

➡️लखनऊ,3 जनवरी 2023।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश,सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जाएगा अभियान,5 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा अभियान,प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान चलेग-CM,सड़क सुरक्षा के लिए सीएम ने दिया 5E का मंत्र,एजुकेशन,एनफोर्समेंट,इंजीनियरिंग का दिया मंत्र,इमरजेंसी केयर और एनवायरमेंट पर फोकस-सीएम,हाइवे, एक्सप्रेस-वे के पास बेहतर होंगी ट्रॉमा सेवाएं-CM,परिवहन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर करेंगे काम-CM,ओवरलोडिंग को रोकने गठित होगा टास्क फोर्स-CM।
➡️लखनऊ- भीषण शीतलहर को देखते हुए प्रशासन सतर्क,देर शाम डीएम सूर्यपाल गंगवार ने किया निरीक्षण,विभिन्न स्थानों पर बने रैन बसेरों का लिया जायजा,सिविल अस्पताल, रैन बसेरों का निरीक्षण किया,ठंड से बेबस लोगों को बाटे कंबल और गर्म कपड़े।
➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ देसी निवेशकों को साधेंगे,4 जनवरी को मुंबई पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ,बड़े उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात,GIS को लेकर घरेलू रोड शो की कमान संभालेंगे योगी।
➡️लखनऊ- एसडीएम सिद्धार्थ कुमार ने किया औचक निरीक्षण,कड़ाके की ठंड में सरोजनीनगर में किया निरीक्षण,बंथरा बाज़ार में सभी 9 अलाव प्वॉइंट चेक किए,8 बिंदुओं पर जलता हुआ अलाव पाया गया,तत्काल 1 शेष अलाव बिंदु पर जलाने के निर्देश,चिन्हित स्थानों पर नियमित अलाव जलाने के निर्देश।
➡️नोएडा- सर्दी के मौसम के मद्देनदर ग्लव्स,नेक स्कार्फ वितरित,नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया वितरित,PRV, PCR,पेट्रोलिंग,ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को वितरण,3000 ग्लव्स,3000 नेक स्कार्फ,3000 वुलन कैप वितरित,रोजाना 2 बार चाय देने के लिए भी निर्देशित किया।
➡️मुरादाबाद- छेड़छाड़ की शिकायत पर दबंगों की बर्बरता,नाबालिग किशोर के प्राइवेट पार्ट पर हमला,3 दबंगों ने धारदार हथियार से किया हमला,गंभीर हालत में किशोर अस्पताल में भर्ती,परिजनों ने छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,समझौते का पिता पर दबाव बना रहे थे दबंग,मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र का मामला।
➡️आगरा- आगरा में कोरोना का एक और नया केस मिला,अमेरिका से लौटे युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,प्राइवेट लैब से हुई थी जांच,10 दिन में 3 केस,फ्लैट में खुद ही आइसोलेट हुआ युवक,स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके के लिए रवाना।
➡️शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में मालगाड़ी का डिब्बा हुआ डिरेल,रैंक प्वॉइंट पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा,रेलवे कर्मचारियों में मचा हड़कंप,बड़ा हादसा टला,यार्ड से रेलवे जंक्शन पहुंच रही थी मालगाड़ी,शाहजहांपुर के रौजा रेलवे जंक्शन की घटना।
➡️संभल- सीएचसी जुनावई का वीडियो हुआ वायरल,ठंड में जमीन पर बिस्तर लगाकर लेटी महिलाएं,कड़ाके की ठंड में ऑपरेशन के बाद नहीं मिला बेड,3 दर्जन महिलाएं नसबंदी ऑपरेशन को आई थी,जमीन पर गद्दा बिछाकर लेटने का वीडियो वायरल।
➡️कानपुर- क्राइम ब्रांच ने वांछित रॉकी यादव को गिरफ्तार किया,जाजमऊ शालीमार टेनरी कब्जा प्रकरण में वांछित था रॉकी,मामले में पुलिस अब तक 13 लोग हो चुके गिरफ्तार,रॉकी पर शहर के कई थानों में दर्ज है 10 संगीन केस,साउथ जोन के किदवई नगर का रहने वाला है रॉकी।
➡️शामली- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का कल शामली में स्वागत,राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता-पदाधिकारी करेंगे स्वागत,कल शाम को शामली पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा,शामली के क्रांतिकारी गांव एलम में होगा रात्रि विश्राम,करीब 30 बीघा जमीन पर बनाया गया वाटर प्रूफ पांडाल,कल CRPF के जवान कार्यक्रम स्थान को लेंगे कब्जे में,विश्राम स्थल पर भारी संख्या में लगाया गया पुलिस बल।
➡️बलिया- SBSP कार्यकर्ता सम्मेलन में ओपी राजभर का बयान,रिटायरमेंट के बाद अधिकारी राजनीति में आ रहे-राजभर,IPS, IAS सत्ताधारी पार्टी ज्वॉइन कर रहे हैं- राजभर,इसका कारण ईडी और सीबीआई है- ओपी राजभर,भारत जोड़ो यात्रा में प्रेम जुड़ाव देखने को मिला-राजभर।
➡️बलिया- कड़ाके की ठंड को देखते हुए विधायक ने जलवाया अलाव,BSP विधायक उमाशंकर सिंह के निर्देश पर जलवाया अलाव,अलाव जलते रहने की निगरानी के लिए बनाई टीम,रसड़ा विधानसभा के सभी चट्टी चौराहे पर जला अलाव।
➡️बागपत- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में रालोद की एंट्री,भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहेगी रालोद,रालोद के गढ़ वेस्टर्न यूपी में भारत जोड़ो यात्रा,रालोद कार्यकर्ता जगह-जगह करेंगे यात्रा का स्वागत,बागपत के रालोद जिलाध्यक्ष ने जारी किया निर्देश।
➡️बुलंदशहर- बाइक सवार युवक से अज्ञात बदमाशों ने की लूट,42 हजार कैश, मोबाइल और बाइक लूटकर फरार,गैस एजेंसी से ड्यूटी कर गांव लौट रहा था युवक,सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी,खुर्जा नगर कोतवाली के हसनगढ़ मार्ग की घटना।
➡️उत्तरकाशी- बड़कोट के ग्राम पिंडकी में मकान में लगी आग,आग पर काबू पाने में जुटे स्थानीय ग्रामीण,ग्रामीण आग बुझाने का कर रहे प्रयास,थाना बड़कोट से पुलिस,फायर टीम हुई रवाना।
➡️दिल्ली- कोविड टीकाकरण में अबतक 220.11 करोड़ वैक्सीनेशन,95.13 करोड़ दूसरी डोज और 22.41 करोड़ प्रीकॉशन डोज,बीते चौबीस घंटों में 45,769 कोविड टीके लगाए गए,भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2,582,पिछले 24 घंटों में 134 नए मामले सामने आए।
➡️लखनऊ,28 दिसंबर 2022।यूपी में 7 आईपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, पीयूष आनंद एडीजी प्रशासन बनाए गए, प्रेम चंद मीना एडीजी बरेली ज़ोन बने, प्रेम प्रकाश एडीजी डीजीपी कार्यालय, आलोक सिंह एडीजी कानपुर ज़ोन, राज कुमार एडीजी लॉजिस्टिक्स, भानु भास्कर एडीजी प्रयागराज ज़ोन, ए सतीश गणेश एडीजी जीआरपी.
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सुबह 10.30 बजे NGC की तैयारी बैठक के सम्बंध में ब्रीफिंग, 11.30 बजे G-20 आयोजन के सम्बंध में तय होगी रूपरेखा, शाम 6 बजे मंडी परिषद के संचालक मंडल की बैठक करेंगे.
➡️लखनऊ- यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, निकाय चुनाव को लेकर भूपेंद्र चौधरी का बयान, प्रत्येक वर्ग,समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित होगी, प्रत्येक समुदाय व वर्ग के अधिकारों के लिए BJP प्रतिबद्ध, किसी के साथ कोई भी अन्याय नहीं होगा- भूपेंद्र चौधरी.
➡️हमीरपुर- हमीरपुर में पुलिस और चोरों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 2 चोर हुए घायल,अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने 2 चोरों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, 5 किलो चांदी सहित सोने के जेवरात बरामद, सर्राफा व्यापारी की दुकान से की थी चोरी, एसओजी और सर्विलांस टीम को मिला इनाम, पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का दिया इनाम, दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी हुई थी, अली ब्रदर्स सर्राफा व्यापारी की दुकान का मामला.
➡️आगरा- आगरा में कर्मचारी 1 करोड़ 37 लाख लेकर फरार, प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी पैसे लेकर फरार, बैंक में कैश जमा करने आया था कर्मचारी, कैश बॉक्स छोड़, बोरे में पैसे लेकर हुआ फरार, पैसे लेकर बैंक पहुंचा,लेकिन जमा नहीं किये, पुलिस और कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे, पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच में जुटी, पुलिस की 10 टीमें मामले की जांच करने में जुटी, ब्रिक्स कंपनी का कर्मचारी विवेक पैसे लेकर फरार, कैश कलेक्शन का काम करती है कंपनी, रकाबगंज थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा का मामला.
➡️इटावा- अस्पताल में ड्रग इंस्पेक्टर ने मारा छापा, करीब 8 घंटे चली छापेमारी की कार्रवाई, हॉस्पिटल की हुई शिकायत में हुई कार्रवाई, 8 लाख 70 हजार की दवाइयां सीज की गई, 5 एलोपैथिक दवाइयां प्रयोगशाला के लिए भेजी, भर्थना चौराहे के पास आशीर्वाद हॉस्पिटल का मामला.
➡️एटा- रास्ते से निकलने को लेकर दो पक्षों में विवाद, दबंगों ने घर में घुसकर पीड़ित परिवार को धमकाया, लाठी-डंडे लेकर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे दबंग, लाठी-डंडे लेकर धमकाने का वीडियो आया सामने, पीड़ित परिवार ने एडीएम से लगाई न्याय की गुहार, एटा के थाना मारहरा क्षेत्र के गांव भावनगर की घटना.
➡️रायबरेली- आर्थिक तंगी से जूझते परिवार की पीड़ा आई सामने, बीमार पति को इलाज के लिए रिक्शे से पहुंचाया अस्पताल, पैसे के अभाव में पति का नहीं हो पा रहा बेहतर इलाज, इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा बेसहारा परिवार, सिटी मजिस्ट्रेट ने हर संभव मदद का दिलाया भरोसा, कोतवाली नगर के मटीहा का मामला.
➡️रायबरेली- रायबरेली कारागार में वार्डन की पिटाई का मामला, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, भाजपा सरकार में बेईमान के हाथ में लाठी है-अखिलेश, ईमानदार प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं- अखिलेश, पुलिसवाले ही पुलिसवाले को पीट रहे हैं- अखिलेश, भाजपा सरकार ने पुलिस को भ्रष्ट कर दिया-अखिलेश.
➡️मथुरा- पुलिस कस्टडी से बदमाश फरार होने का मामला, पुलिस मुठभेड़ में फरार बदमाश सहित 2 गिरफ्तार, इलाज के दौरान फरार बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, बदमाश असरु के मुठभेड़ के दौरान पैरों में लगी गोली, घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया गया, 2 तमंचे, 6 कारतूस, 1 मोटरसाइकिल की बरामद, थाना शेरगढ़ क्षेत्र में हुई पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़.
➡️कन्नौज- जिला अस्पताल में कुत्तों की चहलकदमी का वीडियो, कुत्तों के लिए आशियाना बना जिला अस्पताल, कुत्तों के भय से वार्ड से नहीं निकलते हैं तीमारदार, अस्पताल प्रशासन आवारा कुत्तों से पूरी तरह बेखबर, कन्नौज के जिला अस्पताल का मामला.
➡️वाराणसी- सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत, साइकिल सवार युवक को ट्रक ने मारा टक्कर, मौके पर ही साइकिल सवार युवक की हुई मौत, टक्कर मारकर मौके से ट्रक सहित चालक फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सारनाथ थाना क्षेत्र के पहाड़िया का मामला.
➡️बदायूं- फर्जी दारोगा बना व्यक्ति हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने फर्जी दारोगा को किया गिरफ्तार, व्यक्ति के पास से फर्जी आई कार्ड हुआ बरामद, कादरचौक थाना क्षेत्र का बताया जा रहा फर्जी दरोगा, लोगों पर रौब झाड़ने के लिए वर्दी पहनकर घूमता था युवक, थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.
➡️कानपुर- कानपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, आईआईटी के छात्र की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, कोलकाता से शहर लौटा था आईआईटी का छात्र, बुखार आने के बाद कराई गई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
➡️उत्तरकाशी- चारधाम में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगेगा सख्त प्रतिबंध, प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए प्लान बनेंगे, जिले की परिस्थितियों और भौगोलिक स्थिति से प्लान बनेंगे, मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने प्रबंधन को लेकर दिए निर्देश.
➡️रुद्रपुर- शीतलहर से ठंड में इजाफा देखने को मिला, डीएम और सीडीओ ने जाना शहर का हाल, मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई, DM ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए.
➡️लखनऊ,26 दिसंबर 2022।आप सांसद संजय सिंह का बयान, आप ने अब तक बहुत घोटाले सुने होंगे-संजय सिंह, यूपी में कई घोटालों को उजागर किया है-संजय सिंह, अभी ताजा मामला उजागर हुआ है- संजय सिंह, वेंटिलेटर ऑक्सी मीटर का घोटाला हुआ-संजय सिंह, हर बार इन्वेस्टर समिट का रंग दिखाया जाता है-संजय, समिट के आयोजन से पहले करोड़ों खर्च किया जाता है-संजय.
➡️लखनऊ- लखनऊ में संग्रह अमीनों के नियमितीकरण का मामला, DM लखनऊ ने रिक्त पदों पर अभी तक नहीं की भर्ती, लखनऊ में 26 संग्रह अमीनों की नियुक्ति अभीतक रुकी, संग्रह अनुसेवकों के 41 पद भी रिक्त हैं, DM लखनऊ ने राजस्व परिषद को बिन्दुवार भेजी सूचना, संग्रह अमीनों की भर्ती पर अभिषेक प्रकाश के समय उठा था सवाल, डीएम गंगवार ने राजस्व परिषद को बताई रिक्तता की स्थिति, संग्रह अमीनों,संग्रह अनुसेवकों के रिक्त पद भरें DM लखनऊ.
➡️लखनऊ- स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगे कैमरे के उपकरण चोरी,आईटीएमएस के तहत गाजीपुर थाना क्षेत्र में चोरी,6 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही कीमत,मुंशी पुलिया, सेक्टर 25 के बीच में लगे हैं कैमरे,ITMS सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित शर्मा ने कराया केस,गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 18 का मामला।
➡️लखनऊ- पांच मंजिला इमारत को किया गया सील, पुलिस, पीएसी के साथ पहुंची आवास विकास की टीम, लैंड यूज के विपरीत खड़ी इमारत पर कार्रवाई की, रेजिडेंशियल बता कर खड़ी की गई कमर्शियल बिल्डिंग, 5 मंजिला इमारत में 20 दुकानें,ऑफिस किए गए सील, पुलिस बल के साथ पीएसी की टुकड़ी की गई तैनात, इन्दिरा नगर के सेक्टर 18 सी ब्लॉक चौराहे पर है बिल्डिंग.
