान में अपने भारी जनसैलाब के साथ शहर के महेश्वरी देवी चौराहे पर पठान फिल्म का बहिष्कार करते हुए पुतला दहन किया गया।पठान फिल्म के विरोध स्वरूप उमड़े जनसैलाब में विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी भारी संख्या में मौजूद रहे।वहीं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकत्रियों एवं पदाधिकारियों ने भी पुतला दहन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
पठान मूवी के कुछआपत्तिजनक दृश्य
कुंवर विवेक सिंह स्मृति भवन
के नाम से जाना जाएगा मुख्तियार खाना
बाँदा,17 दिसम्बर।संकट मोचन मंदिर के पास स्थित मुख्तियार खाने में आज पूर्व मंत्री स्वर्गीय विवेक सिंह की मूर्ति का अनावरण हुआ,जिसका नामकरण कुंवर विवेक सिंह स्मृति भवन के नाम से जाना जाएगा बार संघ में उनके अतुल्य योगदान को देखते हुए संघ में स्थापित प्रस्ताव पास करके उनके नामकरण की घोषणा की।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में
मनमोहन सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता ईल्टर कमेटी अध्यक्ष,बार अध्यक्ष बृजमोहन सिंह,पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप सिंह,साथ ही स्वर्गीय पूर्व मंत्री विवेक सिंह के दोनों पुत्र ईशांत सिंह व यशोवर्धन सिंह मौजूदगी में फीता काटकर शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर अपने संबोधन में महासचिव राकेश सिंह ने उनके बार संघ में योगदान की चर्चा की।इस मौके पर अजीत सिंह,राकेश सिन्हा, आनंद सिंहा,ओमप्रकाश गौतम,अजीत सिंह,पुष्पेंद्र श्रीवास्तव आदित्य सिंह आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय विवेक सिंह के बड़े बेटे ईशान सिंह ने बार संघ एवं आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
सिमौनी धाम में
किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
बाँदा।कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना के अंतर्गत सिमौनी धाम में आयोजित पौराणिक मेले के साथ कृषि विभाग द्वारा तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,जिसके अन्तिम त्रतीय दिवस में विजय कुमार उप कृषि निदेशक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किसान मेला का शुभारंभ किया गया।उप कृषि निदेशक कृषि द्वारा आए हुए समस्त आगंतुकों का स्वागत किया गया एवं त्रतीय दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई,साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की कृषकों को जानकारी दी गई।उनके द्वारा बताया गया,कि यहाँ के किसानों की औसत 36000 हजार वार्षिक आय है,जबकि हरियाणा पंजाब के कृषकों की वार्षिक आय हमारे यहां से बहुत अधिक है। आय बढ़ाने के लिए कृषको को अपनी खेती के तौर तरीकों को बदला होगा जिसमे कृषि विविधिकरण,समेकित खेती की विधा को अपनाना होगा साथ ही मूल्य संवर्धन की ओर विचार करना होगा तभी अपनी आय में वृद्धि कर सकते है।प्रक्षेत्र अधीक्षक बुद्ध राज पटेल द्वारा कृषकों को रसायनिक उर्वरकों के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही हरी खाद का प्रयोग करने के बारे में जोर दिया और खेत में लगने वाले कीट पतंगों,दीमक ,इल्ली ,चूहा आदि से बचाव के लिए जैविक विधि से बचाव के बारे में जानकारी दी गई साथ ही कृषकों से अपील की पैदावार बढ़ाना है लागत तुम्हे घटाना है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का भरपूर लाभ उठाना है।डीडीएम नाबार्ड संदीप कुमार गौतम ने एफपीओ गठन की प्रकिया और एफपीओ के क्या क्या फायदे है जिसकी विस्तार से जानकारी दी गई।कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ नरेंद्र सिंह ने पर्यावरण एवम प्रकृति सन्तुलन के बारे मे और तरल पोशाक तत्वों के प्रयोग के बारे में कृषकों को अवगत कराया।कृषि विश्वविद्यालय के डा0 मयंक दुवे ने पशु प्रबन्धन के 4 तरीके बताए जिसमे नस्ल,भोजन, आवास एवं स्वास्थ्य प्रबन्धन के बारे मे कृषकों को विस्तार से जानकारी दी। केवीके के डाo श्याम सिंह के द्वारा किसानों को तिलहनी फसलों की खेती कैसे की जाय जिससे अधिक से अधिक उत्तपादन के साथ उसमे तेल की मात्रा कैसे बढ़ाया जाए जिसके लिए 25 किलो ग्राम सल्फर एवम संतुलित उर्वरक प्रयोग किया जाय और समय से बुवाई की जाए साथ ही सरसों में बिरलीकरण जरूर किया जाय। जिला कृषि अधिकारी बांदा द्वारा बताया गया कि प्रधान मंत्री फसल बीमा अवश्य करना चाहिए जिससे दैवीय आपदा से खराब होने वाली फसलों की क्षति की भरपाई हो सके।फसल बीमा कहा और कैसे कराया जाय की जानाकारी विस्तार से दी। सीपी सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ ने किसानों को दलहनी फसले चना मटर मसूर की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी।डाo धर्मेंद्र पशु चिकित्सक ने नस्ल सुधार एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की विस्तार से जानकारी दी।मेला प्रर्दशनी में लगभग 6500 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसका लखनलाल एंड पार्टी बुंदेलखंड लोक गायन के द्वारा खेती बाड़ी और जल संरक्षण के बारे में अपने लोक गायन के माध्यम से कृषकों कोजागरूक करते हुए जानकारी दी।प्रक्षेत्र अधीक्षक बुद्ध राज पटेल द्वारा अध्यक्ष महोदय की अनुमति से सभी आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकम के समाप्ति की घोषणा की गई कार्यक्रम का संचालन सी एल पटेल द्वारा की गई।
पठान मूवी को बैन करने को
विश्व हिंदू महासंघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित दिया ज्ञापन
