अंकिता गुप्ता ने बाँदा का नाम किया रोशन जूनियर मिस इंडिया क्वीन का खिताब जीतकर

बाँदा,मिस इंडिया क्वीन ऑफ द ईयर 2022 का फर्स्ट प्राइज अंकिता गुप्ता को दिया गया।बाँदा में एसके एकेडमी आर्ट सोसाइटी द्वारा झांसी में जूनियर मिस्टर एंड मिस इंडिया किंग एंड क्वीन ऑफ द ईयर 2022 शो आयोजित किया गया।

जिसमें देश के कोने-कोने से आए कलाकारों ने ऑडिशन दिए।ग्रैंड फिनाले के दौरान बाँदा की बेटी और विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा अंकिता गुप्ता ने डांस की सराहनीय प्रस्तुति दी।जिससे लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।

कार्यक्रम के अंत में निर्णायकों ने मिस इंडिया क्वीन ऑफ द ईयर 2022 का फर्स्ट प्राइज अंकिता गुप्ता को दिया।उसे ताज पहना कर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।अंकिता को सम्मान फिल्म स्टार अमन वर्मा ने दिया।ग्रांड फिनाले पंडित दीनदयाल सभागार में हुआ।इसमें हिंदुस्तान से काफी कलाकारों ने ऑडिशन दिए।

एक्टर अमन वर्मा ने अंकिता को पहनाया ताज

दूसरे स्थान पर मिस प्रिया वर्मा रहीं।तीसरे स्थान मिस अनमोल को मिला।इसके अलावा कुछ विनर को टाइटल भी दिए गए।अंकिता गुप्ता स्कूल की डांस टीचर खुशबू रिछारिया से ट्रेनिंग ले रही हैं।खुशबू रिछारिया का कहना है कि अंकिता एक बहुत ही हार्ड वर्किंग स्टूडेंट है।

जो रोज स्कूल आकर अपना वर्क कंप्लीट करती है। वह कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटती है।पढ़ाई सब स्टूडेंट करते हैं।सब पढ़ते हैं,लेकिन टैलेंट सबके पास नहीं होता है,जो अंकिता के पास है।अंकिता ने इस कंप्टीशन के लिए केवल 4 दिन में ही डांस रिहर्सल कंप्लीट कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form