➡️लखनऊ- बीजेपी कार्यालय में बड़ी बैठक जारी, बीजेपी के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ले रहे हैं बैठक, निकाय चुनाव के मद्देनजर बड़ी बैठक जारी, 2024 चुनाव को लेकर भी बैठक में मंथन, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद.
➡️मेरठ- संजीव बालियान-संगीत सोम के बीच लड़ाई,संगीत सोम सेना ने बंद कराया सरधना सीएचसी,CHC डॉक्टर का ट्रांसफर रुकने पर अनशन है,मंत्री संजीव बालियान ने डॉ. का ट्रांसफर रुकवाया,मंत्री ने सजातीय डॉक्टर का रुकवाया है ट्रांसफर,संगीतसोम सेना 4 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर,सेना और कई राजपूत संगठन कर रहे हैं अनशन,सेना के डर से CHC बंद, क्षेत्र के मरीज परेशान हैं,मंत्री संजीव बालियान का लोकसभा क्षेत्र है सरधना।
➡️कानपुर- सपा विधायक इरफान सोलंकी पर 3 और FIR दर्ज,पुलिस कर्मियों से बदसलूकी करने पर दर्ज हुई FIR,ग्वालटोली थाने में इरफान सोलंकी पर FIR दर्ज,जाजमऊ थाने में भी दर्ज हुईं दो एफआईआर,इरफान सोलंकी भाई रिज़वान सोलंकी पर केस दर्ज,सोलंकी भाई रिज़वान सोलंकी पर गैंगस्टर के तहत केस,शौकत पहलवान इसराइल आटे वाला पर केस दर्ज,मोहम्मद शरीफ पर गैंगस्टर के तहत दर्ज हुआ केस,इरफान और उनके भाई पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई,इरफान के अलावा 3 अन्य पर गैंगस्टर के तहत FIR,मौजूदा समय में इरफान सोलंकी महारजगंज जेल में बंद हैं,सोलंकी के भाई समेत अन्य कानपुर जेल में हैं बन्द।
➡️हमीरपुर- बीके सिंह सिंडिकेट पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं, SDM खालिद अंजुम, MO सुभाष सिंह ने बचा लिया, अवैध मौरंग खनन मामले की जांच तक नहीं की, अफसरों ने मुलाकात कर मामला रफा-दफा किया, अनिल दीक्षित,BK सिंह,रविंद्र भार्गव पर SDM मेहरबान, कान्हा कंस्ट्रक्शन के नाम फर्म,कर रहे अवैध खनन, भेड़ी में खंड संख्या 21/13 में अवैध मौरंग खनन, 21/13 के बगल में 21 नंबर खंड में भी अवैध खनन, BK सिंह, खालिद अंजुम और सुभाष सिंह का मिलाप, अभी तक बीके सिंह सिंडिकेट पर कार्रवाई नहीं हुई.
➡️मथुरा- मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर हंगामा,पीड़ित परिवार ने जमकर काटा हंगामा,पीड़ित ने आत्मदाह करने का किया प्रयास,मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर लगाया आरोप,डीएस हॉस्पिटल के चिकित्सकों को बचाने का आरोप,पीड़ित की पत्नी डिलीवरी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत,रेफर करने के कुछ दिन बाद महिला की हो गई थी मौत,DS हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही से मौत का आरोप,इंडस्ट्रियल एरिया महोली रोड पर स्थित है DS हॉस्पिटल,1 माह बाद भी सीएमओ नहीं कर पाए निस्तारण।
➡️नोएडा- कार ने बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय को रौंदा,इलाज के दौरान जोमैटो ब्वॉय की हुई मौत,जिला जज लिखी गाड़ी ने युवक को रौंदा,पुलिस ने जिला जज लिखी गाड़ी को किया बरामद,पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी,सेक्टर 113 थाना क्षेत्र का मामला।
➡️हमीरपुर- बीके सिंह सिंडिकेट पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं, SDM खालिद अंजुम, MO सुभाष सिंह ने बचा लिया, अवैध मौरंग खनन मामले की जांच तक नहीं की, अफसरों ने मुलाकात कर मामला रफा-दफा किया, अनिल दीक्षित,BK सिंह,रविंद्र भार्गव पर SDM मेहरबान, कान्हा कंस्ट्रक्शन के नाम फर्म,कर रहे अवैध खनन, भेड़ी में खंड संख्या 21/13 में अवैध मौरंग खनन, 21/13 के बगल में 21 नंबर खंड में भी अवैध खनन, BK सिंह, खालिद अंजुम और सुभाष सिंह का मिलाप, अभी तक बीके सिंह सिंडिकेट पर कार्रवाई नहीं हुई.
➡️श्रावस्ती- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का श्रावस्ती दौरा कल, प्रवास के दौरान दो दिन तक श्रावस्ती में रहेंगे नरेंद्र सिंह, मंत्री के आगमन को लेकर भाजपाइयों ने की बैठक, भिनगा में सरदार पटेल की मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण, लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ करेंगे बैठक, जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, सिरसिया में जनजातीय परिवार के साथ भोजन भी करेंगे.
➡️अलीगढ़- एएमयू में कश्मीरी छात्र हैं असुरक्षित- पीड़ित छात्र,बताया जाता है आतंकवादी- पीड़ित कश्मीरी छात्र,हॉस्टल रूम में मारने आये थे दबंग- एएमयू छात्र,बैडमिंटन खेलने से मना करने पर हुआ था विवाद,एमएम हॉल के कश्मीरी छात्र के साथ हुई थी मारपीट,एडीएम सिटी ने छात्रों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया,एएमयू इंतजामिया से बैठक करने की कही बात,सिविल लाइन इलाके के एएमयू कैंपस के मामला।
➡️ललितपुर- पानी की टंकी से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत, बिना उपकरण निमार्णाधीन टंकी पर चढ़ा था मजदूर, पानी की टंकी सटरिंग खोलते समय हुआ हादसा, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, ललितपुर के बार क्षेत्र के खजरा गांव का मामला.
➡️अलीगढ़- एएमयू के कश्मीरी छात्र के साथ मारपीट,हॉस्टल में घुसकर छात्र से मारपीट का मामला,कश्मीरी छात्रों का एक डेलिगेशन कलेक्ट्रेट पहुंचा,कहा आए दिन कैंपस में होती है मारपीट, अभद्रता,1 दिन पहले एएमयू गेट बंद कर दिया था धरना,एडीएम सिटी के केबिन में छात्रों संग चल रही बैठक,सिविल लाइन थाना इलाके का पूरा मामला।
➡️आगरा- पुलिस ने देह व्यापार पर मारा छापा, पांच विदेशी युवतियों को पुलिस ने पकड़ा, थाईलैंड, म्यांमार, नॉर्थ ईस्ट की युवतियां बरामद, पुलिस ने 8 पुरुष और 7 महिलाओं को किया बरामद, होटल के नीचे राइव स्पा में चल रहा था अवैध व्यापार, सेक्स रैकेट चलाते हुए संचालकों को भी दबोचा, थाना ताजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
➡️देहरादून- पूर्व सीएम हरीष रावत समर्थकों के साथ धरने पर बैठे,देहरादून के गांधी पार्क के गेट पर धरने पर बैठे रावत,महिला सुरक्षा को लेकर हरीश रावत ने खोला मोर्चा,अंकिता भंडारी हत्याकांड में साक्ष्यों को छुपाया गया-रावत,साक्ष्यों को छुपाने की भी कोशिश की गई है-हरीश रावत।
➡️उधम सिंह नगर- वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी,नानकमत्ता स्थित गुरुनानक अकाडमी में कार्यक्रम,शहीद ऊधम सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब का शुभारंभ किया,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों को सम्मानित किया,गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में सीएम ने मत्था टेका।
➡️देहरादून- खेल महाकुंभ 2022 को लेकर खेल मंत्री का बयान, प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार,निदेशक भी मौजूद, खेल महाकुंभ की न्याय पंचायत स्तर से शुरुआत-रेखा, 8 साल से ऊपर की उम्र के बच्चे शामिल-रेखा आर्य, जिला स्तर की प्रतियोगिताएं सभी जनपदों में हुईं-रेखा, 662 न्याय पंचायत में किया गया आयोजन-रेखा आर्य.
➡️उत्तरकाशी- नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई, 1 किलो 272 ग्राम अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, बडकोट से पौन्टी पुल के पास किया गिरफ्तार.
➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बयान, भारत आज पहला ‘वीर बाल दिवस' मना रहा है, वीर बाल दिवस निस्संदेह भावनाओं से जुड़े हैं,मैं वीर साहिबजादों के चरणों में नमन करता हूं-पीएम,उन्हें कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं-पीएम, मैं अपनी सरकार का सौभाग्य मानता हूं-पीएम,'वीर बाल दिवस' का दिन घोषित करने का मौका मिला-पीएम।
➡️दिल्ली- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एम्स में भर्ती हुई,अस्पताल के प्राइवेट वॉर्ड में जांच के लिए रखा गया,दोपहर 12 बजे के करीब अस्पताल ले जाया गया,तबीयत के बारे में जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।
➡️लखनऊ,25 दिसंबर 2022।अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा,गंभीर घायल, गंभीर हालत में युवक सड़क पर पड़ा मिला, राहगीरों ने एंबुलेंस को फोन कर दी सूचना, कैसरबाग थाना क्षेत्र की घटना.
➡️लखनऊ- यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का गाजियाबाद दौरा आज, ITS कॉलेज में मन की बात कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद,BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
➡️लखनऊ- आज फसाड लाइटिंग का किया जाएगा लोकार्पण,आज लोक भवन में किया जाएगा लोकार्पण, अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम, स्मार्ट सिटी योजना के तहत कराया गया है काम.
➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, अटल जी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में पहुंचेंगे, पूर्व पीएम अटल जी को प्रतिमा पर करेंगे पुष्पांजलि,डायनमिक फसाड लाइटिंग का भी होगा लोकार्पण.
➡️लखनऊ- स्व.अटल जी की जयंती पर सीएम योगी का उपहार, आज से शुरू हो रही है अकासा एयर की सेवाएं,. लखनऊ से अकासा एयर की पहली उड़ान आज होगी,एयरलाइंस अधिकारियों ने CM ने बोर्डिंग पास दिया, लखनऊ से मुंबई, बेंगलुरु के लिए नई हवाई सेवाएं.
➡️लखनऊ - त्योहारों के चलते पुलिस हुई हाई अलर्ट,लोगों को त्योहारों से पहले दी चेतावनी, समिट बिल्डिंग के पास पुलिस बल तैनात , एडीसीपी पूर्वी, विभूतिखंड पुलिस रही मौजूद.
➡️लखनऊ- होटल स्काई लेन से युवक ने लगाई छलांग, होटल के तीसरी मंजिल से लगाई छलांग ,सक्षम सिंह नाम के युवक ने लगाई छलांग, घायल सक्षम सिंह को ट्रामा सेंटर भेजा गया, पुलिस ने बताया शराब के नशे में था युवक,युवक के कूदने की स्थिति नहीं हुई स्पष्ट,पुलिस साथ मौजूद युवती से कर रही पूछताछ , पुलिस संदिग्ध मामले की जांच पड़ताल में जुटी,सरोजनी नगर के होटल स्काई लेन की घटना.
➡️गाजियाबाद- टेम्पो ने साइकिल सवार बच्चे का मारी टक्कर,टक्कर से 6 साल का बच्चा गंभीर रुप से घायल, घायल पिता के तहरीर पर FIR दर्ज किया गया, पुलिस तहरीर पर चालक को किया गिरफ्तार, हादसे का लाइव वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद, कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर की घटना.
➡️देवरिया- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का आगमन आज , ABVP के 62 में प्रांतीय अधिवेशन में करेंगे शिरकत, सेंट्रल एकेडमी स्कूल सोन्दा में पहुंचेंगे डिप्टी सीएम.
➡️कानपुर- ज्वेलर्स की दुकान में हुई लाखों की लूट, दो बाइक सवार ने घटना को दिया अंजाम,नगदी समेत लाखों के जेवर की हुई लूट,पीड़ित ने पुलिस को घटना की दी तहरीर, पुलिस लूट की घटना के जांच में जुटी, चकेरी थाना अंतर्गत ज्वेलर्स से हुई लूट.
➡️मुजफ्फरनगर- शहीद लोकेश का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा गांव, सिक्किम हादसे में शहीद हुआ है लोकेश कुमार, पैतृक गांव यूसुफपुर में होगा आज अंतिम संस्कार,2012 में सेना में भर्ती हुआ था शहीद लोकेश कुमार राजकीय सम्मान से होगा शहीद का अंतिम संस्कार, भोपा के यूसुफपुर गांव निवासी है जवान लोकेश.
➡️कौशाम्बी - बॉक्सिंग खिलाड़ी ने तुर्की में जीता कांस्य मेडल, मेडल जीतने पर परिजनों समेत क्षेत्र में खुशी, चायल के मेडआ का निवासी है संदीप कुमार यादव.
➡️बांदा- PWD विभाग का एक और भ्रष्टाचार आया सामने, सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का हो रहा इस्तेमाल, अधिकारियों, ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया निर्माण,41 लाख रुपए की लागत से हो रहे घटिया मरम्मत कार्य, बार-बार शिकायत पर अधिकारी,ठेकेदार कर रहे मनमानी, कमासिन क्षेत्र के नारायणपुर का मामला.
➡️प्रयागराज- रेलवे ट्रैक पर युवक, युवती का मिला शव,ट्रेन से कटकर युवक,युवती ने की आत्महत्या , प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने की आत्महत्या, सूचना पर पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, करछना थाना के बसरिया गांव की घटना.
➡️मिर्जापुर- अपना दल (एस) के कार्यकर्ता धरने पर बैठे,पुलिस की अभद्रता,बदसलूकी से धरने पर बैठे, थाने के बाहर गेट पर कार्यकर्ताओं का धरना जारी,दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई करने की कर रहे मांग.
➡️अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा आज, सुबह 8 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी केंद्रीय मंत्री,लखनऊ एयरपोर्ट से बाई रोड अमेठी होंगी रवाना, सुबह 10 बजे बीजेपी कार्यालय गौरीगंज में कार्यक्रम, जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से करेंगी मुलाकात , पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर कार्यक्रम,गौरीगंज के पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष के घर भी जाएंगी, दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी स्मृति ईरानी, पीएम मोदी के मन की बात सुनेंगी स्मृति ईरानी, आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी, कई परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगी.