बाँदा।विश्व हिंदू महासंघ की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए पत्र में कहा,कि हम आपसे मांग करते है,कि पठान मूवी को उत्तर प्रदेश में बैन किया जाए क्योंकि पठान मूवी मैं हिंदू धर्म की भावनाओं,हिंदू धर्म और भगवा कलर के बारे में तमाम गलत बातें की गई हैं,इससे उत्तर प्रदेश का हिंदू एवं पूरे भारतवर्ष का हिंदू जनमानस बहुत ही आंदोलित है, विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश इकाई आप से यह मांग करती है कि इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में बैन किया जाए अन्यथा विश्व हिंदू महासंघ इस फिल्म के खिलाफ आर-पार की लड़ाई उत्तर प्रदेश में अपने प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के नेतृत्व में लड़ने के लिए तैयार है,ज्ञापन देने के दौरान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्यापार मंडल संतोष गुप्ता जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला कोषाध्यक्ष प्रेम गुप्ता जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति जिला अध्यक्ष मातृशक्ति पार्वती गुप्ता मंडल अध्यक्ष व्यापार मंडल विष्णु गुप्ता जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल सत्य प्रकाश सर्राफ शिवपूजन गुप्ता नगर अध्यक्ष संतोष अनशनकारी पूर्वी नगर अध्यक्ष बलवीर कुशवाहा देवेंद्र भारतीय सत्यम मिश्रा आलोक प्रजापति जिला मंत्री आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कमिश्नर तथा आईजी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 31 मामलों में से 4 का मौके पर निस्तारण
बाँदा/पैलानी।पैलानी तहसील के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर केपी सिंह तथा आईजी डॉ विपिन कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया।जहाँ पर कुल 31 मामलों में से 4 का ही मौके पर निस्तारण हो सका।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कमिश्नर ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश दिया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में खप्टिहा कलाँ की पशु आश्रय स्थल द्वारा बनाई गई वर्मी कंपोस्ट खाद की बिक्री के लिए लगे स्टाल को देखते हुए वहाँ पर मौजूद संचालक से सस्ती दर में खाद बेचने को कहा।शिकायत निस्तारण रजिस्ट्रार पर गलत इंट्री करने पर धालेंद्र कुमार सरोज सहायक राजस्व लेखाकार को नोटिस जारी करने के आदेश दिया।जसपुरा विकास खंड से आई एक शिकायत पर जसपुरा के खंड विकास अधिकारी या एडीओ के उपस्थित न होने पर तथा बोरिंग टेक्नीशियन के उपस्थित होने पर कमिश्नर ने खंड विकास अधिकारी जसपुरा राजेन्द्र कुमार से स्पट्रीकरण मांगने के आदेश दिया।कमिश्नर ने मंडल के सभी तहसीलों में समाधान दिवस के अवसर पर श्रम विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य करने के आदेश जारी करने के लिए कहा।सिन्धन कलाँ गांव के कई ग्रामीणों के द्वारा हल्का लेखपाल हरिकुँवर सिंह के ऊपर अतिवृष्टि होने पर बाढ़ मुवावजा के लिए पैसे लेने की शिकायत किया।जिस पर कमिश्नर ने लेखपाल की के ऊपर जिला स्तरीय जांच टीम गठित करने के आदेश दिए।कमिश्नर ने तहसील के सभी कानूनगों से धारा 24 में कितने मामले आए न बताने पर सभी को फटकार लगाई,तहसीलदार को पैमाइश न होने पर फटकार लगाई।वही कई विभागों से उच्च अधिकारियों के न आने पर अपने प्रतिनिधि भेजने पर भी नाराजगी जाहिर किया।इस मौके पर उपजिलाधिकारी पैलानी लाल सिंह यादव,तहसीलदार रामचंद्र,नायब तहसीलदार कमलेश कुमार,पैलानी थाना प्रभारी कुलदीप कुमार तिवारी,चिल्ला थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति,जसपुरा थाना के उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा सहित तहसील क्षेत्र के सभी कानूनगों,लेखपाल तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आईजी ने पैलानी थाने का किया औचक निरीक्षण
बाँदा/पैलानी।पैलानी थाना का औचक निरीक्षण किया चित्रकूट धाम मंडल के आईजी डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने।औचक निरीक्षण में आईजी ने थाना कार्यलय में पहुँचकर बिजली की व्यवस्था को सही से करने के लिए कहा, बंदी ग्रह का निरीक्षण कर वहाँ के हाल देखा।महिला हेल्पलाइन में मौजूद महिला कांस्टेबल मनीषा वर्मा से महिलाओं सम्बंधित अपराधों के बारे में जानकारी ली।पैलानी थाना प्रभारी कुलदीप कुमार तिवारी से इस वर्ष में कितने लोग पाबंद हुए हैं उसकी जानकारी ली।बलबा में कितने लोगों को पाबंद किया गया आदि कई जानकारी ली।आईजीआरएस में पैलानी थाना की स्थिती सही न होने पर नाराजगी जाहिर किया।आईजी ने थाना में मौजूद कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रीति मिश्रा से फीड बैक लिया।आईजी अपने साथ मे आईजीआरएस रजिस्ट्रार को लेकर गए।
-------------
कोटेदार से त्रस्त हैं ग्रामीण
महिलाओं नें ठीक से राशन वितरण न किए जाने का लगाया आरोप
बाँदा।20 सितंबर 2022।मुफ्त राशन वितरण के चलते सत्ता में काबिज हुई भाजपा सरकार के शासन काल में ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है राशन।पूरा मामला बाँदा सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम पचुल्ला का है,जहाँ गरीबी रेखा के नीचे निवास कर रहे ग्रामीणों को कोटेदार बलराम गुप्ता ठीक तरह से राशन वितरण नहीं कर रहा है।गाँव की महिलाओं ने आरोप लगाया कि 2 साल से चीनी नहीं मिली और पिछले 8 महीने से गेहूं,चावल व खाद्य तेल भी ठीक प्रकार से नहीं मिल रहा है और यदि मिलता भी है तो वह यूनिट के हिसाब से न देकर मनमानी तरीके से वितरण करता है लोगों को कम राशन देता है और अधिकांश लोगों का राशन कार्ड भी अपने पास रखता है।ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज उठाई है और उच्चाधिकारियों से मांग की है,कि उन्हें समुचित तरीके से राशन वितरण किया जाए।
जनपद स्तरीय बालिका कबड्डी वर्ग की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रतिद्वंदी टीम को हराकर बांदा की टीम विजेता घोषित
बाँदा।जनपद स्तरीय कबड्डी बालिका वर्ग की प्रतियोगिता आर्य कन्या इंटर कॉलेज, बांदा के प्रांगण में संपन्न कराई गई जिसमें बबेरू,अतर्रा,बांदा जनपद तीनों ने प्रतिभाग किया।जिसमें अतर्रा,बांदा जनपद के बीच फाइनल मैच खेला गया।जिसमें बांदा जनपद ने 20-13 से पराजित किया।बांदा जनपद की टीम विजेता रही । मुख्य अतिथि के रूप में आर्य कन्या की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम गुप्ता जी के द्वारा मैच का उद्घाटन कराया गया। जिसमें निर्णायक मंडल के रूप में उदय प्रताप,कुलदीप,बाबा फरीद,कमल यादव उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के आए हुए खेल शिक्षक श्रीमती अंतिमा श्रीवास्तव,शाहिदा परवीन, रेशमा,शाहिद मलिक, स्मिता आदि अध्यापिका उपस्थित रहे।
