मथुरा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की मीटिंग

जिलाधिकारी पुलकित खरे और जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की हुई बैठक।

मथुरा,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक में व्यक्तिगत शौचालय बनाए जाने हेतु प्रधान और सचिव से सत्यापित सूची प्राप्त कर भुगतान का एजेंडा जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि व्यक्तिगत शौचालय के रिट्रोफिटिंग का सर्वे पंचायत सहायकों द्वारा पोर्टल पर कराया जा रहा है,जिसको बाद में सत्यापित किया जाएगा।

मीटिंग में प्रत्येक विकासखंड में प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन केंद्र बनाए जाने हेतु मानक प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई एवं बाजार वाली ग्राम पंचायतों को प्रमुखता दी जाएगी।

ओडीएफ प्लस के अंतर्गत चयनित 73 ग्राम पंचायतों में तेजी से आरआरसी केंद्र निर्माण,ई-कचरा गाड़ी क्रय,समुदायिक कंपोस्ट पिट निर्माण एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु नाली निर्माण,तालाबों के सौंदर्यीकरण एवं अन्य कार्य योजना के कार्यों को एक माह में पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया गया।एक माह पश्चात यदि कहीं पर कार्य शेष रहता है,तो सचिव एवं ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

जनपद में एक बायोगैस प्लांट उधर ग्राम पंचायत,विकासखंड मांट में संचालित है, जिसकी दूसरी यूनिट के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है,जिलाधिकारी ने कहा कि आबादी के समीप गौशाला में स्थापित कर प्लांट से उत्पादित बिजली का ग्रामवासियों को लाभ दिया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा,ने ओ डी एफ प्लस के प्रथम चरण में चयनित 68 ग्राम पंचायतों को आदर्श गाँव बनाने हेतु प्रधानाध्यापकों से रैली निकालने और जन जागरूकता लाने हेतु निर्देशित किया एवं युवक मंगल दल को भी आदर्श गाँव बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।

एसएल-डब्ल्यू वाली ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्यों की जाँच हेतु नामित नोडल अधिकारी को तीन दिवस में जाँच रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय में देने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया, ग्राम पंचायत बाजार वाली,ग्राम पंचायत दुकानों से स्वच्छता कर प्राप्त करें एवं ग्राम पंचायत की आय में वृद्धि करते हुए बाजार हेतु अन्य सुविधाओं की व्यवस्था कराएं। 

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार सिंह,मुख्य कोषाधिकारी संतोष कुशवाहा,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा,समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह,ए ई जलनिगम राजीव चौधरी,जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सुचारी,जिला पंचायत सदस्य मंजू चौधरी,ग्राम पंचायत प्रधान दाऊजी गौड़, लेखाकार राजेंद्र सिंह,डीसी पवन,शेखरकांत बैठक में उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form