➡️अमेठी- सांसद स्मृति ईरानी का एक दिवसीय अमेठी दौरा आज, आज सुबह 9.30 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगी स्मृति ईरानी,मेदन मवई स्थित अपने निर्माणाधीन मकान भी जाएंगी, गौरीगंज के नगर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल के घर जाएंगी , घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी स्मृति ईरानी.
➡️मुरादाबाद- आप सांसद संजय सिंह का मुरादाबाद दौरा आज , पार्टी के निकाय चुनाव कार्यालय का करेंगे उद्घाटन,एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे संजय सिंह , संजय सिंह के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू.
➡️सहारनपुर- रेलवे का खलासी लाइन से ढमोला तक कार्य शुरू, नदी तक बिछाई जाने वाली पाइप लाइन कार्य शुरू, निर्माण कार्य पर रेलवे चार करोड़ रुपये खर्च करेगा, केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भूमि पूजन किया था, कई प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों को लेकर भी जानकारी दी थी.
➡️कन्नौज- आईजी ने सदर कोतवाली का किया औचक निरीक्षण,लंबित विवेचनाओं को जल्द निस्तारण करने के निर्देश, शहर में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने के दिए सख्त निर्देश.
➡️सहारनपुर- नगर आयुक्त गजल भारद्वाज ने किया निरीक्षण, जनता रोड स्थित बालिका बालगृह का किया निरीक्षण, निरीक्षण में सीलन भरे कमरे,शौचालय पर नाराजगी जताई, नगर आयुक्त अधीनस्थ को जल्द सुधार के दिए निर्देश.
➡️सहारनपुर- नगर आयुक्त गजल भारद्वाज ने किया निरीक्षण,जनता रोड स्थित बालिका बालगृह का किया निरीक्षण, निरीक्षण में सीलन भरे कमरे,शौचालय पर नाराजगी जताई, नगर आयुक्त अधीनस्थ को जल्द सुधार के दिए निर्देश.
➡️उन्नाव- सिक्किम हादसे में शहीद जवान का आज पहुंचेगा शव,शहीद श्याम सिंह यादव का पार्थिव शव आज पहुंचेगा गांव, सुबह साढ़े 8 तक शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचेगा पैतृक गांव, मंत्री रजनी तिवारी,MLA अनिल सिंह अंतिम संस्कार में होंगे शामिल, उन्नाव में विपक्ष के नेता भी अंतिम संस्कार में होंगे शामिल, अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन तैयारियों को में जुटा, ककरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे शहीद श्याम सिंह यादव.
➡️दिल्ली- PM नरेंद्र मोदी आज करेंगे मन की बात, सुबह 11 बजे होगी पीएम की मन की बात.
➡️दिल्ली- पूर्व PM स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज,PM मोदी आज सुबह अटल समाधि स्थल जाएंगे ,देश में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाएगा.
➡️लखनऊ,22 दिसंबर 2022।यूपी कैबिनेट की अहम बैठक हुई खत्म, कैबिनेट बैठक में 4 प्रस्ताव हुए पास, यूपी वेयर हाउसिंग लाजिस्टिक नीति 2022 पर मुहर, सीएम मत्स्य योजना के क्रियान्वन को मंजूरी, योजना का 39 लाख मछुवारों को मिलेगा लाभ, ये योजना अगले 5 साल तक 2027 तक चलेगी, यूपी इमारती लकड़ी अभिवाहन नियमावली को मंजूरी, 1978 के सरलीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, महर्षि देवरहा महाविद्यालय देवरिया में बनेगा भवन, 30 बेड ट्रामा सेंटर, 20 वार्ड बर्न के प्रस्ताव को मंजूरी.
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, ट्रेड,टेक्नोलॉजी,टूरिज्म से रफ्तार पकड़ेगा यूपी-सीएम, 7.12 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव-सीएम, 1 ट्रिलियन इकॉनमी का आधार बनेगा GIS- सीएम, 16 देशों के 21 शहरों की यात्रा से लौटी 'टीम यूपी'-CM, निवेशकों की जरूरत,सहूलियत का रखें पूरा ध्यान-CM, जीआईएस से बनेंगे रोजगार के लाखों नए मौके-CM, प्रदेश के युवाओं को मिलेगा सीधा फायदा-सीएम, यूपी ने रखा है 10 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य-CM, अमेरिका-ब्रिटेन से मिले 4 लाख करोड़ के प्रस्ताव-CM.
➡️लखनऊ- डिप्टी कमिश्नर हरीश गिडवानी को बड़ी राहत, हाईकोर्ट की डबल बेंच से सजा पर अंतरिम रोक, इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर की सजा पर अंतरिम रोक, डबल बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश में किया बदलाव, कोर्ट की अवमानना में हुई थी 7 दिन कारावास की सजा, HC सिंगल बेंच ने 25 हज़ार का जुर्माना भी लगाया था.
➡️लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 2 शातिरों को एसटीएफ ने किया अरेस्ट, बैंकिंग सेक्टर में लगाई थी करोड़ों की चपत, अमित सिंह परिहार,अरविन्द अवस्थी अरेस्ट, 49 एटीएम, 6 मोबाइल, कार बरामद हुई, कानपुर नगर से घंटाघर से हुई गिरफ्तारी.
➡️लखनऊ- अवैध कब्जे की शिकायत पर LDA वीसी का एक्शन, एमपी नगर के नेहरू एनक्लेव में हुआ अवैध कब्जा, 1 दर्जन से अधिक लोगों पर एफआईआर के निर्देश, नेहरु एन्क्लेव में फ्लैट पर किया गया था कब्जा.
➡️लखनऊ- 27 दिसम्बर को रोजगार मेले का आयोजन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लालाबाग में आयोजन, 27 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से होगा रोजगार मेला.
➡️लखनऊ- यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का हापुड़ दौरा कल, चौ. चरण सिंह की जन्मस्थली जाएंगे भूपेंद्र चौधरी, नूरपुर हापुड़ में हवन पूजन में सम्मिलित होंगे, कृषक गोष्ठी में किसानों के साथ संवाद करेंगे.
➡️लखनऊ- सीएम के समक्ष विदेश से लौटे मंत्रियों का प्रेजेंटेशन,10 लाख करोड़ के निवेश का रखा गया है लक्ष्य,इन्वेस्टर्स समिट में लक्ष्य होगा पूरा-मंत्री समूह,फरवरी माह में होना ग्लोबल इंस्वेस्टर्स समिट.
➡️बांदा- हनी ट्रैप में फंसा लखनऊ का एक व्यापारी, व्यापारी ने गंवाई अपनी जिंदगी भर की कमाई, पूर्व में एक शिकार व्यवसायी ने की थी आत्महत्या, सुसाइड नोट, डायरी के आधार पर आरोपी हुई गिरफ्तार, राहिला बेगम और उसके सहयोगी को भेजा गया था जेल, हाईकोर्ट से हुई थी आरोपी महिला राहिला की जमानत, अब लखनऊ के व्यवसायी ने कराया मुकदमा दर्ज, पुलिस ने आरोपी राहिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पुलिस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की कर रही तलाश, मामला शहर कोतवाली का है.
➡️गोंडा- दो पक्षों के बीच आपसी कहासुनी का मामला, कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो में एक पक्ष दे रहा बम ब्लास्ट की धमकी, इलाके को पाकिस्तान बनाने की बात कर रहा, खरगूपुर में हुई हत्या में खुद को हत्यारा बता रहा, दूसरे पक्ष ने थाने में की मामले की शिकायत, धमकी दे रहे युवक को पुलिस लेकर आई थाने, आरोपी युवक पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, इटियाथोक के रमवापुर नायक का मामला.
➡️हाथरस- बाल मजदूरों के खिलाफ चला अभियान,आधा दर्जन बाल मजदूरों को पकड़ा गया,श्रम विभाग टीम ने पुलिस के साथ चलाया अभियान,बाजार, दुकानों पर बाल मजदूरी कर रहे थे बच्चे,बच्चों को बाल मजदूर कल्याण समिति को सौपेंगे,सदर क्षेत्र के बागला मार्ग बाज़ार में चला अभियान.
➡️मेरठ- घर में घुसकर गर्भवती महिला को पीटने का मामला, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, मासूम बच्चे को जमीन पर पटका था, गर्भवती महिला के पेट में मारी थी लात, मकान के विवाद में गर्भवती महिला को पीटा था, आक्रोशित लोगों ने थाने पर किया था हंगामा, थाना ब्रह्मपुरी के भगवत पुरा का मामला.
➡️कानपुर- तालाब में युवक का शव मिलने का मामला, लापता युवक के शव की हुई शिनाख्त, बिल्हौर का निवासी था युवक तन्मय तिवारी, परिजनों ने अपहरण कर हत्या का लगाया आरोप, परिजनों ने चौकी प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप, समय से कार्रवाई न करने का लगाया आरोप, अपहरण करने का सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल, कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️सीतापुर- पीएसी जवान को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, इयरफोन लगाकर पैदल जा रहा था पीएसी जवान, पैर में गोली लगने से जवान हुआ घायल, घायल जवान जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर, पुलिस अधिकारी मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी, शहर कोतवाली के लालकुर्ती इलाके का मामला.
➡️आगरा- सदर तहसील में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,लेखपाल के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन,युवा मोर्चा ब्रज क्षेत्र के मंत्री ने लगाया अभद्रता का आरोप,भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित भी धरने पर,4 महीने से लेखपाल पर रिपोर्ट न लगाने का आरोप.
➡️महराजगंज- नाबालिग के साथ कुकर्म का प्रयास, नाबालिग को बहलाकर घर ले गया था युवक, पीड़ित के परिजनों ने थाने पर दी तहरीर, हीलाहवाली देख एसपी कार्यालय में पहुंचा पीड़ित, एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना.
➡️मथुरा- कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में बनेंगे 4 और मेडिकल बूथ, वृंदावन में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक भीड़ का असर, बांके बिहारी समेत प्रमुख मंदिर में दिखाई देगा असर, मंदिर क्षेत्र में एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी.
➡️अमेठी- पिकअप और बाइक में आमने-सामने टक्कर,बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से हुए घायल,राहगीरों ने घायल को इलाज के लिए भेजा अस्पताल,सूचना पर पहुंची पुलिस पिकअप को लाई थाने,जायस क्षेत्र के रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे की घटना.
➡️फर्रुखाबाद- 2 युवकों ने आत्महत्या करने का किया प्रयास, जहर खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास, अलग-अलग 2 गांवों के हैं युवक, गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर, कायमगंज के नारैनामऊ, च्युलारा गांव का मामला.
➡️ललितपुर- खेत में गाय चराने से रोकने पर मारी गोली,गांव के दबंगों ने मारपीट कर पैर में मारी गोली,गभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती,पुलिस मामले की जांच में जुटी,थाना सौजना के छापछोल गांव का मामला.
➡️संभल- सरकारी रास्ते को कराया गया कब्जा मुक्त, एसडीएम और सीओ ने कराया कब्जा मुक्त, एसडीएम भारी पुलिस फोर्स के साथ थे मौके पर, दबंगों ने कर रखा था अवैध कब्जा, गुन्नौर के गांव एहरोला नबाजी का मामला.
➡️औरैया- यूटिलिटी पिकअप और लोडर में आमने-सामने टक्कर,ड्राइवर गम्भीर हालात में 50 अस्पताल सैय्या में भर्ती,पिकअप का हेल्पर बाल-बाल बचा, पुलिस मौके पर मौजूद,फफूंद थाना के देवरपुर का मामला.
➡️बदायूं- पुरानी रंजिश में युवक पर धारदार हथियार से हमला,हमले में युवक हुआ घायल, पुलिस को दी तहरीर,पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया,मूसाझाग थाना क्षेत्र के पुनाऊ गांव का मामला.
➡️वाराणसी- सीएम योगी की अपील का दिखा असर,मास्क लगा कर अर्चकों ने की गंगा आरती,कोरोना के चौथी लहर की है आशंका,सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाने की अपील.
➡️उत्तराखंड- 12 IPS अफसरों के प्रमोशन को शासन से मंजूरी, ACS राधा रतूड़ी ने इस बाबत आदेश जारी किया, IPS एपी अंशुमन को IG से ADG पद पर प्रोन्नत, 2005 बैच के 4 IPS अफसर DIG से IG पद पर प्रोन्नत, मुख्तार मोहसिन, नीलेश आनंद भरणे आईजी बने, केएस नग्न्याल, नारायण सिंह नपचयाल आईजी बने.
➡️रूड़की- हाइवे पर डंपर और कार की टक्कर, कार चालक की मौत,2 गंभीर घायल, घायलों को कटर की मदद से निकाला बाहर, घायलों को उपचार के लिए भेजा गया, दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे, मंगलौर के पीरपुरा के पास हादसा.
➡️दिल्ली- पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक कल,पीएम आवास पर शाम 6 बजे होगी कैबिनेट बैठक,दिसंबर के बाद भी जारी रह सकती है अन्न योजना,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना पर फैसल संभव.
➡️दिल्ली- पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर हाईलेवल मीटिंग ली, PM मोदी ने कुछ निर्देशों के साथ अहम सुझाव दिए, पीएम मोदी ने कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी, जीनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने पर दिया जोर, कोविड उचित व्यवहार के पालन की सलाह दी गई.
➡️दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने चिट्ठी लिखी,24 दिसंबर से 2% रैंडम सैंपलिंग अनिवार्य-स्वास्थ्य सचिव,'यात्रियों को सैम्पल के बाद ही छोड़ने की इजाजत होगी','पॉजिटिव पाए जाने पर संबंधित विभाग को बताना होगा','पॉज़िटिव आने पर प्रोटोकॉल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.'
लखनऊ,19 दिसम्बर 2022। टीबी
मरीजों को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान , टीबी मरीजों का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करें- बृजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री ने शत प्रतिशत जांच का दायरा बढ़ाया, अधिक से अधिक टीबी मरीजों को गोद लें-ब्रजेश पाठक, टीबी को खत्म करने की दिशा में प्रयास करें- पाठक, सभी को प्रयास करने की आवश्यकता है- पाठक, टीबी के लक्षण वाले मरीजों की जांच की जाये- पाठक, मरीजों का पूरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किया जाये, 'आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लायें', इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाये- पाठक, डिप्टी सीएम ने सीएमओ के साथ ऑनलाइन बैठक की.
➡️लखनऊ- UPMRC के नाम से निकली फर्जी भर्तियों से रहें सावधान, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-लिंक्डइन पर रहें सावधान!, यूपी एमआरसीएल में 142 पदों पर हाल ही में हैं नई भर्तियां, कुछ जालसाजों की गतिविधियों की जानकारी सामने आई है, संस्था के नाम पर फर्जी भर्तियों के विज्ञापन के जरिये ठगी, उम्मीदवारों से ठगी की कोशिश कर रहे हैं जालजास.