उक्त जनपदीय प्रतियोगिता के आयोजन विद्यालय के खेल शिक्षिका कु.शहजादी बेगम,पुष्पा सिंह एवं विद्यालय की समस्त अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।
भ्रष्टाचार के खिलाफ बुंदेलखंड इंसाफ सेना का अनशन आज तीसरे दिन भी रहा जारी
समाजसेविका शालिनी सिंह पटेल सहित कई संगठनों ने दिया समर्थन
बाँदा। बुंदेलखंड इंसाफ सेना के अनिश्चितकालीन अनशन पर पहुंच कर सद्गुरु आश्रम के महंत श्री 108 बाबा राजकरण सिंह ने अपने सभी संतो के साथ मिलकर बुंदेलखंड इंसाफ सेना के अनशन में अपना पूरा समर्थन दिया जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर इस भ्रष्ट अधिकारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होती हैं तो हम सभी संत एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस भ्रष्टाचार की आवाज को बुलंद करेंगे और उस वक्त तक इस आवाज को बुलंद करते रहेंगे जब तक दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी सभी राजनीतिक नेताओं एवं समाजसेवियों से अनुरोध किया है कि भ्रष्टाचार की आवाज को बुलंद करें ताकि भविष्य में किसी भी विभाग में कोई भी अधिकारी भ्रष्टाचार न कर सके और बुंदेलखंड एवं जनपद बांदा के विकास में किसी भी तरीके की कोई भी कमी ना हो सके।इस मौके पर लल्लू महाराज,भोले महराज, धर्मदास महाराज,समाज सेविका शालिनी सिंह पटेल,समाजसेवी अजीत सिंह ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा,शिव शंकर सिंह,राम सुफल प्रजापति, कमलेश यादव,भोला प्रसाद यादव ,बबलू सिंह ,कानपुर से आए हुए डॉक्टर अयोध्या सिंह सचान आदि लोग उपस्थित रहे।
पिता से परेशान दो बहनों ने खाया जहरीला पदार्थ
एक की मौत और दूसरी की हालत नाजुक
पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
बाँदा।बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंडरी गांव की रहने वाली दो सगी बहनों ने जहर खा लिया। इसमें एक की मौत हो गई है,वहीं दूसरी बहन का मेडिकल कॉलेज बांदा में इलाज चल रहा है।मेडिकल कॉलेज में भर्ती लड़की ने बताया कि उसके पिता आए दिन दोनों बहनों के साथ मारपीट करता था और आज रात कुल्हाड़ी से काटकर जान से मार देने की बात कह रहा था। जिससे परेशान होकर हम दोनों बहनों ने जहर खा लिया है।
मामला बबेरु कोतवाली के पंडरी गांव का हैं। जहां कलयुग पिता अभी कुछ दिन पहले ही हत्या के आरोप में जेल काटकर बाहर आया है। हत्यारे पिता मलखान सिंह की नजर एक बार फिर अपनी दोनों बेटियों की हत्या करने पर थी। जिसकी भनक दोनों बेटी प्रियंका 21 वर्ष और सपना 19 वर्ष को लग जाने के कारण पिता के हाथों मरने से बेहतर जहर की गोली खाकर जान देना उचित समझा।घर में रखी सल्फास की गोली दोनों बहनों ने खा लिया।मेडिकल कॉलेज में भर्ती लड़की ने बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने पिता की प्रताड़ना से परेशान होकर जान देना चाहती है। एसपी बांदा से गुहार लगाई है कि उसके पिता और चाचा को जेल भेज कर उसे इंसाफ दिलाया जाए।वहीं,मृतक की माँ रेखा देवी बबेरू कोतवाली पर पति मलखान सिंह देवर राजेश सिंह सुरेश सिंह के खिलाफ बबेरू कोतवाली पर मारपीट प्रताड़ना गाली गलौज और जान से मारने की धमकी को लेकर तहरीर दिया है।वहीं,बताया है कि अभी कुछ दिन ही पहले हत्या के केस से जेल से छूटकर आए थे।आए दिन मेरी दोनों लड़कियों के साथ गाली गलौज मारपीट जैसे प्रताड़ना करती थी।जिसके तहत आज डर के मारे मेरी दोनों लड़कियां प्रियंका और सपना ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे बड़ी बेटी प्रियंका की मौत हो गई है,वहीं दूसरी बेटी सपना का इलाज मेडिकल कॉलेज पर चल रहा है।उधर बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी पिता मलखान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और राजेश एवं सुरेश की तलाश की जा रही है, उधर मृतक लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
तीन मोबाइल झपट्टामारों से अकेले मुकाबला करती,घायल हुई कुमकुम
लड़की की बहादुरी देख भागे बदमाश
बाँदा।छात्रा कुमकुम देर शाम करीब आठ बजे अपनी माँ के साथ स्कूटी से पुलिस लाइन की तरफ जा रही थी,इस दौरान उसका फोन बजने लगा,स्कूटी पर पीछे बैठी माँ ने फोन उठाया और बात करने लगी,इस दौरान तीन बाइक सवार बदमाश बाइक पर आए और मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे,लड़की ने हौसला दिखाया और तीन बदमाशों से अकेले ही भिड़ गई।जिले में छीना झपटी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है, एक ऐसे ही मामले में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने लड़की से मोबाइल छीनने का प्रयास किया,लेकिन लड़की ने बहादुरी दिखाई और बदमाशों से भीड़ गई,हालांकि,बदमाश मोबाइल लूटने में असफल रहे, लेकिन लड़की घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है,पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।जानकारी के मुताबिक मवई बुजुर्ग गाँव की रहने वाली कुमकुम रविवार की देर शाम करीब आठ बजे अपनी माँ के साथ स्कूटी से पुलिस लाइन की तरफ जा रही थी,इस दौरान उसका फोन बजने लगा,स्कूटी पर पीछे बैठी माँ ने फोन उठाया और बात करने लगी,इस दौरान तीन बाइक सवार बदमाश बाइक पर आए और मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे।बदमाशों की इस हरकत को देखते ही कुमकुम सतर्क हो गई और उसने स्कूटी को भगाने का प्रयास किया, तभी एक बदमाश ने स्कूटी में लात मार दी, जिससे मां-बेटी सड़क पर गिर गई. बदमाशों ने फोन छीनने की कोशिश की लेकिन कुमकुम ऐसा नहीं होने दिया,वो अकेल ही तीन बदमाशों से भिड़ गई,इस दौरान वो स्कूटी से गिर गई जिसमें उसका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया और बाइक सवार बदमाश तेजी से भाग निकले।
समाजसेवी शोभाराम कश्यप ने विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों को सिखाएं पर्यावरण संरक्षण के गुर
बाँदा।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज केन पथ विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य हुकुम सिंह ने किया।सरस्वती वंदना सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पक्षी बचाओ अभियान के संयोजक शोभाराम कश्यप ने सभी छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के तौर-तरीके बताएँ,ताकि विद्यार्थी उसे अपनी जीवनचर्या बना लें।उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए अपनी स्थानीय जैव-विविधता को संरक्षित करने की बात कही,उन्होंने कहा कि जो हमारे आसपास पेड़,पौधे,नदी,तालाब,झरना इत्यादि है,उनको हमें स्वच्छ और संरक्षित रखना है,ताकि हमारा जीवन सुरक्षित रहे और हम स्वस्थ एवं खुशहाल होकर शुद्ध वायु में अपना जीवन जी सकें।कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री विजय भूषण द्विवेदी ने किया।
हिंदी के सुप्रसिद्ध लेखक को किया गया सम्मानित
बाँदा।20 सितंबर 2022।हिन्दी के सुप्रसिद्ध आनलाइन पत्रिका एवं ऐप में लेखन के लिए सुपर लेखक अवार्ड के अन्तर्गत गोल्डेन बैज प्राप्त होने पर पोस्ट द्वारा संप्रेषित प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।यह प्रशस्तिपत्र प्रतिलिपि के मुख्य हिन्दी विभाग, बंगलौर के हैड ऑफिस से भेजा गया है,जिसे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सुविज्ञ प्राचार्य डाॅक्टर दीपाली गुप्ता,डाॅक्टर माया वर्मा विभागाध्यक्ष कमेस्ट्री, डाॅक्टर जे पी सिंह विभागाध्यक्ष इतिहास के द्वारा प्रदान किया गया और प्राचार्य डाॅक्टर दीपाली गुप्ता ने उनके लेखन की सराहना की।
चिल्ला,जसपुरा और पैलानी थाने का वर्चुअल उद्घाटन
2.71 करोड़ से हॉस्टल,बैरक व विवेचना कक्ष बनाए गए
बाँदा,25 अगस्त 2022।उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चिल्ला,जसपुरा और पैलानी थाने का वर्चुअल उद्घाटन किया।तीनों थानों में 2.71 करोड़ से हॉस्टल,बैरक और विवेचना कक्ष बनाए गए हैं। हर एक थाने में 16 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
शासन की ओर से पुलिस लाइन समेत शहर के थानों में हॉस्टल और बैरक का निर्माण किया जा रहा है,साथ ही एक-एक विवेचना कक्ष भी बनाया जा रहा है। इसमें तीन थानों में निर्माण पूरा होने पर यूपी पुलिस को हैंडओवर किया जायेगा।
उद्घाटन के दौरान मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल आरपी सिंह,पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र विपिन कुमार मिश्र,एसपी अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र,क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष चिल्ला क्षेत्र अमित निगम आदि मौजूद रहे।
पैदल चित्रकूट जाने वाले
श्रद्धालुओं ने छका भोजन प्रसाद
महावीरन मंदिर में भंडारे का हुआ आयोजन
बाँदा,25 अगस्त 2022।भदैली अमावस्या को लेकर चित्रकूट जाने वाले श्रद्धालुओं की कतार सड़कों पर दिखने लगी है।श्रद्धा के संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं के कदम भगवान कामतानाथ की नगरी की ओर बढ़ते जा रहे हैं। चित्रकूट जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लोगों ने जगह-जगह भंडारा आयोजित कराया। जय श्री राम के नारे के साथ भंडारे में लोग भक्तों को प्रसाद छका रहे हैं।
सोमवार को अमावस्या पड़ने के कारण अन्य दिनो की अपेक्षा इस बार चित्रकूट में लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है।दो-तीन दिन पहले ही दूर दराज के जिलों से पदयात्रा करते हुए भक्त चित्रकूट जा रहे हैं।गुरुवार को सड़कों पर हालात यह रहे कि लोगों की कतार नहीं टूट रही थी। पूछने पर श्रद्धालुओं ने बताया कि वह झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर समेत दूर-दराज से पैदल चित्रकूट जा रहे हैं।श्रद्धालुओं के लिए जिले में कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया।अतर्रा रोड़ स्थित महावीरन हनुमान मंदिर में विशाल भंडारा आयोजित हुआ। सुबह सात बजे से आयोजित भंडारा दिन भर चलता रहा। जिनमें लोगों की कतार लगी रही। भंडारे में श्रमदान करने वाले युवा सड़कों से श्रद्धालुओं का हाथ पकड़कर जय श्रीराम के नारे के साथ प्रसाद ग्रहण करने की विनती करते रहे।
इस मौके पर संत शरण अवस्थी उर्फ दादू पहलवान, यशवंत सिंह खंगार राकेश द्विवेदी रामपाल कुशवाहा विनोद तिवारी उर्फ मोदी रोहित मिश्रा विशंभर यादव हिमांशु सोनी संदीप सिंह खंगार जी कंधी दुबे महंत जी मुन्ना पुजारी जी एवं समस्त राम भक्त आदि।
उधर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के आवास खुरहँड गांव में भक्तों को कराया गया भंडारा।आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की तपोभूमि चित्रकूट जा रहे पैदल यात्रियों को रामजस द्विवेदी एवं प्रकाश द्विवेदी द्वारा आयोजित सभी यात्रियों को प्रसाद भोजन वितरण कराया गया।
मंत्री राकेश सचान का बाँदा प्रवास
बाँदा,25 अगस्त 2022। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्र उद्योग विभाग मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान शुक्रवार को जनपद प्रवास पर रखकर विभिन्न जगहों पर निरीक्षण के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों व बैठकों में भाग लेंगे।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री शुक्रवार को जनपद प्रवास के दौरान प्रातः 10:00 सर्किट हाउस बांदा में पार्टी जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे,11:25 बजे कान्हा गौशाला तिंदवारी का निरीक्षण,12:00 बजे दिन में ग्राम महोखर में हर घर नल योजना जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण,1:00 बजे जिला चिकित्सालय का निरीक्षण,1:50 पर कैलाशपुरी मलिन बस्ती का निरीक्षण कर सहभोज करेंगे,3:30 बजे बड़ोखर विकासखंड के ग्राम कनवारा में आयोजित चौपाल में भाग लेते हुए जूनियर विद्यालय, आंगनबाड़ी तथा पंचायत भवन का निरीक्षण करेंगे। जब कि 4:45 बजे कालेज के सभागार में जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक,6:00 बजे ओ डी ओ पी के लाभार्थियों उद्यमियों तथा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक तथा 6:30 पीएम स्वनिधि योजना लाभार्थियों से वार्ता के साथ-साथ सहभोज में भाग लेंगे।
जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें बाढ़ ग्रस्त इलाको का किया दौरा
दो दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुसा 2 गांव कराए गए खाली