➡️लखनऊ- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने समीक्षा बैठक की, सौर ऊर्जा एवं जैव ऊर्जा नीति-2022 की प्रगति की समीक्षा, निवेश बढ़ाने के लिए नोडल ऑफीसर नियुक्त किये गये, अतिरिक्त ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने लाभ मिलेगा, लोगों की आर्थिक दशा,रोजगार सृजन में होगी वृद्धि.
➡️लखनऊ- लविवि में अब महिला छात्रावास में लगी पाबंदी, छात्रावास में रहने वाली छात्राएं बाहर नहीं निकल सकेंगी, रात 8 बजे के बाद नहीं निकल सकती बाहर, इससे पहले पुरुष छात्रावास में लगी थी पाबंदियां, सुरक्षा के दृष्ट से विवि प्रशासन ने लिया फैसला.
➡️लखनऊ - ओमप्रकाश राजभर बृजेश पाठक के आवास पहुंचे, अटल बिहारी वाजपेई फाउंडेशन के सह अध्यक्ष नियुक्त, बृजेश पाठक ने फाउंडेशन का सह अध्यक्ष नियुक्त किया है, ब्रजेश पाठक ने राजभर को सह अध्यक्ष नियुक्त किया है, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बृजेश पाठक से मिले.
➡️लखनऊ - मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया , अगले 2 दिनों तक मध्यम से घने कोहरे छाए रहेंगे, सभी किसान भाई अपना ख्याल रखें-मौसम विभाग , रोग एवं कीट के प्रकोप से अपने फसलों को बचाएं, फसलों को बचाने के लिए खेतों पर निगरानी करते रहे.
➡️लखनऊ- लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधुनिक सोच देखिये- प्रेम शंकर मिश्रा , देश के सबसे पुराने विश्वविद्यालय में शुमार लविवि, लविवि का अजीबोगरीब आदेश जारी हुआ- प्रेम शंकर मिश्रा, छात्र रात 10 बजे के बाद हॉस्टल से नहीं निकलेंगे- प्रेम शंकर मिश्रा , छात्राओं पर यह रोक रात 8 बजे ही लग जायेगी- प्रेम शंकर मिश्रा , जहां संविधान और जेंडर जस्टिस पढ़ाया जाता है- प्रेम शंकर मिश्रा , लेकिन अमल में लाना नहीं सीख पाए- प्रेम शंकर मिश्रा.
➡️लखनऊ- तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, राजाजीपुरम थाना क्षेत्र के ई ब्लॉक की घटना .
➡️प्रयागराज- इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में उपद्रव का मामला, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हालात काबू में है, छात्रों का आरोप सुरक्षा गार्डों ने की फायरिंग, यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्डों पर फायरिंग का आरोप, करीब 2 घंटे तक यूनिवर्सिटी कैंपस में हिंसा हुई, यूनिवर्सिटी के आक्रोशित छात्रों को शांत कराया गया, अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक पर हुआ था हमला, विवेकानंद पर हमले,फायरिंग के बाद हुआ था विवाद, उपद्रव के दौरान दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की गई, कैंपस में कई वाहनों को आग के हवाले किया गया, यूनिवर्सिटी की कैंटीन में भी हुई आगजनी, पत्थरबाजी में कई बिल्डिंग के खिड़की के शीशे टूटे, यूनिवर्सिटी कैंपस को छावनी में तब्दील कर दिया गया, छात्र रुक रुककर अभी भी नारेबाजी,प्रदर्शन कर रहे हैं, पत्थरबाजी में कई छात्रों, मजिस्ट्रेट, पुलिसकर्मियों चोटिल, पत्थरबाजी में मीडियाकर्मियों को भी चोटें आईं हैं.
➡️रायबरेली- रायबरेली में भारत समाचार की खबर का असर, रायबरेली में रेप पीड़िता के पैसे हड़पने पर कार्रवाई, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा पर केस दर्ज, कर्मचारी राजेश श्रीवास्तव पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज, रेप पीड़िता के खाते से पैसा हड़पने के मामले में कार्रवाई, रेप पीड़िता के खाते में दूसरी लड़की का फोटो लगाया था, दूसरी लड़की का फोटो लगाकर की गई थी जालसाजी, जालसाजी से खाता खोलकर धन हड़पा गया था, भारत समाचार में प्रमुखता से दिखाए थी खबर.
➡️मुजफ़्फ़रनगर- शराब के ठेके पर महिलाओं का हंगामा, प्रदर्शन, लड़कियों के स्कूल से महज 170 मीटर पर है शराब ठेका, महिलाओं ने छात्राओं से छेड़छाड़ का भी लगाया आरोप, महिलाओं ने शराब के ठेके पर पहुंचकर ठेके कराए बंद, ठेके बंद न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी, पुलिस महिलाओं को समझा-बुझाकर थाने लाई, मंसूरपुर के एनएच 58 स्थित खानपुर का मामला.
➡️कानपुर- इरफान सोलंकी पर एक और मुकदमा, बांग्लादेशी नागरिक के मामले में दर्ज हुई FIR, बांग्लादेशी डॉ. रिजवान को लेटर हेड देने में फंसे, डॉ. रिजवान की पहचान की इरफान ने की थी तस्दीक, रिजवान से पूछताछ के बाद इरफान को बनाया आरोपी, विधायक ने हर सम्भव सहायता भी की थी -जेसीपी, आधार के फार्म को भी इरफान ने किया था सत्यापित.
➡️प्रयागराज- इलाहाबाद सेंट्रल विश्वविद्यालय में हिंसा का मामला, घायल छात्र विवेकानंद पाठक को मेडिकल के लिए भेजा, छात्रों की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर, आरोप सुरक्षाकर्मियों ने की फायरिंग,पत्थरबाजी, विश्वविद्यालय परिसर में डीएम,पुलिस कमिश्नर मौजूद, कर्नलगंज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय का मामला.
➡️नोएडा- पुलिस कस्टडी से नाबालिग से रेप का आरोपी फरार, मेडिकल कराते समय जिला अस्पताल से हुआ फरार, आरोपी जबर सिंह को आज ही किया गया था अरेस्ट, अगवा कर नाबालिग से रेप का था आरोप, सेक्टर 113 थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही आई.
➡️कन्नौज- पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला, कानपुर देहात पुलिस की कस्टडी में हुई थी मौत, मामले की जांच कर रही थी एसआईटी, एसआईटी हेड कन्नौज एसपी ने आरोपी को किया गिरफ्तार, शिवली थाना प्रभारी राजेश सिंह को किया गिरफ्तार, थानाध्यक्ष पर केस दर्ज होने के बाद हुई गिरफ्तारी.
➡️बाराबंकी- कार गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका, आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान, नगर कोतवाली के सफेदाबाद में स्थित है गोदाम.
➡️बलिया- रसड़ा अधिशासी अधिकारी (EO) पुलिस ने उठाया, EO राजेंद्र कुमार को चंदौली पुलिस ने कार्यालय से उठाया, 2011 में काशीराम आवास आवंटन में धांधली में थे शामिल, 42 लोगों के खिलाफ पुलिस कर रही जांच, EO राजेन्द्र कुमार भी है आरोपी, CO रसड़ा ने नगरपालिका EO की गिरफ्तारी की पुष्टि की.
➡️कन्नौज- पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला, कानपुर देहात पुलिस की कस्टडी में हुई थी मौत, मामले की जांच कर रही थी एसआईटी, एसआईटी हेड कन्नौज एसपी ने आरोपी को किया गिरफ्तार, शिवली थाना प्रभारी राजेश सिंह को किया गिरफ्तार, थानाध्यक्ष पर केस दर्ज होने के बाद हुई गिरफ्तारी.
➡️बलरामपुर - अवैध शराब के खिलाफ आबकारी,पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, पिछले दो दिनों में पुलिस ने लिखे 3 मुकदमें, दो थाना क्षेत्रों से तीन आरोपियों को भी किया गिरफ्तार, रेहरा बाज़ार से अभियुक्त को 20 लीटर शराब के साथ पकड़ा, हर्रैया सतघरवा में 30 लीटर शराब के दो अभियुक्तों अरेस्ट.
➡️सुल्तानपुर- कांग्रेस शहर अध्यक्ष नौशाद खान की मौत , नौशाद खान उर्फ बाबा की सड़क हादसे में मौत, खड़ी ट्रक से टकराई नौशाद खान की कार, मौत की सूचना लगते ही परिवार में मचा कोहराम, परिचितों और शुभचिंतकों में शोक की लहर, नगर के पलटन बाजार के रहने वाले थे नौशाद, गोसाईंगंज के टांटिया नगर चौराहे के पास की घटना.
➡️इटावा- जहरीला फल खाने से 8 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, खेत में जहरीले फल का बच्चों में किया था सेवन, हालत खराब होने पर लाया गया जिला अस्पताल, प्राथमिक उपचार के बाद सैफई पीजीआई किया रेफर, फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के कोकपुरा शाला निवासी हैं बच्चे.
➡️एटा- तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ऑटो को मारी टक्कर, ऑटो में सवार एक महिला की हुई दर्दनाक मौत, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, सभी को अलीगंज सीएचसी में कराया गया भर्ती, अलीगंज थाना क्षेत्र के झकरई भट्टे की घटना.
➡️कानपुर- दो बाइक सवार युवक टीले से नीचे खाई में गिरे, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला, बांगरमऊ बहन के यहां घूमने के लिए जा रहे थे, कानपुर के बिठूर थाना इलाके की घटना.
➡️आगरा- वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत, गुस्साए परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम, मौके पर अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में जुटे, फ़तेहाबाद के आगरा फ़तेहाबाद मार्ग का मामला.
➡️सोनभद्र- ईट लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, राबर्ट्सगंज के चंडी होटल के पास की घटना.
➡️देहरादून- उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर, उत्तराखंड में 8 आईएएस बने प्रभारी सचिव, सचिव शैलेश बगोली ने जारी किए आदेश, विनय शंकर पांडे, दीपेंद्र कुमार चौधरी प्रभारी सचिव बने, सुरेंद्र नारायण पांडे,विनोद कुमार सुमन प्रभारी सचिव बने, आर. राजेश कुमार,दीपक रावत प्रभारी सचिव बने, वी षणमुगम,नीरज खैरवाल प्रभारी सचिव बने.
➡️हल्द्वानी- हल्द्वानी में पानी के लिए हाहाकार होने लगा है, विधायक के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, ग्रामीणों ने पानी के लिए किया धरना प्रदर्शन, कई इलाकों में पानी का संकट गहरा गया है, दमुआढ़ूंगा के चौपला चौराहे क्षेत्र में पानी संकट, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के साथ प्रदर्शन, धरना प्रदर्शन कर व्यवस्था ठीक करने की मांग की.
➡️दिल्ली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर किया पलटवार, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा , राहुल गांधी आपने अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है-स्मृति, सुना है राहुल गांधी आपने प्रांतीय नेता से घोषणा करवाई है, किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से घोषणा कराई है-स्मृति, 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है-स्मृति, तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं?-स्मृति, दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं-स्मृति.
18 दिसम्बर 2022
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम, चयनित 1395 प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, सीएम योगी आज नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, लोकभवन के सभागार में 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन, टूरिज़्म कॉन्क्लेव-2022 का समापन समारोह आज, 37वें IATO के 3 दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का समापन समारोह ,समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शिरकत, 12.30 बजे, कन्वेंशन सेंटर, द सेंट्रम होटल में कार्यक्रम.
➡लखनऊ- मिशन रोजगार के तहत आज नियुक्ति पत्र का वितरण, चयनित 1395 प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, सीएम योगी आज नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे,लोकभवन के सभागार में कार्यक्रम का होगा आयोजन.
➡लखनऊ- अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आज कार्यक्रम, गन्ना विकास संस्थान, डालीबाग में आज कार्यक्रम, आज सुबह 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा, मुख्तार अब्बास नकवी, दानिश आजाद अंसारी रहेंगे मौजूद.
➡अयोध्या- केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का आज अयोध्या दौरा, 11 बजे सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक, मंत्री जसवंत सिंह सैनी का आज अयोध्या आगमन, कुमारगंज में आयोजित निजी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.
➡रायबरेली- बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला, पीट-पीट कर पिता को किया अधमरा, गंभीर हालत घायल अस्पताल में भर्ती, घायल पिता की हालत नाजुक, मिलएरिया थाना क्षेत्र के डिघिया की घटना.
➡सहारनपुर- पुलिस की स्मैक तस्करों पर बड़ी कार्यवाही,पुलिस स्मैक तस्करों पर लगातार कस रही हैं शिकंजा, 19 स्मैक तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी, तस्करों के खिलाफ चला आप्रेशन व्हाइट पाउडर अभियान.
➡मुजफ्फरनगर - रालोद की भाईचारा सम्मेलन पर चेतावनी,आज ही होगा बिना परमिशन के सम्मेलन, प्रशासन ने सम्मेलन को नहीं दी अनुमति, SP-RLD का खतौली में धन्यवाद सम्मेलन,RLD प्रमुख जयंत चौधरी होंगे मुख्य अतिथि, डंडे खाएंगे लाठी खाएंगे लेकिन सभा होगी-गर्वनर, खतौली मंडी समिति में आज होना है सम्मेलन.
➡अयोध्या- श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भवन निर्माण समिति की बैठक, निर्माण समिति के चेयरमैन की अध्यक्षता में बैठक, आज भी राम जन्मभूमि परिसर में होगी बैठक.
➡चंदौली- TV चैनल के प्रोग्राम में दिखेंगी शिक्षिका निशा सिंह,लखनऊ से DTH के विद्या चैनल पर संचालित करेंगी क्लास, यूपी के करीब दो करोड़ छात्रों को मिलेगा क्लास का लाभ, निशा सिंह के चयन पर शिक्षकों-छात्रों में खुशी का माहौल, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भी निभाई थी जिम्मेदारी, चंदौली के चांदीतारा के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है निशा सिंह.
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी आज मेघालय और त्रिपुरा का दौरा करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे, परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे पीएम, शिलांग में इसकी बैठक में भी शामिल होंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री अगरतला में गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
➡️लखनऊ,17 दिसम्बर 2022।RLD ने 21 जिलाध्यक्ष,5 मंडल अध्यक्ष घोषित किए,राधेश्याम चौधरी बस्ती मंडल के अध्यक्ष बनाए गए,रामभुवन राव गोरखपुर मंडल के अध्यक्ष बनाए गए,सत्येंद्र सिंह वाराणसी मंडल के अध्यक्ष बनाए गए,नरेंद्र सिंह पटेल विंध्याचल मंडल के अध्यक्ष बने,विनोद यादव कानपुर मंडल के अध्यक्ष बनाए गए,केसर अब्बास संभल के जिला अध्यक्ष बनाए गए,अजीत कुमार सिंह मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष बने,हरिओम यादव शाहजहांपुर के जिलाध्यक्ष बने,राजकुमार ओझा श्रावस्ती के जिला अध्यक्ष बने,अजीमुल्ला खान बहराइच, सिद्धदेव सिंह गोंडा,वाचस्पति सिंह बलरामपुर,मुकेश द्विवेदी हमीरपुर,विपिन शिवहरे जालौन,ओपी श्रीवास्तव बलिया,महमूद खान आजमगढ़,देवेंद्र सिंह मऊ जिलाध्यक्ष,सूर्यनाथ यादव गाजीपुर,विद्याकांत पटेल फतेहपुर,पारसनाथ प्रयागराज,आजाद अली पप्पू प्रतापगढ़,शिवशंकर पांडे मिर्जापुर, रामसेवक पटेल सोनभद्र,रामानंद गौड़ संतकबीरनगर,उदयभान चौधरी बस्ती,पतिराम चौधरी सिद्धार्थनगर के RLD जिलाध्यक्ष बने.