बाँदा,25 अगस्त 2022। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने बोट पर बैठ कर बाढ़ ग्रस्त इलाको का दौरा किया।साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए है।बाढ़ से सबसे अधिक पैलानी क्षेत्र में असर देखने को मिल रहा है। यहां 2 दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में है। साथ दो गांव को लोगो को सुरक्षित बाढ़ चुकियो में भेज दिया गया है।केन नदी और यमुना नदी में बाढ़ आ जाने से नदी के किनारे आवाद गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। खासकर पैलानी तहसील के अंतर्गत चिल्ला में यमुना नदी का जलस्तर खतरे का निशान पार करके 1 मीटर ऊपर बह रहा है। जिससे इस इलाके के दो दर्जन से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। साथ ही 2 गांव ऐसे हैं जिन्हें खाली कराकर गांव के लोगों को सुरक्षित बाढ़ चौकियों पर भेज दिया गया है। राहत और बचाव कार्य प्रशासन द्वारा शुरू कर दिए गए हैं। अभी भी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
जल स्तर खतरे का निशान पार कर गया जिससे इस क्षेत्र के 2 दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। यहां के जसपुरा, चिल्ला, पैलानी, तारा खजूरी, दोहतारा, नरी, सिंधन कला, अदरी, लसड़ा, मरझा, पड़ेरी,नांदा देव, पडोरा, पिपरोदर,अमचौली,गंडोला आदि गांव बाढ़ की चपेट में है। गांव के संपर्क मार्गाे में पानी आ गया है।
जिससे गांव के लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। गांव के लोग अपने अपने गांव में फंसे हैं या फिर नाव के सहारे इधर उधर आ जा रहे हैं। पैलानी तहसील की 17 बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है। इसमें ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इस क्षेत्र के नांदादेव गांव का पुरवा शंकरपुरवा पूरी तरह से घिर गया है। इसी तरह गडोला गांव में भी पानी भर गया है। जिससे इन दोनों गांव को खाली करा लिया गया है।
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक यमुना का जलस्तर खतरे का निशान पार करके 100.78 मीटर पहुंच गया है और अभी भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वही केन नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है लेकिन नदी का जलस्तर घट रहा है। यहां खतरे का निशान 104 मीटर है। अभी भी खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर पानी बह रहा है। बीच जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करके राहत कार्यों का जायजा लिया और राहत बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
को-ऑपरेटिव बैंक एंप्लाइज यूनियन ने दिया ज्ञापन
बाँदा,24 अगस्त 2022। को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन यूनिट बाँदा द्वारा उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन के आह्वान पर सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक कुमार सिंह को यूनियन की प्रमुख मांगों-कर्मचारियों के वेतनमान पुनरीक्षण आदि से संबंधित ज्ञापन दिया गया,जिसमे यूनियन अध्यक्ष सौरभ यादव,उपाध्यक्ष हदरेन्द जाटव ,सहायक मंत्री रवि वर्मा,सुरेश अग्निहोत्री,संतोष द्विवेदी ,मुकेश बाबू,कीर्ति खरे, छत्रपाल रवीश कुमार, रवि कांत दीक्षित,नीरज त्रिवेदी, राजेश कुशवाहा,अंजनी मिश्रा,सुभाष आदि सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
बाँदा,24 अगस्त 2022।रोटी बैंक बाँदा की मासिक बैठक होटल कम्फर्ट-इन पीली कोठी में सम्पन्न हुई।यह बैठक रोटी बैंक संस्था के जिलाध्यक्ष रिजवान अली के द्वारा,बाँदा रोटी बैंक के सभी मौहल्लों के शाखा प्रमुखों को अपनी टीम पूरी करने के लिए आयोजित की गयी और साथ ही बाँदा शहर से भुखमरी और गरीबी को खत्म करने के लिए सुझाव रखे गए तथा शपथ ली गई,कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की मदद की जायेगी।रोटी बैंक एक गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने की संस्था है जो पिछले 5 वर्षों से अपने काम को बखूबी अंजाम दे रही है,गरीब बच्चों की शादी,गरीब बच्चों की पढ़ाई,गरीब बच्चों एवं गरीबों को कपड़े,भूखों को भोजन की व्यवस्था एवं अन्य प्रकार की मदद रोटी बैंक सोसाइटी के द्वारा कराई जाती है और कराई जा रही है।मासिक बैठक में सुनील सक्सेना संगठन मंत्री ने शाखा प्रमुखों से अपील किया,कि वह अपनी-अपनी शाखाओं में अधिक से अधिक पदाधिकारियों की नियुक्ति कर संगठन को आगे बढ़ाने में मदद करें,ताकि हर मोहल्लों में जो गरीब हैं,उनकी पहचान कर उनकी मदद की जा सके संगठन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात बैठक के माध्यम से रखी सभी की बातों पर अमल करते हुए-अध्यक्ष रिजवान अली एवं सभी पदाधिकारियों ने उस पर चर्चा की और संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया,हमारी महिला टीम के द्वारा महिला अध्यक्ष तबस्सुम फातमा ने अपनी महिला टीम को गतिशील करने के लिए निर्देशित किया कि आगे आने वाले समय पर अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर गरीब महिलाओं की समस्याओं का निवारण कराया जाए,बैठक में निम्न पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।रिज़वान अली(अध्यक्ष),हसमत अली(उपाध्यक्ष),मोहम्मद इदरीश(सचिव),इरफ़ान खान(कोषाध्यक्ष),सुनील सक्सेना
(संगठन मंत्री),मोहम्मद अज़हर(महामंत्री),मोहम्मद शमीम(कार्यालय प्रभारी),अब्दुल मुजीब राजू(मीडिया प्रभारी),तबस्सुम फात्मा(महिला अध्यक्ष),तरन्नुम फात्मा(महिला उपाध्यक्ष),मोहम्मद हामिद(शाखा प्रमुख गूलर नाका),राहुल अवस्थी(शाखा प्रमुख क्योटर),अलीम अहमद खान(शाखा प्रमुख मर्दन नाका),इरफ़ान खान चाँद(शाखा प्रमुख खाईंपार),जावेद खान(शाखा प्रमुख हरदौल तलैया),आरिफ़ निज़ामी(शाखा प्रमुख अज़ादनगर),शादाब अख्तर(शाखा प्रमुख मढ़िया नाका),मोहम्मद सलीम(शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका),नफ़ीस खान(शाखा प्रमुख छावनी),लवलेश यादव(शाखा प्रमुख बरईमानपुर),सत्यप्रकाश(शाखा प्रमुख पैगम्बरपुर),पवन पांडेय(उप शाखा प्रमुख बरईमानपुर),अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू(सदस्य),नईम(सदस्य),शाहिद हुसैन(सदस्य),नसीममंसूरी(सदस्य),मोहम्मद आशिक़(सदस्य),मोहम्मद ख़लील(सदस्य),रफ़त अली पप्पू(सदस्य),अलीमुद्दीन(सदस्य), अख्तर(सदस्य),जहीरुद्दीन(सदस्य),मोहम्मद शरीफ(सदस्य),मोहम्मद सोन सोनी(सदस्य),बिलाल,अहमद(सदस्य) राउफखान(सदस्य),अब्दुलकय्यूम(सदस्य),सग़ीरअहमद(सदस्य),मोहम्मद,तालिब (सदस्य),नईम,खान(सदस्य),मोहम्मद दानिश(सदस्य),बृजेशगुप्ता(सदस्य),गोविंदशुक्ला(सदस्य),चंद्रशेखर धुरिया(सदस्य),निकहत खातून(सदस्य) आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन मोहम्मद अजहर अली ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करके किया।