➡️लखनऊ- निवेश के लिए संजीवनी बन रहा CM योगी का संदेश,टीम योगी को निवेशकों से मिल रहा भरपूर सहयोग,नीदरलैंड्स,जापान,सैन फ्रांसिस्को और सिंगापुर में समर्थन,एंटरप्राइज सिंगापुर के सहयोग से यूपी के बड़ा करार,वेस्टर्न सिडनी विवि और गौतम बुद्ध विवि की भागीदारी,मेडिकल डिवाइस पार्क निवेश करेंगी जापान की कंपनियां,फार्मास्युटिकल एडवांसमेंट में निवेश करेंगी कंपनियां.
➡️लखनऊ- कल मनाया जायेगा पीएसी का स्थापना दिवस,महानगर स्थित 35 पीएसी बटालियन परिसर में आयोजन,मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल,डीजीपी डीएस चौहान,एडीजी,पीएसी होंगे शामिल,आयोजन में सीएम योगी करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन,सुबह 10 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे कार्यक्रम में,कार्यक्रम में पीएसी के तमाम अधिकारी,कर्मचारी रहेंगे मौजूद.
➡️लखनऊ- लूलू मॉल में गाड़ी से चोरी का घटना का खुलासा,पुलिस ने चोरी का पूरा सामान किया बरामद,सुशांत गोल्फ सिटी, सर्विलांस सेल ने की बरामदगी,महिला की गाड़ी से 10 लाख की ज्वैलरी हुई थी चोरी,कानपुर से शॉपिंग करने आया आरोपी गिरफ्तार हुआ.
➡️लखनऊ- यूपी बीजेपी कल लखनऊ में करेगी जोरदार प्रदर्शन,दोपहर 12 बजे राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन होगा,यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे नेतृत्व,पाक मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान का करेंगे विरोध,पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर होगा जोरदार प्रदर्शन.
➡️लखनऊ- मंत्री दयाशंकर सिंह का परिवहन अफसरों को निर्देश,बसों का रख-रखाव,भौतिक दशा सुनिश्चित करने को कहा,लापरवाही बरतने वाले नियमानुसार होगी कार्रवाई-दयाशंकर,बसों के रख-रखाव में कमी होने पर अर्थदंड- दयाशंकर
➡️गोरखपुर- गोरखपुर में SSP ने चलाया एंटी चियर्स अभियान,खुले,सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान,दुकानों और होटलों में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान,शराब के दुकान पर खड़े होकर शराब पीने वालों के खिलाफ की चेकिंग,मोहद्दीपुर, जटेपुर, गोलघर और रेलवे पर की चेकिंग,लोगों को समझाने के साथ सख्त चेतावनी दी गई,चौकी इंचार्ज रेलवे, मोहद्दीपुर और जटेपुर मय फोर्स रहे मौजूद.
➡️हमीरपुर- शादी में बुलडोजर देना चर्चा का विषय बना,शादी में उपहार स्वरूप बुलडोजर दिया गया,भारतीय नौसेना में कार्यरत योगेंद्र को मिला बुलडोजर,योगेंद्र को शादी में उपहार स्वरूप बुलडोजर मिला,लड़की का पिता बोला कार देते तो खड़ी रहती,बुलडोजर करेगा काम बिटिया को मिलेंगे दाम-पिता,सिविल सेवा की तैयारी कर रही है दुल्हन नेहा,सुमेरपुर के शिव लॉन गार्डन में शादी समारोह हुआ.
➡️बरेली- बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर की फायरिंग,चौकी में बैठे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने की फायरिंग,फायरिंग में सिपाही विशाल को लगी गोली,मचा हड़कंप,CCTV में भागते दिखे बदमाश,फायरिंग कर भागे बदमाश,पुलिस नहीं कर सकी बदमाशों को गिरफ्तार,SSP, SP सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर,कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया पुलिस चौकी की घटना.
➡️बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में लापता मासूम का मामला,7 साल के मासूम का अबतक नहीं लगा सुराग,जंगल की खाक छान रही कई थानों की पुलिस फोर्स,पुलिस ने जंगल में उड़ाए ड्रोन, सर्च ऑपरेशन जारी,डॉग स्क्वायड टीम भी जंगल में कर रही है तलाश,एसपी समेत 3 सीओ ने संभाली ऑपरेशन की कमान,कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर का है मामला.
➡️बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में लापता मासूम का मामला,7 साल के मासूम का अबतक नहीं लगा सुराग,जंगल की खाक छान रही कई थानों की पुलिस फोर्स,पुलिस ने जंगल में उड़ाए ड्रोन, सर्च ऑपरेशन जारी,डॉग स्क्वायड टीम भी जंगल में कर रही है तलाश,एसपी समेत 3 सीओ ने संभाली ऑपरेशन की कमान,कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर का है मामला.
➡️श्रावस्ती- अपराध नियंत्रण के लिए नवीन मॉर्डन थाना पुलिस ने की पहल,कटरा बाजार में कैमरा लगवाने को लेकर व्यापारी बंधुवों से की वार्ता,व्यापारियों के सहयोग से लगाए जाएंगे जल्द ही सीसीटीवी कैमरे,सीसीटीवी कैमरे से क्राइम कंट्रोल में मिलेगी मदद,पुलिस ने सहयोग करने वाले व्यापारीयों का जताया आभार,श्रावस्ती जनपद के कटरा बाजार का मामला.
➡️गोंडा- गोंडा में लव जिहाद का मामला,नवाबगंज की युवती को प्यार में मिला धोखा,5 साल से एक दूसरे के संपर्क में रहे लड़का-लड़की,गैरबिरादरी के बाद भी लड़की वाले शादी को तैयार,वहीं शादी की बात पर लड़के का साफ इंकार,पीड़ित युवती को लड़के ने घर से भगाया,नवाबगंज थाने में लड़की ने सुनाई आपबीती,नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡️जालौन- पत्नी की शिकायत पर पति की जमकर पिटाई,पति को पीटते हुए चौकी ले गए पुलिस कर्मी,रहम की भीख मांगता रहा युवक,पीटती रही पुलिस,स्थानीय लोगों ने पिटाई का वीडियो किया वायरल,हमीरपुर से पत्नी को लेने जालौन आया था युवक,पत्नी से विवाद के बाद पुलिस ने दिखाई दबंगई,उरई कोतवाली के बस स्टैंड चौकी के बाहर की घटना.
➡️मेरठ- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,टॉयलेट में नवजात का शव मिलने का मामला,डीएम ने किए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश,अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप,दिनदहाड़े कोई फेंक गया नवजात का शव,इमरजेंसी के पुरुष टॉयलेट में मिला था शव,अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी, पुलिस सोती रही,देहलीगेट में है मेरठ का जिला अस्पताल.
➡️मेरठ- भारत समाचार की खबर का असर,रोटी बनाते समय थूकने का वीडियो का मामला,मवाना के रॉयल रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा,रेस्टोरेंट मालिक और कर्मी के खिलाफ हुआ मुकदमा,वायरल वीडियो की भारत समाचार ने चलाई खबर,खबर चलने के बाद सकरी पुलिस ने की कार्रवाई.
➡️गाजियाबाद- ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर हुआ सड़क हादसा,घायल शख्स को जिला अस्पताल लेकर पहुंची एंबुलेंसरेफर के बाद अस्पताल में छोड़ भागी NHAI एम्बुलेंस,जिला अस्पताल की इमरजेंसी में फिर किया भर्ती,हेड इंजरी से दिल्ली की GTB अस्पताल किया था रेफर.
➡️एटा- बाइक सवार 3 लुटेरों ने दम्पति को लूटा,तमंचे के बल पर ज्वैलरी लूटकर हुए फरार,लूट की घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप,सूचना पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी,महिला से चेन और कुंडल लूटकर भागे बदमाश,थाना बागवाला के गांव नगला मढ़िया का मामला.
➡️एटा- बाइक सवार 3 लुटेरों ने दम्पति को लूटा,तमंचे के बल पर ज्वैलरी लूटकर हुए फरार,लूट की घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप,सूचना पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी,महिला से चेन और कुंडल लूटकर भागे बदमाश,थाना बागवाला के गांव नगला मढ़िया का मामला.
➡️ललितपुर- बीच बाजार दो गुटों में जमकर चले लात घूंसे,आधा घण्टे तक दोनों गुट मचाते रहे तांडवमारपीट से आधा घण्टे तक जाम रहा मार्ग,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की तलाश,सदर कोतवाली के चौराहे के पास का मामला.
➡️औरैया- 50000 रुपये रिश्वत लेते औरैया BSA गिरफ्तार,एंटी करप्शन टीम ने BSA कार्यालय से किया गिरफ्तार,रिटायर्ड शिक्षक से एरियर निकालने के नाम पर रिश्वत,सदर कोतवाली में बीएसएस के खिलाफ केस दर्ज,विजिलेंस कानपुर सेक्टर टीम ने किया गिरफ्तार.
➡️मुजफ्फरनगर- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मुजफ्फरनगर पहुंची,यात्रा में प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे,आम जनता के मुद्दों को लेकर भारत जोड़ो यात्रा,महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर यात्रा,मुजफ्फरनगर से कल बिजनौर पहुंचेगी यात्रा.
➡️चित्रकूट- बाइक सवार 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत,तीनो के रास्ते में लावारिश हालत में मिले शव,तीनों युवकों की अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,राजापुर राजमार्ग में लोढवारा गांव के पास हादसा.
➡️बलरामपुर- खेत में महिला की धारदार हथियार से हत्या,खेत में काम कर रही महिला की हत्या से हड़कंप,सूचना पर मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद,एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण,नगर कोतवाली क्षेत्र के कटिया मटेरा की घटना.
➡️प्रतापगढ़- सड़क पर घायल को देख रुके एसपी सतपाल अंतिल,एसपी ने घायल युवक को भिजवाया मेडिकल कॉलेज,अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुआ युवक,एसपी के कार्य से इलाके में रही चर्चा,लीलापुर थाना के भुवालपुर का मामला.
➡️अमेठी- ससुराल पक्ष से प्रताड़ित बीमार महिला की मौत,मृतक महिला के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप,गंभीर रूप से घायल महिला की आज हुई मौत,जामो थाना कस्बा क्षेत्र का है मामला.
➡️जालौन- तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही हुई मौत,दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कदौरा थाना के पथरेहता गांव के पास की घटना.
➡️कन्नौज- गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में पथराव,कोटेदार और प्रधान के बीच हुआ जमकर पथराव,2 घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,सौरिख थाना क्षेत्र के नंदपुर खेरिया का मामला.
➡️अमेठी- ससुराल पक्ष से प्रताड़ित बीमार महिला की मौत,मृतक महिला के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप,गंभीर रूप से घायल महिला की आज हुई मौत,जामो थाना कस्बा क्षेत्र का है मामला.
➡️मैनपुरी- एसपी ने 298 पुलिसकर्मियों का किया फेरबदल,90 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से थाने में तैनाती,लंबे अरसे से थाने में तैनात सिपाहियों के बदले गये थाने.
➡️दिल्ली- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का नीतीश कुमार पर आरोप,नीतीश कुमार सदन में झूठी बातें कह रहे हैं- कौशल,सदन में नीतीश कुमार को माफी मांगें- कौशल किशोर,'यूपी में शराब बंदी नहीं है जबकि बिहार मेंशराबबंदी है',पिछली सरकारों में यूपी में निवेश नहीं आया- कौशल,अब कई निवेशक यूपी में निवेश करना चाहते है।
05 अगस्त 2022
लखनऊ- हर घर तिरंगा अभियान के लिए अफसरों की तैनाती,नगर विकास विभाग ने अफसरों की तैनाती की गई,लोगों को जागरूक करने के लिए लगाई गई ड्यूटी,प्रदेशभर के विभिन्न जनपदों के लिए अफसर तैनात,नगर विकास विभाग के अफसर तय प्रारूप पर देंगे जानकारी.
गाजीपुर- बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले दिनों जहां अफजाल अंसारी की करीब 15 करोड़ कीमत की कुल 4 प्रॉपर्टी को प्रशासन ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सीज कर लिया था। वही गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट से अफजाल अंसारी को बड़ा झटका मिला है। गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में मुक्त करने का अफजाल अंसारी का प्रार्थनापत्र कोर्ट ने खारिज कर दिया है। वहीं 20 अगस्त को मामले में आरोप पत्र पेश करने की तारीख तय की गई है।
प्रयागराज-मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़ी बड़ी खबर-ईदगाह-श्रीकृष्ण जन्म भूमि विवाद मामले में एक और याचिका,ईदगाह कमेटी ने जिला जज मथुरा के आदेश को दी चुनौती,जिला जज के 19 मई 2022 के आदेश को चुनौती दी गई है,कोर्ट ने मंदिर से जुड़े सभी पक्षों से जवाब तलब किया है,सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से दाखिल याचिका से संबद्ध किया,अब दोनों याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी.
प्रतापगढ़- कुंडा विधायक कुं रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के पिता भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह हाउस अरेस्ट।धरनास्थल से नित्य क्रिया के लिए भदरी कोठी पहुंचे राजा उदय प्रताप सिंह को किया हाउस अरेस्ट।आज भोर में 6 बजे भदरी कोठी के सामने पहुंची भारी भरकम फोर्स।कुंडा के शेखपुर आशिक गांव में मस्जिदनुमा गेट हटवाने के लिए धरने पर बैठे थे राजा भइया के पिता भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह।डीएम और एसपी के मान मनौव्वल के बाद भी नहीं माने थे राजा उदय प्रताप सिंह।एसडीएम कुंडा के आदेश पर आज तीसरे दिन किया हाउस अरेस्ट।भदरी नरेश के समर्थन में कुंडा समेत आसपास की बाजारे बंद।
नोएडा- भाजपा नेता के देवर पर रंगदारी का केस दर्ज,पुलिस ने 3 दिन बाद किया मुकदमा दर्ज,स्क्रैप से भरे ट्रक को जबरन कराया था खाली,चालक और परिचालक को बनाया गया था बंधक,पुलिस ने मामले को बताया था आपसी विवाद,कासना पुलिस ने राजकुमार सहित 9 पर दर्ज किया मुकदमा.
मेरठ- नलकूपों से मीटर उखाड़ने के मामले में एक्शन,किसानों के खिलाफ देर से केस दर्ज, अधिशाषी अभियंता निलंबित,जहांगीराबाद एक्सईन अशर्फी लाल को निलंबित किया,PVVNL एमडी अरविंद मल्लप्पा की बड़ी कार्रवाई,किसानों के खिलाफ बुलंदशहर में दर्ज हुआ था केस।
पीलीभीत- जिले में करोड़ों की स्ट्रीट लाइट घोटाले का मामला,अधिकारियों की जांच में खामियां,घोटाले की हुई पुष्टि,अधिकारियों ने 15 दिन पहले सौपी डीएम को जांच रिपोर्ट,अबतक अधिकारियों ने घोटालेबाजों पर नहीं की कार्रवाई,बरखेड़ा ब्लाक सहित सभी ब्लॉकों में हुआ भ्रष्टाचार।
लखनऊ : अंसल ग्रुप के खिलाफ ईडी की जांच के आदेश,लखनऊ में अंसल के घोटालों की जांच ईडी करेगी,अंसल ग्रुप पर मनी लॉन्डरिंग के गंभीर आरोप,ईडी ने लखनऊ पुलिस से सभी एफआईआर मांगी,अंसल ग्रुप पर लखनऊ में कई धोखाधड़ी के केस चल रहे हैं,अंसल ग्रुप को मंजूरी देने वाले अफसरों की जांच होगी,ईडी ने एलडीए से पूरा ब्यौरा मांगा है,ईडी ने ठीक से जांच की तो बड़े-बड़े अफसर जेल जाएंगे,लखनऊ में अंसल के टाउनशिप में घोटाले ही घोटाले।
लखनऊ : उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का प्रयागराज,कौशांबी का दौरा आज,2 बजे जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में करेंगे बैठक,जिला पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुखों के साथ बैठक,3.15 बजे सर्किट हाउस प्रयागराज में अफसरों की मीटिंग,5 बजे मेहता प्रेक्षागृह मेडिकल कॉलेज में होगी गोष्ठी,6.10 बजे सर्किट हाउस प्रयागराज में पार्षदों की बैठक।
लखनऊ : लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का सम्मान समारोह आज,बीजेपी पार्टी कार्यालय में किया जाएगा सम्मानित,जिला स्तर पर मीसा बंदियों से सम्पर्क करेगी बीजेपी,बीजेपी कार्यालय में दोपहर 12 बजे होगा कार्यक्रम,उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में होंगे शामिल,बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई मौजूद रहेंगे।
लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,सीएम योगी ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र देंगे,10 लाख से अधिक ग्रामीणों को मिलेगा प्रमाण पत्र,ग्रामीणों को आवास का मालिकाना हक दिलाया जाएगा,कुल 68,641 गांव में ड्रोन सर्वे का काम हुआ पूरा।
अमेठी : सीओ के सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट का मामला,स्कॉर्पियो सवार लोगों के साथ मारपीट का मामला,सीओ और स्कॉर्पियो सवार लोगों के बीच हुई थी मारपीट,ओवरटेकिंग को लेकर दोनों के बीच हुई थी मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,कमरौली पुलिस ने अभी तक नहीं की कोई कार्रवाई।
कानपुर : ड्यूटी पर तैनात महिला दारोगा को किया गिरफ्तार,एसीपी कोतवाली की टीम ने किया गिरफ्तार किया,एडीसीपी ईस्ट के ऑफिस में तैनात थी महिला दारोगा,सेक्स रैकेट संचालक से रिश्वत लेने पर हुई गिरफ्तारी,कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में चल रहा था सेक्स रैकेट,पीड़ित के परिजनों ने अधिकारियों से की थी शिकायत।
हरदोई : मिट्टी खनन करते पकड़ा गया जेसीबी और ट्रैक्टर,डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर ने की कार्रवाई,रात्रि में जेसीबी,ट्रैक्टर से कर रहे थे मिट्टी खनन,राजस्व की टीम ने जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त किया,सुरसा थाने को जेसीबी और ट्रैक्टर सौंप दिया गया।
मेरठ : शराब पार्टी के दौरान युवक की बेरहमी से हत्या,चाकू से वार और पीट पीटकर युवक की हत्या,हमलावर गली में शव फेंक कर हुए फरार,शव के पास शराब की बोतलें,नशीला पदार्थ पड़ा मिला,मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी,लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शाहजहां कॉलोनी का मामला।
झांसी : सिविलियन और आर्मी में रास्ते को लेकर विवाद,रास्ते को लेकर पार्षद और आर्मी जवान में कहासुनी,पार्षद पर आर्मी के जवान पर थप्पड़ मारने का आरोप,पार्षद ने कहा रास्ता नहीं मिला तो करुंगा आत्महत्या,सिविलियन को रास्ता न मिलने पर करूंगा आत्महत्या,सदर बाजार क्षेत्र के एरिया लाल कुर्ती की घटना।
जालौन : अवनीश अवस्थी का जालौन जनपद दौरा आज,सुबह 10.30 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का करेंगे निरीक्षण,हेलीकॉप्टर से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करेंगे,12 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण करेंगे,विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,12.30 बजे बांदा जिले के लिए रवाना होंगे.
रायबरेली : रायबरेली में किसानों से मांगी जा रही रिश्वत,चकबंदी विभाग में चल रहा रिश्वत का खुला खेल,चकबंदी कानूनगो का ऑडियो हुआ वायरल,किसान से रिश्वत मांगते ऑडियो हुआ वायरल,जमीन की पैमाइस के नाम पर 20 हजार मांगे,सदर तहसील क्षेत्र के अटौरा बुजुर्ग का मामला।
रायबरेली : रायबरेली में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ,24 घण्टे में 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव,रायबरेली में एक्टिव केसों का आंकड़ा 37 पहुंचा।
जौनपुर : फ्रांस के राजदूत आज प्रयागराज से जौनपुर पहुंचेंगे,इमैनुएल लेनैन आज करेंगे जौनपुर का दौरा,जौनपुर में पुराने शहर का करेंगे दौरा,सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
कासगंज : अज्ञात कारणों से घर में लगी भीषण आग,आग से घर में रखा घरेलू सामान जलकर राख,सदर कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट का मामला।
लखनऊ : आजमगढ़, रामपुर में लोकसभा उपचुनाव मामला,कल दोनों लोकसभा सीटों पर मतगणना होगी,सुबह 8 बजे से रामपुर,आजमगढ़ में मतगणना,रामपुर और आजमगढ़ में कल मतगणना होगी,मतगणना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात,मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कमरे से निगरानी,मतगणना स्थल पर अर्धसैनिक बल भी तैनात हैं,मतगणना स्थल पर संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर,हंगामा,बवाल करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस।
लखनऊ : राजधानी में दिव्यांग युवक की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी, पत्नी को घर में बंधक बनाकर पति को गोली मारी, 2 बच्चों और पत्नी को घर में बंधक बना दिया था, 3 बदमाशों ने वीरेंद्र ठाकुर को घर में गोली मार दी, घर में लगे CCTV का हार्ड डिस्क भी ले गए बदमाश, 2018 में भी वीरेंद्र ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ था, कैंट क्षेत्र के नीलमथा में दिनदहाड़े हत्या की वारदात।
लखनऊ : राजधानी में रेलवे ठेकेदार की गोली मारकर हत्या,घर में घुसकर बदमाशों ने ठेकेदार की हत्या कर दी,पत्नी को घर में बंधक बनाकर पति को गोली मारी,2 बच्चों और पत्नी को घर में बंधक बना दिया था,3 बदमाशों ने वीरेंद्र ठाकुर को घर में गोली मार दी,घर में लगे CCTV का हार्ड डिस्क भी ले गए बदमाश,2018 में भी वीरेंद्र ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ था,कैंट क्षेत्र के नीलमथा में दिनदहाड़े हत्या की वारदात।
लखनऊ : बिजली विभाग ने जगह-जगह पर लगाया कैंप,30 जून तक चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना,समेसी के हरदोइया और मुस्तीपुर में लगाया गया कैंप,कैंप लगाकर बिजली उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कल ड्राई-डे घोषित हुआ,यूपी में कल बंद रहेंगी शराब की दुकानें,सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें,नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस।
वाराणसी : दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी,सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से करेंगे संवाद,विकास परियोजनाओं को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक,विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे सीएम योगी,जुलाई माह में पीएम मोदी का है प्रस्तावित दौरा,विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे सीएम,सिकरौल के चाइल्ड केयर सेंटर का करेंगे निरीक्षण,बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन,सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम योगी।
प्रतापगढ़ : सीएम योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ पहुंचे,हेलीपैड पर BJP कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह के घर पुहंचे सीएम योगी,घर पहुंचकर सीएम ने शोक संवेदना व्यक्त की,पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह की माता का हुआ था निधन,सीएम ने महेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात भी की,सीएम के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।
आगरा : BJP विधायक रानी पक्षालिका सिंह कर रहीं समीक्षा,विधायक द्वारा बूथ सशक्तिकरण की हो रही समीक्षा,पिनाहट के दर्जनभर से अधिक बूथों की की समीक्षा,पिनाहट ब्लॉक के अलग-अलग गांव का किया दौरा,BJP कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने संवाद किया।
प्रयागराज : राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी पहुंचे प्रयागराज,कांग्रेस नेताओं प्रमोद तिवारी का किया स्वागत,राजस्थान में चुनाव लड़ना हल्दीघाटी का मैदान जैसा था,चुनाव में मुकाबला बड़े पूंजीपति से था- प्रमोद तिवारी.बीजेपी दूसरे दलों में सेंधमारी के लिए विख्यात- प्रमोद बीजेपी राजस्थान में अपना वोट भी नहीं बचा पाई-- प्रमोद,भाजपा के भी दो वोट कांग्रेस को मिले- प्रमोद तिवारी।
हरदोई : निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद पहुंचे हरदोई,गठबंधन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक,संजय निषाद ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,ओमप्रकाश राजभर हैं हमारे भईया-संजय निषाद,उनके सलाहकार उनको बहकाते रहते हैं- संजय निषाद,सत्ता से समाज के लिए कुछ किया जा सकता है- निषाद,ओपी राजभर को अपने अंदर सुधार करना चाहिए-निषाद।
बाराबंकी : महिलाओं से अभद्रता करने पर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट में दोनो पक्षों के 8 लोग हुए घायल, मारपीट के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, रामसनेहीघाट कोतवाली के गाजीपुर का मामला।
झांसी : लहचुरा इलाके में पहाड़ी पर मिला युवक का शव, मृतक युवक के पिता ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, झांसी के लहचुरा थाना क्षेत्र का मामला।
रायबरेली : लखनऊ- प्रयागराज नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, बछरावां के सुषमा देवी हॉस्पिटल के सामने की घटना।
पिथौरागढ़ : नाबालिग लड़की की 2 बार शादी की गई, लड़की के गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा , मां समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया, पिथौरागढ़ के बेरीनाग थाना क्षेत्र का मामला।
कानपुर : तेज रफ्तार अनियंत्रित बस खाई में पलटी,बस पलटने से कंडक्टर की हालत गंभीर,हादसे में एक दर्जन सवारी गंभीर घायल,मौके पर पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी,घायलों को सीएचसी भीतरगांव भेजा गया,साढ़ क़स्बे के कुढ़नी मोड़ की घटना।
सोनभद्र : गोवा कमाने गए युवक का शव पहुंचा गांव,निजी कंपनी में मजदूरी करता था मृतक युवक,परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई,शव को लेकर परिजन पहुंचे कोतवाली,तहरीर देकर युवक की हत्या की आशंका जताई,राबर्ट्सगंज कोतवाली के देवरीकलां का मामला।
पीलीभीत : नाबालिग के साथ घर में घुसकर दरिंदगी का प्रयास,4 दिन बाद भी पीड़िता की तहरीर नहीं हुई कार्रवाई,कोतवाल परिजनों पर समझौते का बना रहे दबाब,नाबालिग कार्रवाई के लिए थाने का काट रही चक्कर,बीसलपुर कोतवाली के अमरा करोड़ गांव का मामला।
बाराबंकी : लड़की के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म,जान मारने की धमकी देकर आरोपी फरार,आरोपी के परिजनों ने पीड़ित को दी धमकी,तहरीर पर आरोपी और दंबग पर FIR दर्ज,कोतवाली फतेहपुर के एक गांव का मामला।
चित्रकूट : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,मृतक के शरीर पर मारपीट के मिले निशान,मायके वालों ने हत्या करने का लगाया आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्मट के लिए भेजा,मऊ थाना के मजरा पूरा गांव का मामला।
उन्नाव : सर्पदंश से किशोरी की दर्दनाक मौत,अंध विश्वास में 4 घंटे होते रहा झाड़ फूंक,परिजनों ने शव का किया अंतिम संस्कार,बांगरमऊ के मुस्तफाबाद गांव की घटना।
देहरादून : मंत्री रेखा आर्य को मिला सुबोध उनियाल का साथ,मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों पर साधा निशाना,अधिकारियों को अपनी सीमा में रहना चाहिए-वन मंत्री,भारतीय लोकतंत्र में ये एग्जीक्यूटिव है- सुबोध उनियाल,'निर्देशों को कैसे एग्जीक्यूट करना है इसपर ध्यान देना चाहिए',इन्हें फैसले लेने वाला नहीं बनना चाहिए-सुबोध उनियाल।
देहरादून : चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी,25 जून तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का आकंड़ा जारी हुआ,25 जून तक चारधाम पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या 23,91,701,बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में कुल 16,46,829 श्रद्धालु पहुंचे,25 जून गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या 7,44,872,श्री हेमकुंट साहिब पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 1,35,930।
देहरादून : बढ़ती गर्मी से अब राहत मिलने की उम्मीद,मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया,प्रदेश में 26 से 28 जून तक येलो अलर्ट जारी,कुमाऊं में भारी बारिश हो सकती है-मौसम विभाग,कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना,आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई,29 जून को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया,मौसम विभाग उत्तराखंड के निदेशक ने दी जानकारी।
देहरादून : आउटसोर्स वाहन चालक संघ ने सीएम को लिखा पत्र,सरकारी वाहनों के दुरुपयोग करने का लगाया आरोप,विभागों के कर्मचारियों पर चालक संघ ने लगाए आरोप,सरकारी वाहनों से घरेलू काम कराने का लगा आरोप,वाहन चालकों के लिए नीति निर्धारित करने की मांग।