बाँदा,24 अगस्त 2022।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अयोध्या वासी मंदिर में आज पंचमी के दिन रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम हुए,इस पवित्र अवसर पर साथियों सहित शिरकत करने एवं तिरुपति बालाजी की आरती में शामिल हुए लोग।आयोजक मंडल का रात में श्री अयोध्यावासी वैश्य पंचायती राम मन्दिर बन्योटा बांदा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पुनीत पर्व पर कानपुर के कलाकारों द्वारा बहुत सुन्दर झांकी प्रस्तुत की गई,इस अवसर पर मन्दिर समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे व भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष शमिल रहे।कार्यक्रम में सिओ सिटी आरके सिंह,धर्मेंद्र सिंह कालवन गंज चौकी प्रभारी,अध्यक्ष विजय गुप्ता सर्राफ,पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज,अमित सेठ भोलू,अमित गुप्ता,मनीष गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,प्रबंधक रामचन्द्र गुप्ता चंदी,मेवा लाल गुप्ता,रमेश चंद्र गुप्ता,राजकुमार गुप्ता,लल्ला भइया, दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहें।
मौली भारद्वाज बने जिला क्रिकेट संघ बांदा के अध्यक्ष
बाँदा,23 अगस्त 2022।डी.आर.पब्लिक स्कूल एवं डी.आर.क्रिकेट अकादमी के प्रबन्धक,जिनका सिर्फ इतना ही परिचय दिया जाए तो बहुत कम होगा।एक बेहद सौम्य,विनम्र,उत्साही,धैर्यवान,मिलनसार एवं किसी भी कार्ययोजना को पूर्णतः सकुशल सम्पादित करने की उत्कृष्ट शैली का व्यक्तित्व रखने वाले-मौली भारद्वाज को जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
आज डीआर पब्लिक इंटर कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में,जिला क्रिकेट संघ बांदा,के द्वारा अध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने पर खिलाड़ियों एवं शुभचिंतकों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।इस मौके पर डीसीए सचिव वासिफ जमां,प्रदीप गुप्ता,सेखू,राममिलन गुप्ता,शिवप्रताप सिंह,रवी प्रकाश, राजेन्द्र अवस्थी,ललित प्रताप,मोहम्मद,तारिक भाई,कुतैबा जमा,रेहान,कमलेश,विनय श्रीवास्तव,मनोज मिश्रा,तरुण नन्दा, आशुतोष आदि मौजूद रहें।
हादसे में दो गंभीर रूप से हुए घायल
प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर
बाँदा,23 अगस्त 2022।बबेरू कोतवाली क्षेत्र अनवान गांव में दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको राहगीरों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी पर भर्ती कराया गया। वहीं डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अनवान गांव के पास का है।जहाँ पर बीती रात्रि दो बाइकों की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर से बाइक सवार हीरालाल पुत्र बद्री प्रसाद उम्र 36 वर्ष निवासी कुमेढा थाना मरका,बबेरू औगासी रोड व मरका थाना क्षेत्र के पिंडारन गांव का रहने वाला दिवाकर पुत्र जगजीत उम्र 36 वर्ष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
जब राहगीरों ने देखा,तब 108 एंबुलेंस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और परिजनों को सूचना दी गई।वहीं एंबुलेंस की सहायता से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती भी कराया।हादसे में घायल युवक को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए हीरालाल का पैर फ्रैकचर होने व दिवाकर के सिर और मुंह में गंभीर चोट लगने की वजह से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।जिसमें दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।वहीं घायल दिवाकर के परिजन ने बताया कि दिवाकर गया प्रसाद महाविद्यालय भभुआ से पढ़ाकर वापस बबेरू आ रहा था।वहीं हीरालाल के परिजनों ने बताया कि वह बबेरू से अपने गाँव को कुमेढा थाना मरका जा रहा था।तभी अनवान गांव के पास दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई।जिससे दोनों घायल हुए उपचार करने के बाद
दोनों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
गौरक्षा समिति में जिला
संयोजक चारू चंद्र खरे एवं जिला प्रभारी देवीदास गिरी महाराज को बनाया गया
बाँदा,23 अगस्त 2022।विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा में,जिला समिति में रहे जिला सह प्रभारी को प्रोउन्नति करते हुए जिला प्रभारी देवीदास गिरी महाराज को मनोनीत किया गया एवं जिला संयोजक चारु चंद्र खरे को उसी पद पर दोबारा मनोनीत किया गया।दोनों पदाधिकारियों को मनोनीत किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति,जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता, व्यापार मंडल महामंत्री कमलेश गुप्ता, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा,जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, उत्तरी नगर अध्यक्ष आदित्य सोलंकी,जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष धुरिया, ब्लॉक मंत्री सत्यम मिश्रा,जिला मंत्री आलोक प्रजापति एवं सभी प्रमुख जनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