देहरादून : मौसम विभाग ने जारी की बारिश की चेतावनी,उत्तराखण्ड के कई जिलों में हो सकती भारी बारिश,गढ़वाल रीजन में हल्की बारिश की संभावनाएं,कुमाऊं के जिलों में तेज़ बारिश की संभावनाएं-मौसम विभाग,28 और 29 जून को टिहरी,देहरादून,पौड़ी में हो सकती बारिश,बारिश को लेकर लोगो से सतर्कता बरतने की अपील की गई।
देहरादून : चारधाम के साथ हिमकुंड साहिब की भी यात्रा जारी,कुल मिलाकर लगभग 25 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके,2 साल की बंदी के बाद इसबार श्रद्धालु पहुंचे- DGP,अब श्रद्धालुओं के आने का ये ट्रेंड बना रहेगा- DGP,'बारिश में श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी कमी आएगी','उसके बाद सितंबर से यात्रा फिर से उफान में होगी'हम हर तरह से तैयार हैं- DGP अशोक कुमार।
हरिद्वार : भगवानपुर में गैंगवार में हुई हत्या का मामला,पुलिस महानिदेशक ने जांच के आदेश दिए हैं,LIU यूनिट की निष्क्रियता को भी संज्ञान में लिया,डीजीपी ने LIU मामले की भी रिपोर्ट तलब की है,जांच कराकर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी-DGP।
चमोली : हेमकुंड यात्रा पर गए सिख श्रद्धालुओं का हंगामा,गोविंदघाट से वाहन न मिलने पर हंगामा किया,शासन प्रशासन से वाहन से भेजने की मांग की,गोविंद घाट के पास करीब 3 घंटे जाम लगाया,300 सिख श्रद्धालुओं को निजी वाहनों भेजा गया,श्रद्धालुओं को निजी वाहनों से भेजा-SDM जोशीमठ।
चमोली : भाजपा की नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई,संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया,नगर पालिका के सभागार में बैठक का आयोजन,नगर मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक,कार्यकर्ताओं को बूथ को मजबूत बनाने पर जोर दिया,अग्निपथ के लाभ युवाओं को बताने के निर्देश दिए।
रुढ़की : 6 साल की मासूम के साथ गैंगरेप की वारदात, मासूम बच्ची की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, महिला कलियर से रुड़की के लिए निकली थी, महिला ने कार सवार लोगों से मांगी थी लिफ्ट, सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश जारी, रुड़की-कलियर मार्ग पर देर रात हुई वारदात।
कर्णप्रयाग : भाजपा नगर मंडल कर्णप्रयाग ने मनाया काला दिवस,आपातकाल की घटना को काले दिवस के रूप में मनाया,बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज काला दिवस मनाया,25 जून 1975 को देश में लगाया गया था आपातकाल।
कर्णप्रयाग : बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर हादसा,ट्रक और यात्री बस की भिड़त हुई,ट्रक और बस के चालक घायल,घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया,बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित,सोनला वन विभाग की चौकी के पास की घटना।
रुद्रपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे रुद्रपुर,एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे CM धामी,भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया,पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की,आपातकाल के शिकार 28 सेनानियों को सम्मानित किया,सीएम धामी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
रुद्रप्रयाग : मंदाकिनी नदी में फंसे 2 युवक बचाए गए,SDRF,उत्तराखंड पुलिस की तत्परता से बची जान,जलस्तर अचानक बढ़ने फंस गए थे 2 युवक,SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को बचाया।
27 जून 2022
लखनऊ- बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,डिप्टी CM ब्रजेश प्रदेश भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी हैं मौजूद,मंत्री सुरेश खन्ना, जेपीएस राठौर पीसी में मौजूद,आजमगढ़, रामपुर में एतिहासिक जीत- CM योगी,जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला- CM योगी,'जनता ने डबल इंजन की सरकार पर विश्वास जताया',डबल इंजन की सरकार की डबल जीत-CM योगी,ये जीत 2024 के लिए बड़ा संदेश- CM योगी,ये बीजेपी के सुशासन का असर है- CM योगी,बीजेपी सरकार पर जनता के विश्वास की मुहर-CM,BJP निरंतर जीत की ओर अग्रसर है-CM योगी,2024 में 80 सीटों पर जीत के लिए अग्रसर है-CM।
लखनऊ- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की प्रेस कॉन्फ्रेंस,नरेंद्र मोदी सरकार ने 8 साल पूरे किए-अठावले,देश का बदल रहा है हाल- रामदास अठावले,आज हमको बहुत खुशी है-रामदास अठावले,दोनों सीट पर जीत की दी बधाई- अठावले,'PM मोदी,CM योगी की मेहनत से जीत मिली',27 नवंबर को बड़ी रैली का आयोजन- अठावले,लखनऊ में 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचेंगे-अठावले,रायबरेली रोड पर आयोजित होगी रैली- अठावले।
लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट,लोकसभा उप-चुनाव में मिला एतिहासिक जनादेश-केशव,जनता ने भाजपा को ऐतिहासिक जनादेश दिया- केशव,विकास मॉडल पर विश्वास की मोहर लगाई है- केशव,मैं देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं-केशव,जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई- केशव।
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट,आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में जीत मिली-CM,लोकसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक विजय- CM,'ये BJP की कल्याणकारी नीतियों का सुफल है',कर्मठ कार्यकर्ताओं को यह जीत समर्पित है-CM।
लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट,उपचुनावों को रूलिंग पार्टी ही जीतती है-मायावती,बीएसपी प्रत्याशी ने कांटे की टक्कर दी है-मायावती,BSP कार्यकर्ताओं को और मजबूती से बढ़ना है-मायावती,'उपचुनाव परिणाम ने एकबार फिर से साबित किया है','केवल BSP में भाजपा को हराने की जमीनी शक्ति है'।
लखनऊ- प्रथम शतरंज ओलम्पियार्ड टॉर्च रिले समारोह,मशाल कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम,विधानसभा के सामने चल रहा है मशाल कार्यक्रम,मशाल कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम।
लखनऊ- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान,'डबल इंजन की सरकार पर विश्वास जताया है','ये जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम'।
आजमगढ़- बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ का बयान,मैंने कहा था एसी कमरे से बाहर निकलना होगा-निरहुआ,राजनीति करनी है तो जमीन पर उतरना होगा-निरहुआ,सबका साथ सबका विकास की नीति रही है-निरहुआ,'पीएम मोदी के मिशन को आगे बढ़ाने का अभियान',आजमगढ़ की जनता का दिल से धन्यवाद-निरहुआ,'जनपद के विकास के लिए जो करना पड़ेगा करेंगे',PM,CM ने विकास की नई परिभाषा लिखी है-निरहुआ,आजमगढ़ ही नहीं पूरा प्रदेश BJP का गढ़ है-निरहुआ।
लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट,BJP राज में लोकतंत्र की हत्या की क्रॉनॉलॉजी-अखिलेश,नामांकन के समय चीरहरण- अखिलेश यादव,नामांकन निरस्त कराने का षड्यंत्र-अखिलेश यादव,'-मतदान से रोकने के लिए दल-बल का दुरुपयोग','काउंटिंग में गड़बड़ी, जन प्रतिनिधियों पर दबाव',चुनी सरकारों को तोड़ना- अखिलेश यादव,ये है आज़ादी के अमृतकाल का कड़वा सच-अखिलेश।
आजमगढ़- सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का बयान,मैं समाजवादी पार्टी से क्षमा मांगता हूं-धर्मेंद्र,मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा-धर्मेंद्र,आजमगढ़ की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद-धर्मेंद्र,जनता ने अपना अभूतपूर्व समर्थन दिया- धर्मेंद्र,हार जीत से धर्मेंद्र यादव डरने वाला नहीं है-धर्मेंद्र,आजमगढ़ की जनता का सहयोग प्यार मिला-धर्मेंद्र,भाजपा-बसपा का अंदर खाने गठबन्धन- धर्मेंद्र,24 में पार्टी ने मौका दिया तो फिर लड़ूंगा-धर्मेंद्र।
आजमगढ़- आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ की जीत,बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ जीते,दिनेश लाल निरहुआ ने BJP का परचम लहराया,BJP प्रत्याशी निरहुआ करीब 10 हजार वोटों से जीते,BJP प्रत्याशी की जीत का औपचारिक ऐलान बाकी।
गोंडा- छपिया में दिनदहाड़े हुई हत्या का मामला,हत्या से नाराज लोग शव नहीं ले जाने दे रहे,कई थानों की फोर्स पहुंची छपिया के तांबेपुर गांव,मौके पर पहुंचे सीओ और एडिशनल एसपी,हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे लोग,गांव में हजारों लोगों का मजमा पुलिस असहाय,हत्या में इलाके के विधायक का आया नाम,हत्या के लिए प्रभात वर्मा को ठहरा रहे जिम्मेदार,काफी समय से भोलू सिंह को मरवाने की थी साजिश,मां की प्रधानी का काम देखता था भोलू सिंह।
गोंडा- दुल्लापुर में ट्रेन से कटे नानी और पोता,ट्रेन से कटकर नानी और पोते की हुई मौत,घरवालों ने आनन-फानन में शव को किया दफन,सूचना पर पुलिस ने दफनाए शव को खुदवाया,कब्र से शवों को निकाल कर भेजा गया पीएम,कोतवाली नगर के दुल्लापुर गांव की घटना।
फतेहपुर- शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने दी जान,प्रेमी ने पहले प्रेमिका का गला घोंटकर की हत्या,फिर खुद पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या,प्यार में बाधक बने समाज और बच्चों से थे परेशान,पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी,आसोथर थाने के कंधिया गांव का मामला।
बुलंदशहर- भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति की पंचायत,औरंगाबाद में डायमंड वाटिका में पंचायत,ट्यूबवेलों पर लगाये जा रहे मीटरों का विरोध किया,अग्निपथ को 4 साल से हटाकर 12 वर्ष करने की मांग,औरंगाबाद में BKU महाशक्ति पर हुई पंचायत।
गोरखपुर- युवक की चाकू से गोदकर हत्या,2 युवतियों को चाकू मारकर किया घायल,युवतियों को बचाने आये भाई की हत्या की,पुलिस ने 1 आरोपी को हिरासत में लिया,घटना में इस्तेमाल आलाकत्ल चाकू बरामद,बांसगांव क्षेत्र के अडरौली का मामला।
बस्ती- सपेरे को पब्लिक को करतब दिखाना पड़ा भारी,करतब दिखाते समय नाग ने सपेरे को डसा,सर्प दंश के बाद भी करतब दिखा रहा था सपेरा,लोगों ने सपेरे को अस्पताल में भर्ती कराया,कप्तानगंज थाना के रेहरवा चौराहे की घटना।
कानपुर- नौबस्ता पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पुलिस ने 3 मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया,लूट के 6 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए,नौबस्ता के प्रताप होटल से गिरफ्तार हुए लुटेरे,ACP गोविंदनगर ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।
रामपुर- सपा विधायक आजम खान की प्रेस कॉन्फ्रेंस,आपकी जीत को हार में बदला गया-आजम,लोकतंत्र पर ठोकतंत्र भारी पड़ा- आजम खान,निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ है-आजम खान,सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है-आजम।
अलीगढ़- उपचुनाव के परिणाम पर रुबीना खानम का बयान,पूर्व सपा नेत्री रुबीना खानम ने सपा पर किया प्रहार,जनादेश ने अखिलेश यादव का घमंड तोड़ा- रुबीना,सपा के तुष्टिकरण के किले को ध्वस्त कर दिया- रुबीना।
कानपुर- लोडर और टैंपू की टक्कर से हादसा,आधा दर्जन से अधिक सवारियां हुईं घायल,पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती,बिठूर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा।
कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरा बकरी का बच्चा,बच्चे को बचाने के लिए कुएं में उतरे 4 लोग,जहरीली गैस होने से 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर,कोतवाली अकबरपुर के गांव मोहम्मदपुर का मामला।
बरेली- बांग्लादेशी महिला व उसका पति गिरफ्तार,पहचान छिपा कर रह रही थी महिला,डॉक्टर से शादी कर पासपोर्ट पर इंडिया आयी थी,पहचान छिपाकर बनवाया था पासपोर्ट,अलीगंज थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी।
बस्ती- दबंगों ने दलित परिवार को जमकर पीटा,मारपीट का लाइव वीडियो वायरल,दबंगों ने गरीब के घर का छप्पर हटाया,परिवार को जमकर लाठी-डंडों से पीटा,पुरानी बस्ती के खजुरिया गांव का मामला।
ललितपुर- पेड़ से लटका मिला युवक का शव,घरेलू कलह से परेशान होकर की आत्महत्या,पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,थाना बार के ग्राम सेमरा भागनगर का मामला।
देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की मीडिया पैनलिस्ट जारी,नई मीडिया पैनलिस्ट में 25 कांग्रेस नेताओं के नाम,राजीव महर्षि,गरिमा दसौनी का नाम लिस्ट में शामिल,दीपक बलूटिया,मथुरा जोशी,सूर्यकांत धस्माना का नाम।
28 जून 2022
प्रयागराज : हाईकोर्ट ने नूपुर शर्मा के बयान को लेकर प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप की पत्नी परवीन फातिमा की याचिका पर राज्य सरकार व प्रयागराज विकास प्राधिकरण से 24 घंटे में जवाबी हलफनामा मांगा है। याचिका की सुनवाई 30 जून को होगी।यह आदेश न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्र तथा न्यायमूर्ति सैयद वैज मियां की खंडपीठ ने परवीन फातिमा की याचिका पर दिया है।याची का कहना है कि मकान उसके नाम है।उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अपनाते बगैर अवैध रूप से मकान ध्वस्त कर दिया गया है।पी डी ए का कहना है कि मकान का अवैध निर्माण किया गया है। नियमानुसार नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई है।इसपर कोर्ट ने विपक्षियों से 24 घंटे में जवाब मांगा है।याचिका में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने तथा अवैध ध्वस्तीकरण का मुआवजा दिलाने की मांग की गई है।
सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में हुई बुल्डोजर कार्यवाई पर जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा।जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामें उत्तर प्रदेश सरकार की इस दलील को खारिज कर दिया जिसमे प्रदेश सरकार पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट से कहा था की, अतिक्रमण हटाने के लिए सरकार नियमो के मुताबिक अतिक्रमण हटा रही है।इसके सबूत के तौर पर जमीयत ने अपने हलफनामे में सहारनपुर मैं प्रदेश सरकार द्वारा की गई बुलडोज़र की कार्यवाही के फोटोग्राफ और वीडियो अदालत में जमा किए हैं।
जमीयत ने अपने हलफनामे में कहा है कि राज्य सरकारे अतिक्रमण हटाने के नाम पर समुदाय विशेष को निशाना बनाकर उनके खिलाफ काम कर रही है। इतना ही नहीं जमीयत ने अपने हलफनामे में यह भी कहा है सरकार की बुलडोजर की कार्रवाई उन जगहों पर भी हो रही है जहां दंगे नहीं हुए हैं।
सरकार की यह कार्यवाई कुछ आरोपियों की सबक सिखाने के लिए बुलडोज़र की कार्यवाई कर रही है। जहा सरकार इसे अतिक्रमण हटाने का मामला बता रही है वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमण को हटाने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन भी नहीं किया जा रहा है।
जमीयत ने अपने हलफनामे मे राज्य में बड़े नेता और अधिकारी के बयान भी कोर्ट में हलाफ़नमे के तौर पर दिए जिसमे कहा जा रहा है की दंगा करने वालों के घर बुल्डोजर से तोड़े जा रहे है।इस मामले पर कल सुप्रीम कोर्ट कर सकता है सुनवाई।
29 जून 2022
लखनऊ- यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम,स्टेट टॉपर मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह,छात्र-छात्राओं को भारत समाचार दे रहा ‘टैबलेट’,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में चीफ गेस्ट,शिक्षाविद अवध ओझा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि,होटल रेडिशन ब्लू में छात्र-छात्राओं का सम्मान,10वीं के टॉपर प्रिंस पटेल,संस्कृति ठाकुर का सम्मान,किरन कुशवाहा और अनिकेत शर्मा का सम्मान,12वीं की टॉपर दिव्यांशी,अंशिका यादव का सम्मान,टॉपर योगेश प्रताप सिंह और बालकृष्ण का सम्मान।
लखनऊ- उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी,उत्तर प्रदेश के 43 जिलों में होगी जोरदार बारिश,12 जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी,तेज बारिश, आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी,यूपी के सभी इलाकों में मानसूनी बारिश हुई शुरू,राजधानी लखनऊ में हो सकती है जोरदार बारिश।
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेंगे समीक्षा बैठक,यूपी में बाढ़ के हालात को लेकर करेंगे समीक्षा,सीएम योगी 11.30 बजे से समीक्षा बैठक करेंगे,5 केडी सीएम आवास पर होगी समीक्षा बैठक।
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान,उन्नाव हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान,जिला प्रशासन को CM योगी ने दिए निर्देश,घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश।
ग्रेटर नोएडा- चीनी घुसपेठ जासूसी हवाला का मामला,आबकारी विभाग की लापरवाही आई सामने,6 माह में चीनियों कें कल्ब को 69 बार दिया वोकेशनल लाइसेंस,अवैध रूप से चल रहे क्लब की नहीं करी जांच,आबकारी सर्किल PC दीक्षित की लापरवाही आई सामने,विदेशी शराब समेत करोड़ों का मादक पदार्थ बरामद,पुलिस पर कार्रवाई आबकारी के PC दीक्षित पर मेहरबानी,घरभारा गांव में चल रहा था चीनियों का अय्याशी क्लब।
ग्रेटर नोएडा- लीजबैक के बाहरी लाभार्थियों पर होगी कार्रवाई,SIT ने मामले की जांच पूरी कर शाशन को भेजी रिपोर्ट,कुल 2192 प्रकरण की हुई जांच,अपात्रों को दिया गया लीजबैक का फायदा,यमुना अथॉरिटी के CEO की अध्यक्षता में हुई जांच,नोएडा, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के ACEO भी थे SIT के सदस्य।
प्रयागराज- अटाला हिंसा मामले में PDA कर सकता है बड़ी कार्रवाई,AIMIM जिलाध्यक्ष शाह आलम के भाई के घर नोटिस चस्पा,कारण बताओ नोटिस मामले में हो सकती है कार्रवाई,अवैध निर्माण मामले में जवाब देने का नोटिस चस्पा था,संतोषजनक जवाब न होने पर ध्वस्तीकरण की कही बात,10 जून को अटाला में हुई हिस्सा में आरोपी है शाह आलम।
प्रयागराज- बेटी के शव के साथ 5 दिन तक घर में बंद रहा परिवार,शव से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना,घर में 11 सदस्य बीमार मिले, 1 की हालत गंभीर,पुलिस ने सभी लोगों को अस्पताल में कराया भर्ती,प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के डीहा गांव का मामला।
गोरखपुर- SO सिकरिगंज ने मुठभेड़ में लुटेरे को किया गिरफ्तार,चेकिंग के दौरान सिकरिगंज पुलिस को मिली सफलता,जबावी फायरिंग में बदमाश पुलिस की गोली से हुआ घायल,सिकरिगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लुटेरे को अस्पताल भेजा,कब्जे से सोने, चांदी के आभूषण, बाइक बरामद।
कानपुर- फोम गोदाम में लगी भीषण आग से हड़कंप,आग के चलते आसपास के मकानों को खाली कराया,स्थानीय लोग आग को बुझाने में जुटे,दमकल की एक गाड़ी मौके पर आग बुझाने में जुटी,नौबस्ता थाना क्षेत्र के देवकी नगर इलाके की घटना।
रायबरेली- अस्पताल में बिजली न आने से 2 मरीजों की मौत,ऑक्सीजन के अभाव में 2 मरीजों की मौत,मरीजों की मौत को छुपा रहा अस्पताल प्रशासन,मामले की जांच करने पहुंचे सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम भी साथ मौजूद,रायबरेली के जिला अस्पताल का मामला।
उन्नाव- बुजुर्ग की पीट-पीट कर निर्मम हत्या,सरिया से पीट-पीट कर की गई हत्या,गांव के ही युवक ने बुजुर्ग की हत्या की,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कुछ दिन पहले रास्ते को लेकर हुआ था विवाद,बांगरमऊ कोतवाली के कलवारी गांव का मामला।
उन्नाव- इलाज के दौरान प्रसूता और बच्चे की मौत,परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा,अस्पताल प्रशासन पर लगा मौत का आरोप,अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को पैसे देकर मामला रफा-दफा किया,सफीपुर क्षेत्र के न्यू अपोलो हॉस्पिटल का मामला
पीलीभीत- नवजात बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप,ब्लॉक परिसर में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप,अज्ञात लोगों ने नवजात के शव को फेंका,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना बरखेडा की ब्लॉक परिसर का मामला।
बागपत - 3 युवकों ने भाई बहन को किया घायल,छेड़छाड़ के विरोध में किया घायल,आरोपियों ने लाठी-डंडों से किया हमला,परिजनों ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर,खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र का मामला।
फतेहपुर- किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या,गांव के बाहर खेत में खून से लथपथ मिला शव,हत्या की वारदात से इलाके में फैली सनसनी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,गाजीपुर थाने के नरतौली गांव का मामला।
मुजफ्फरनगर- अंतरराज्यीय पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़,मुठभेड़ में पशु तस्कर आशु घायल,3 पशु, 1 गाड़ी, 1 तमंचा, 3 कारतूस बरामद,मुठभेड़ में एक पशु तस्कर फरार तलाश जारी,नई मंडी थाने के बागोवाली के जंगलों में मुठभेड़।
अयोध्या- सरयू नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला,सरयू नदी के लक्ष्मण घाट पर मिला शव,स्थानीय लोगों ने पुलिस को किया सूचित,अयोध्या कोतवाली की लक्ष्मण घाट का मामला।
बरेली- कलेक्ट्रेट में गश खाकर गिरी महिला,अफसर की डांट से गश खाकर गिरी महिला,घर पहुंचते ही महिला की हुई मौत,आपत्ति दर्ज कराने गयी थी महिला,सिरौली थाना क्षेत्र बसंतपुर गांव का मामला।
पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ की बबिता कजाकिस्तान में दिखाएंगे दम,अंतर्राष्ट्रीय फ्लोरिडा कप भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व,BSF में है कांस्टेबल क्वितड़ गांव की बबीता बिष्ट,बॉक्सिंग की कई प्रतियोगिताओं में जीत चुकी है पदक,पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेगी प्रतिभाग,बबीता की उपलब्धि से पिथौरागढ़ में खुशी की लहर।
रूड़की- गैंगरेप पीड़ित मां-बेटी की सुरक्षा बढ़ाई गई,सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है मां-बेटी का इलाज,ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना प्रवेश नहीं,डॉक्टरों की टीम 24 घंटे बच्ची की निगरानी में लगी,24 जून को मां, 6 साल की बच्ची से हुई था गैंगरेप।
सितारगंज-नवजीवन नशा मुक्ति केंद्र में पुलिस-प्रशासन का छापा,नशा मुक्ति केंद्र में नारकोटिक की दवाइयां बरामद हुई,नारकोटिक्स दवा के अभिलेख नहीं दिखा सका संचालक,नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर NDPS एक्ट में मुकदमा,सितारगंज पुलिस ने NDPS एक्ट में गिरफ्तार किया।
महाराष्ट्र- शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान,संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं- राउत,गवर्नर के फ्लोर टेस्ट के आदेश को चुनौती दी जाएगी,सुप्रीम कोर्ट को इसमें दखल देना चाहिए-राउत,महाराष्ट्र की जनता सब देख रही है- राउत,मैं राज्यपाल का आदर करता हूं-संजय राउत,उनके ऊपर भी दबाव हो सकता है-संजय राउत,स्पेशल सेशन बात होती है तो ये ठीक नहीं है-राउत।
महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में कल विधानसभा का सत्र बुलाया गया,राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने को पत्र लिखा,राज्यपाल कोश्यारी ने सीएम ठाकरे को लिखा पत्र,उद्धव सरकार को बहुमत साबित करने को कहा गया,गुवाहाटी में मौजूद बागी विधाखनऊ- संगठित सॉल्वर गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, अन्य 2 अभियुक्तों को भी STF ने अरेस्ट किया, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराते थे, लखनऊ जिले के विकास नगर इलाके से गिरफ्तारी, 2 प्रवेश पत्र, 1 OMR सीट और कई दस्तावेज मिले।
05 जुलाई 2022
लखनऊ- 5 जुलाई से सपा का सदस्यता अभियान, पार्टी कार्यालय से अखिलेश यादव करेंगे शुरुआत, पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाएगी सपा, हम संविधान के प्रति श्रद्धा बनाए रखने के पक्षधर- अखिलेश, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, प्रजातंत्र के सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्ध।
लखनऊ- बंथरा इलाके में सड़क हादसे का मामला, आरोपी कार चालक विशाल सिंह गिरफ्तार, बिना नंबर प्लेट की कार से दूसरी कार में टक्कर मारी, घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, विशाल के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद।
लखनऊ- राजधानी में आम महोत्सव की शुरुआत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन, अलग-अलग किस्म के आमों की प्रदर्शनी लगी, अलग-अलग राज्यों के आम व्यापारी भी आए, आज से 7 जुलाई तक लखनऊ में आम महोत्सव।
लखनऊ- DM ने राजस्व कर्मियों के साथ बैठक की, कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यो की समीक्षा, चकबंदी से सम्बंधित वादों में मिली शिकायतें, CO चकबंदी व SOC चकबंदी को जारी किया मेमो, लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के दिए निर्देश।_
लखनऊ- पार्षद जगलाल यादव के पेट्रोल पंप पर कार्रवाई, पेट्रोल पंप पर नगर निगम का चला बुलडोजर, नाले की जमीन पर मार्केट,पेट्रोल पंप बना था, मड़ियांव थाने के फैजुल्लागंज 2 का मामला, पीएसी,पुलिस बल के साथ राजस्व टीम मौजूद।
लखनऊ- पिता की हत्या कर शव को जलाने का मामला, आरोपी बेटे कौशल को पुलिस ने अरेस्ट किया, कौशल ने पिता रामखेलावन की हत्या की थी, दुबग्गा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी की।
लखनऊ- ठाकुरगंज के बैंक ऑफ बड़ौदा में पकड़ा गया चोर, पेंशन लेने आई बुजुर्ग महिला से कर रहा था धोखाधड़ी, महिला से पेंशन के रुपए लेकर भाग रहा शातिर, बैंक मैनेजर ने युवक को पुलिस के सुपुर्द किया।
लखनऊ- मोहनलालगंज के सोहांवा में फायरिंग की घटना, युवक को झगड़े के बाद मारी गई गोली, 2 सगे भाइयों ने घर में घुसकर गोली मारी, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती।
लखनऊ- 1.45 क्विंटल गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद हुआ, वाराणसी के रोहनिया से STF ने गिरफ्तार किया।
लखनऊ- बकरीद की तैयारियों को लेकर अफसरों की मीटिंग, पुलिस,प्रशासन और नगर निगम अफसरों की बैठक, शाम 7.30 बजे इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में मीटिंग।
लखनऊ- UPSI भर्ती को लेकर चारबाग में प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने चारबाग में सड़क जाम किया, ईको गार्डन से विधानसभा जा रहे थे अभ्यर्थी, नत्था तिराहे पर नाका पुलिस ने रोक लिया।
मेरठ- अवैध कब्जा हटाने गई टीम का हुआ विरोध, नगर निगम की टीम का हुआ जमकर विरोध, महिलाएं हंगामा कर बुलडोजर के आगे लेटी, महिलाएं बुलडोज़र पर चढ़ने का प्रयास भी की, पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा, बुलडोजर ने अवैध कब्जे के दीवार को तोड़ा, थाना भावनपुर के अब्दुल्लापुर का मामला।
हापुड़- भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजलीघर पर किया हंगामा, ट्यूबवेल पर बिजली मीटर लगाने से किसान नाराज, बिजली मीटर को किसानों ने बिजलीघर में किया जमा, किसानों ने बिजली घर पहुंचकर जेई को बंधक बनाया, थाना हापुड़ देहात के लालपुर बिजली घर का मामला।
कानपुर- महिला दारोगा ने दुकानदार से की गुंडई, महिला दरोगा की गुंडई सीसीटीवी में कैद, दुकानदार से मोबाइल छीनकर जेब में रखा, दुकानदार ने लगाया मोबाइल लूटने का आरोप, नजीराबाद थाने में तैनात दारोगा निशा यादव, दुकानदार ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत।
मुजफ्फरनगर- बडकली मोड़ सामूहिक हत्याकांड में सुनवाई, 16 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 11 वर्ष पहले एक्सीडेंट में हुई थी 8 की हत्या, सभी दोषियों पर 60-60 हजार का लगाया जुर्माना, परिवार के 3 बच्चों सहित 8 की हुई थी मौत, पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने सुनाई आरोपियों को सजा।
कानपुर- कानपुर विकास प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बिल्डिंग पर बने अवैध तल को मशीन से तोड़ा, बिना परमीशन बनाया गया था अतिरिक्त तल, केडीए कर्मचारियों ने अतिरिक्त तल को तोड़ा, ओएसडी अवनीश कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, नवाबगंज थाना के विष्णुपुरी इलाके का मामला।
कौशाम्बी- कौशांबी RTO दफ्तर में जमकर भ्रष्टाचार, कौशांबी में मुर्दे से करवा दी बाइक ट्रांसफर, RTO बाबू सुरेश कुमार का बड़ा फर्जीवाड़ा, 15 जून को युवक की मौत,23 जून को बाइक ट्रांसफर, किसी दूसरे को खड़ाकर बाबू ने फोटो खींचा,बाबू सुरेश ने मृत युवक की फाइल सत्यापित की।