सदस्य एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि समिति के कार्यों को तन्मयता के साथ करने वालों को उचित स्थान मिलेगा,निष्क्रिय रहने वालों को बाहर का रास्ता दिखाना होगा अतः गौरक्षा समिति बांदा के पदाधिकारियों से अपील है,कि अपने अपने पद की गरिमा बनाए रखें साथ ही अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन समुचित ढंग से करें,वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि जनपद बाँदा से संबद्ध तहसील अतर्रा में स्थित कान्हा गौशाला में खामियों के जिम्मेदारों पर जांच उपरांत जिला प्रशासन आवश्यक कार्यवाही करें मुझे तहसील अतर्रा के सम्मानित लोगों ने अवगत कराया है,कि उचित खानपान न मिलने व इलाज के अभाव में गोवंश दम तोड़ रहे हैं,जिलाधिकारी से अनुरोध है कि अतर्रा नगर पालिका के जिम्मेदार कर्मियों को साफ सफाई रखने और भूसा-दाना व चारा-पानी आदि की कमी ना हो इसके सख्त निर्देश दिए जाएं।
5 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
बाँदा,23 अगस्त 2022।बबेरू के कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्राव में खेल स्पर्धा के तहत खो-खो प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के लिए संपन्न कराई गई।जिसमें पांच विद्यालयों की टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।जिसमें बहुत ही अच्छा खेल का प्रदर्शन किया गया।बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्राव में खेल स्पर्धा के तहत खो-खो की प्रतियोगिता संपन्न हुई।जिसमें बिनोवा इंटर कॉलेज कमासिन,आदर्श किसान इंटर कॉलेज बिसंडा,जय दुर्गे इंटर कॉलेज वीरा, कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्राव,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कमासिन आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने खो-खो प्रतियोगिता में भाग लिया।कड़े संघर्ष और मुकाबले के बीच बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कमासिन की टीम विजयी रही हैं।वहीं कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्राव की बालिका की टीम द्वितीय स्थान पर रही है।इसी तरह बालक वर्ग में फाइनल मैच बिनोवा इंटर कॉलेज कमासिन और जय दुर्गे इंटर कॉलेज बीरा के बीच खेला गया। जिसमें विनोवा इंटर कॉलेज कमासिन के छात्र विजयी रहे।
वहीं जय दुर्गे इंटर कॉलेज वीरा के प्रतिभागी द्वितीय स्थान पर रहे हैं।माँ दुर्गा बाल मंदिर के प्रधानाचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया,निर्णायक के रूप में धर्मपाल सिंह आदर्श इंटर कॉलेज बिसंडा, जितेंद्र कुमार,सुनीत मलिक,नूरसबा,सुशील सिंह रहे।कार्यक्रम का संचालन उमानंद सिंह व प्रधानाचार्य माँ दुर्गा बाल मंदिर खरौली ने किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य रामस्वरूप ने आए हुए सभी व्यायाम शिक्षक एवं सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।
कोचिंग सेंटर के लिए निकला
नाबालिग छात्र लापता
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
परिजनों को अपहरण की आशंका
बाँदा,22 अगस्त 2022। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी लापता टीनू पटेल का अभी तक पता नहीं चल सका है,वहीं परिजनों ने अभी तक सुराग न मिल पाने पर अपहरण की आशंका जताई है।
मुख्यालय में रहकर आदर्श बजरंग इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढ़ाई करने वाला ग्राम कोर्रम थाना बबेरू निवासी छात्र टीनू पटेल पुत्र दिनेश पटेल कल 20 अगस्त को शाम 5 बजे से अचानक लापता हो गया।परिजनों ने पुलिस को दी गई प्रथिमिकी में बताया कि टीनू पटेल उम्र 16 वर्ष प्रतिदिन की भांति शाम 5 बजे घर से कोचिंग के लिए कह कर निकला परंतु शाम को जब वह निर्धारित समय 8 बजे घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई।
परिजनों ने डी एम कालोनी क्षेत्र में संचालित कोचिंग में पहुंचकर पता किया तो किसी ने भी टीनू के कोचिंग पहुंचने की पुष्टि नहीं की।परिजनों की चिंता और बढ़ी तो रिश्तेदारियों सहित उसके मित्रों के यहाँ फोन पर जानकारी ली परंतु कोई सुराग नहीं मिला।थक हार कर नगर कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए गुमशुदा टीनू पटेल को जल्द से जल्द तलाशने का आग्रह किया।
परिजनों को किसी बड़ी अनहोनी का अंदेशा है। परिजनों ने सोशल मीडिया में भी लापता टीनू पटेल का फोटो वायरल करते हुए सभी से अनुरोध किया है कि उक्त बालक के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर मो.नं.7081066838 पर सूचित करने का कष्ट करें।गुमशुदगी की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है परंतु 48 घंटे से भी ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी लापता टीनू का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जल संरक्षण की मिशाल है कालिंजर दुर्ग
गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा-दुुर्ग के तालाबों को संवारने व प्रबंधन की जरूरत
जिलाधिकारी बाँदा :अनुराग पटेल
बाँदा,22 अगस्त 2022। पुरातात्विक एवं पौराणिक महत्व का दुर्ग कालिंजर जल संरक्षण की मिशाल है। यहाँ के राजा कीर्ति सिंह की पुत्री रानी दुर्गावती ने गोंडवाना में बहुत से तालाब बनवाकर जल संरक्षण का आदर्श नमूना प्रस्तुत किया था।दुर्ग के तालाबों को संवारने और यहां लगने वाले मेले को ऐतिहासिक बनाए जाने की जरूरत है।यह विचार जलस्रोत पुनरुत्थान गोष्ठी में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने व्यक्त किया।
जल संरक्षण पर पहिचान बना चुके समाजसेवी उमाशंकर पांडेय ने कहा कि कालिंजर महोत्सव को ऐतिहासिक महोत्सव के रूप में मनाने का काम किया जाएगा।दुर्ग में तालाब सफाई और नगर में बेला तालाब व सगरा बाँध को बेहतर बनाने का काम होना चाहिए।अरविंद छिरौलिया ने कहा कि यहां जलस्रोत के बहुत से स्थान हैं,इन्हें विकसित करने की जरूरत है,ग्राम प्रधान दयाराम सोनकर ने गांव का विकास करने की बात कही।कार्यक्रम का संचालन अतुल सुल्लेरे ने किया।
गोष्ठी में भाजपा पूर्व जिला महामंत्री राकेश मिश्रा,तहसीलदार नरैनी प्रमोद कुमार सिंह,खंड विकास अधिकारी ध्यानचंद कुशवाहा,अतुल द्विवेदी, मनीष त्रिपाठी, पंकज, शंकर कुशवाहा बनसू सोनकर कालिंजर विकास समिति सदस्य दिनेश मिश्रा, राकेश मिश्रा आदि रहे।
वहीं,बारिश के बीच जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने छाता लगाकर सगरा बाँध का निरीक्षण किया।पर्यटक की दृष्टि से यह बहुत अच्छा है।
मंडल अध्यक्ष नीरज निगम
द्वारा छात्रों को किया गया सम्मानित
बाँदा,22 अगस्त 2022।राजपूत कॉन्वेंट जूनियर हाईस्कूल अलीगंज बाँदा के प्रबंधक सोना राजपूत के द्वारा जिन बच्चों ने आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया था,उन्ही बच्चों को रविवार को प्रमुख समाजसेवी उमाशंकर पांडे एवं भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता एवं भाजपा समर्थक मंच युवा मोर्चा चित्रकूट धाम मंडल बाँदा के मंडल अध्यक्ष नीरज निगम के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर अतिथियों के द्वारा सभी बच्चों को शील्ड पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शमीम बाबू, शहजादे भाई, रामेश्वर कुशवाहा, मोमिन खान, नरेश सिंह चौहान,आशा नामदेव, रामनारायण साहू,मंच का संचालन करते हुए शिवम गुप्ता एवं अन्य विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।
आईटीआई बांदा में रोजगार मेला का आयोजन
बाँदा,22 अगस्त 2022। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय चित्रकूट धाम मंडल बांदा द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) तथा कौशल विकास विभाग के सहयोग से मेगा रोजगार मेला का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई)बांदा में 24 अगस्त दिन बुधवार को प्रातः 9 बजे से किया जा रहा है,मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों तथा कौशल विकास शिक्षित युवाओं का चयन किया जाएगा।इस बृहद रोजगार मेले में अधिकाधिक बेरोजगार अभ्यर्थी चयनित हो ऐसा प्रयास किया जाएगा, वृहद रोजगार मेले में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस,ब्राइट फ्यूचर एनिमल्स एवं आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड,श्री इंडिया बायोकल्चर कंपनी,कैरियर स्किल सलूशन,हौंडा सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के आने की संभावना है, रोजगार मेले में लगभग 600 सीटों के सापेक्ष चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी, अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वह यथाशीघ्र सेवायोजन पोर्टल में जाकर नियोजक कंपनियों में आवेदन करने तथा मेला स्थल पर आकर के लाभ उठाएं और अधिक संख्या में नियोजित हो।यह जानकारी प्रभारी सहायक निदेशक सेवायोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय चित्रकूट धाम मंडल बांदा द्वारा दी गई है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाएगा ऋण
बाँदा,22 अगस्त 2022। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उत्तर प्रदेश,खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड बांदा के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना संचालित की जा रही है,जिसमें ग्रामीण शहरी क्षेत्रों के उद्यमियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंकों से वित्त पोषित कराकर उद्योग स्थापित कराने हेतु जनपद बांदा को संशोधित लक्ष्य आवंटित किया गया है, इस योजना में अधिकतम रुपए 50 लाख तक का लोन बैंकों से दिलाए जाने का प्रावधान है। विनिर्माण क्षेत्र में 50 लाख तक,सेवा क्षेत्र में 20 लाख तक ऋण का प्रावधान है,जिसमें सामान्य वर्ग हेतु उद्योग को 10 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग-अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,पिछड़ी जाति,महिलाएं,विकलांग,अल्पसंख्यक एवं भूतपूर्व सैनिकों को फुल प्रोजेक्ट लागत का 5 प्रतिशत अंशदान स्वयं बैंक में जमा करना अनिवार्य है,योजना में सभी लाभार्थियों को पंडित दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना अंतर्गत 3 वर्ष तक अधिकतम 13 प्रतिशत ब्याज उपादान भुगतान दिए जाने का भी प्रावधान है,उक्त योजना अंतर्गत द्वितीय ऋण का भी प्रावधान है,जिसमें 3 वर्ष पुरानी कार्यरत इकाइयों-जिनको पूंजी की आवश्यकता है,को में सभी वर्ग के लाभार्थियों को 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना होगा 90 प्रतिशत बैंक ऋण देगा,प्रोजेक्ट कार्य पर प्रशासन से 15 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान देय होगा। उक्त योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में,उद्यमी जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण कर ली हो वे आवेदन कर सकते हैं और विभाग पोर्टल पर ऑनलाइन ऋण आवेदन पत्र पूर्ण कराते हुए संबंधित अभिलेख ऑनलाइन प्रिंट आउट के साथ कार्यालय में जमा कर सकते हैं,विस्तृत जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय शांतिसदन कटरा बांदा से कार्यालय दिवस पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बांदा शेखर वर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदान की है।
संविदा कर्मियों ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
बाँदा,22 अगस्त 2022।भारतवर्ष के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत 25 हजार संविदा कर्मी कार्यरत हैं, कोविड-19 में संसाधनों के अभाव के चलते भी संविदा कर्मियों ने पूर्ण ईमानदारी से अपनी सेवाएं प्रदान की है और आज भी दे रहे हैं,इसमें सैकड़ों साथी कोविड-19 में संक्रमित हुए और कई तो इसके कारण अपनी जान से भी हाथ धो गए थे,अपनी इन मार्मिक समस्याओं को लेकर आज संविदा कर्मियों ने कलेक्ट्रेट जाकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया उन्होंने कहा कि हमारा मानदेय पुनरीक्षण अप्रैल 2017 में किया जाना था जिसके लिए हम विगत 4 वर्षों से अधिक समय से लगातार निवेदन कर रहे हैं,इससे पूर्व अक्टूबर 2013 में मानदेय पुनरीक्षण किया गया था, महोदय राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा लगभग 8 वर्ष बाद 3 अगस्त 2022 को मानदेय पुनरीक्षण किया गया,जो कि वर्तमान में बढ़ती महंगाई दर के हिसाब से बहुत कम है इस मानदेय पुनरीक्षण में सभी वरिष्ठ संविदा कर्मियों जो विगत 5 वर्षों से अधिक समय से कार्य कर रहे हैं,उनकी उपेक्षा की गई है,उनको मानदेय परीक्षण में एक रुपए का भी लाभ नहीं दिया गया है और हमारे हजारों संविदा कर्मी को इस कार्यक्रम में विगत 18 वर्षों से अधिक समय से काम करते चले आ रहे हैं अपनी सरकारी नौकरी की आयु सीमा भी पार कर चुके हैं,लेकिन मानदेय पुनरीक्षण के नाम पर हमारे साथ बहुत बड़ा अन्याय किया गया है।